Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash 2122 2122 2122 अब रही ना मेरे दिल

Unsplash 2122    2122    2122
अब रही ना  मेरे दिल में  कोई नफरत
हो  गयी  है  इस कदर  तुमसे मुहब्बत

मुश्किलो से  कह दे उलझा ना करे वो
अब बरसती मुझपे है खुदा कि रहमत

आ  गया हुनर  हमें भी  जीने का अब
जान से  ज्यादा  हमें  प्यारी है इज्जत

भूल  जाऊँ  मशवरा  ना  दे  मुझे अब
हो  न पायेगी  कभी भी तुमसे नफरत

इन  लबो का  रस लबो  से में  चुरा लूँ
मेरे दिल की बस यही बाकी है हसरत

अपने ज़ुल्फो में हमें अब कैद कर लो
अब  बनी है  ज़िन्दगी मेरी  ये आफत
        ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
14/1/2017

©laxman dawani
  #lovelife #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#lovelife Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge #Motivational

126 Views