Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 2122 2122 2122 आदते अपनी भुलाने क्यूँ

White 2122  2122  2122
आदते  अपनी  भुलाने   क्यूँ  लगे  हो
जख्म  पे  मरहम  लगाने  क्यूँ लगे हो

दर्द   देना    तो   तेरी  आदत  है यारा
दर्द   पे   आँसू   बहाने   क्यूँ  लगे  हो

खास  थे  तेरी  निगाहों  में  कभी  हम
आज  नजरो  से  गिराने  क्यूँ  लगे हो

चाँद  उतरा   ही   नहीं  है  मेरे  अंगना
मुख  आँचल  में  छुपाने  क्यूँ  लगे  हो

तारे  टूटा  करते  है  हर दिन  यहाँ पर
नींदे  अपनी   यूँ  उडाने  क्यूँ  लगे  हो

वक़्त  गर  तुम्हे  मिले तो ये  बता देना 
ख्वाब  में  आकर  सताने  क्यूँ लगे हो

अँधेरे  तो  जुगनू   से  डरते  यहाँ  पर
तुम  दिल  अपना  जलाने क्यूँ लगे हो
 (लक्षमण दावानी जबलपुर✍️)
12/10/2016

©laxman dawani
  #love_shayari #Love #Life #romance #Poetry #poem #Poet #gazal #experience #Knowledge

#love_shayari Love Life #romance Poetry #poem #Poet #gazal #experience Knowledge #Motivational

189 Views