Nojoto: Largest Storytelling Platform
vivek8029184361369
  • 48Stories
  • 13Followers
  • 669Love
    5.3KViews

Vivek

  • Popular
  • Latest
  • Video
960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

फासले सारे तोड़े जायेंगे आज 
वर्षों से रूठे हुए भी मनाए जायेंगे!

 चॉकलेट खिलाएंगे हाथों से अपने
 और आप भी मुस्कुराए जायेंगे !!

©Vivek #Happychocolateday #💫
960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

डाली से टूट कर आज वो
 हजारों दिलों को जोड़ेगा 
 मिट जायेगा गिर कर 
किसी गली कूचे में
पर न जानें कितनों की नई
 सुबह नई कहानी लिखेगा !!

©Vivek #HappyRoseDay #
960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

तजुर्बे कहते हैं,,

मोहब्बत हो परिवार हो
 या जान से प्यारी यारी  सब पे
 जान लुटाने की ताकत रखना
पर भरोसा और उम्मीद खुद से
 ज्यादा हो जाए किसी और पे
 तो दूर जाने की ताकत रखना !!

©Vivek
  #तजुर्बे हैं जिदंगी के #जिदंगी बना देंगें #

#तजुर्बे हैं जिदंगी के #जिदंगी बना देंगें # #ज़िन्दगी

960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

76th Mahatma Gandhi Punyatithi दुनियां को नमन सिखाने वाले महापुरुष को
 हाथ जोड़ कर नमन,, 

सूट बूट वाली महान दुनियां को
एक गमछा धोती वाले ने
घुटनों पे ला दिया
हिंसा करने वाली दुनियां में
 अहिंसा का पालन कर
अहिंसा को जीवंत कर दिया
त्याग अहिंसा का मार्ग सिखाकर
भारत को विश्वगुरु बना दिया
उस महात्मा को शत शत नमन
जिसने हमको महात्मा बना दिया !!

©Vivek
  #76thMahatmaGandhiPunyatithi
960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

पर साथ नहीं है वो, होती तो...

उसके कदमों में जहां की सारी दौलत 
सारी खवाइशें रख देता
 कहती वो तो खुदको मिटा देता 
पर पसन्द आई उसे गैरों की चौखट
 जाके गिरी गैरो के बाहों में
 और मिट गई बन ख्वाइश किसी गैर की ,
करता भी क्या मैं 
जाने दिया उसे गैरों की राहों/बाहों में
 बनने दिया उसे गैरों की ख्वाइश
 क्या करू वादा जो किया था 
खुद को मिटा के उसकी ख्वाइश पूरी करने की....
जानना नहीं चाहोगे 
उस लड़के का क्या हुआ... होगा क्या
 मिट गया अधूरा ख्वाब हो गया.... 
उसके जिन्दगी से प्रेम का एक अध्याय खतम हो गया....

©Vivek
  #कहने को #बहुत कुछ है #पर पास वो नही है

#कहने को #बहुत कुछ है #पर पास वो नही है #ज़िन्दगी

960c1fa3c6fa762be989ff124319e429

Vivek

तलब जिंदगी की,,

ये जिंदगी हमें न जानें कितने 
सपनों , चेहरों, रास्तों से मिलाती है
पर एक दिन वो भी मोड़ ला खड़ा करती है
जहां से न किसी सपनों की
न किसी चेहरों की तलब रह जाती है
रह जाती है तलब तो बस सफ़र की 
जिसे अंतिम क्षण तक जीने की हसरत रहती है 
पर अफ़सोस वो हसरत भी अधूरी रह जाती है !!

©Vivek
  #अधूरी ज़िंदगी #अधूरा सफ़र #अधूरी dasta

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile