Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravkamlamanip8489
  • 22Stories
  • 57Followers
  • 185Love
    210Views

Gaurav Kamlamani Prajapat

  • Popular
  • Latest
  • Video
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

चट्टान-सी कठोर पगडंडियों पर चला हूं
घर में बहुत कम बाहर ज्यादा पला हूं
और संघर्षी-भट्टी की तपन हमसे ना पूछो
मैं सूरज की आंखों मे रहकर जला हूं

©Gaurav Kamlamani Prajapat
  #Ambitions #Struggle #patience #Fight
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

ब्रम्हाण्ड का ज्ञान लिए, जब खुद ही बेरोजगार हो 
तब एक दस-हजारी को भी महान कहना पड़ता है

मुल्क  के  हालात  कुछ  यूँ  है  कि
नेता गाली दे, तो भी बयान कहना पड़ता है

सच है कि जब ऊपरवाला मेहरबान हो तो
गधे को भी पहलवान कहना पड़ता है

सफेदपोश में जब जिंदादिली न दिखाई दे 
तो फिर संसद को भी शमशान कहना पड़ता है

                              - गौरव कमलामणी #unemployment #Hindi #urdu #Poetry #poem #shaayri #gazal
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

मैं तुम्हारी गली से गुजरना चाहता हूँ,
तुम अपनी छत पर आओगी क्या

सबकी नजरों से बचाकर,
मुझसे नजरें मिलाओगी क्या

आईना टूटा है  - जमाना झूठा है
दोनों हकीकत बयां नहीं करते हैं 

और मैं खुद को देखना चाहता हूँ,
तुम अपने पास बुलाओगी क्या

अब मैं भी मुस्कुराना चाहता हूँ 
तुम गले से लगाओगी क्या

         - गौरव कमलामणी #hindipoetry #hindi #gazal #nazm #kavita #missing #love #desire #smiles
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

बारिश के मौसम में 
भीगने से बचने के लिए 
किसी मुड़े हुए पेड़ की ओट में 
अब भी खड़ी रहती हो क्या ??

भीगे बदन घर जाने पर 
कहाँ थे, कैसे भीगे ?
इन प्रश्नों के पूछे जाने से 
अब भी डरती हो क्या ??

बारिश के साथ-साथ 
जब तेज हवाएँ चलती है तब 
बादल और बिजली के शोर से डरकर 
अब किसी को बाँहों में भरती हो क्या ??

               - गौरव कमलामणी #rain #love #hindipoetry #hindi #gazal #nazm #huge
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

कर्ण ने जीवन में जितना संघर्ष सहा है 
कृष्ण ने भी गीता में उतना न कहा है

राधेय ने हंस-हंस कर जितना जहर पिया है 
उसका अंश-मात्र भी न अर्जुन का रक्त बहा है

- गौरव कमलामणी दिनकर जी की रश्मिरथी पढ़ते हुए ऐसा लिख पाना  स्वाभाविक है

#hindipoetry #hindi #hindikavita #Krishna #mahabharat

दिनकर जी की रश्मिरथी पढ़ते हुए ऐसा लिख पाना स्वाभाविक है #hindipoetry #Hindi #hindikavita #Krishna #Mahabharat #कविता

57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

जिसके परिवार का बोझ जितना भारी है
उसके माथे पर उतनी बड़ी तगारी है 

जिनकी पुश्तों ने ताउम्र पसीना बहाया
उन्हीं के घर आज तलक बेरोजगारी है 

हमने कपास उगाया अपने ज़मीर की काली मिट्टी पर
मगर कालीन पर चलने में अब भी बड़ी दुशवारी है 

कपास उगा कर पेट तो भर जाता है  मगर 
ओढ़ने बिछाने के बिस्तर से जंग जारी है

जिंदगी रमजान के रोज़े-सी कट रही है 
न जाने अब और कितनी दूर इफ़्तारी है

तुमने तुम्हारा पैसा दिया, हमने हमारा पेशा दिया 
पैसा हाथ का मेल है, पेशा हाथ की  कलाकारी हैं 

हक जताने को तो हम भी कह सकते हैं 
कि ये इमारतें,  ये सड़कें सब हमारी हैं

मगर हमें हमारे जीवन का  दर्शन  सिखाता है कि
खुद के लिए जीना गद्दारी, औरों के लिए जीना खुद्दारी हैं 
                     
                           -गौरव कमलामणी #labour #rights #hindipoetry #hindi #gazal
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

जिंदगी रमजान के रोज़े-सी कट रही है 
न जाने अब और कितनी दूर इफ़्तारी है

तुमने तुम्हारा पैसा दिया, हमने हमारा पेशा दिया 
पैसा हाथ का मेल है, पेशा हाथ की  कलाकारी हैं 

हक जताने को तो हम भी कह सकते हैं 
कि ये इमारतें,  ये सड़कें सब हमारी हैं

मगर हमें हमारे जीवन का  दर्शन  सिखाता है कि
खुद के लिए जीना गद्दारी, औरों के लिए जीना खुद्दारी है

                                            -गौरव कमलामणी #hindipoetry #hindi #gazal #life #politics #constitution #kavita #politics
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

जय श्री राम
#ram #hanuman #hindipoetry #hindi #kavita

जय श्री राम #Ram #Hanuman #hindipoetry #Hindi #kavita #nojotovideo

57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

lines by Gaurav kamlamani 
#hindipoetry #love
57bd10717214f71a72f6220ab105c179

Gaurav Kamlamani Prajapat

बेशक हमें मुहब्बत करने का सलीका नहीं आता 
मगर जब भी देखूँ चेहरा तेरा, तो रंग फीका नहीं आता 
ये  हुनर  शायरी  का, दर्द से आया है दोस्तों 
इसे किसी कलाबाजी की तरह सीखा नहीं जाता

   - गौरव कमलामणी #gif #love #poetry #shaayri #kavita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile