Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इज़हार पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इज़हार पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इज़हार पर कविता.

    LatestPopularVideo

Yogenddra Nath Yogi

#alonesoul# "एक इज़हार"(कविता)

read more
एक इज़हार ने,जिंदगी की दिशा बदल दी। 
तलब मन की, हमने जाहिर क्या किये,
नई चिंगारी को हमने हवा दी।। 
एक ही रास्ते में, सिमट कर रह गई जिंदगी, 
हमने खुद अपने हाथों से, 
अपने ख्वाबों को आग दी। 
हर ख्वाहिश,हमारी जिंदगी सवारने वाली थी, 
कहीं दूर बंजर जमीन पर, 
हमने खुद दफना दी।। 
बस एक रास्ता चुना,
ढेरों ख्वाब ,ढेरों अरमान बुना, 
हमने खुद, खुद को एक मंजिल दिखा दी। 
सैंकड़ों पड़े थे पत्थर, 
कांटो की दीवार थी,
कैसा रास्ता चुना हमने, जिस पर जिंदगी वार दी।।
वाह क्या थे फैसले,कुछ लम्हे चले जब साथ, 
अपने फैसले पर, 
हमने खुद उंगली उठा दी। 
पछतावा हाथ में रखा था, 
मंजिल तक तो पहुंचे नहीं, 
वापसी की उम्मीद, हमने खुद गिरा दी।। 
अब तन्हा हम, तन्हाई का साथ है, 
लौट कर कैसे आएं, 
वो गुजरा वक्त वापस कैसे लाएं, 
जो अनमोल घड़ी गुजरी जीवन की, 
उसको कैसे पाएं, 
बस कुछ सवाल साथ खड़े हैं, 
जो दुनिया हमारी अपनी, 
हमने खुद जला दी। 
धीरे-धीरे खुद को,
सजाने की कोशिश जारी की, 
टूटी उम्मीद, आत्मविश्वास की कड़ियां, 
फिर हमने, थोड़ी-थोड़ी जोड़ दी।। 
एक इज़हार ने, 
जिंदगी की दिशा बदल दी......

©Yogendra Nath
  #alonesoul# "एक इज़हार"(कविता)

Yogenddra Nath Yogi

#poetryunplugged#एक इज़हार( कविता)

read more

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more

Sansriti Kapoor

Sharad Mieshra58✍️

जो इंसान आपके प्यार और स्नेह की क़दर नहीं करता। उससे दूरी बना लेना ही बेहतर होता है। 
क्युकी दूरियां बेहतर है। नज़दीकियों से दूर जाने का एहसास और अधिक खलता है।



शरद मिश्रा..✒️🕊️ #विचार#भावना#कविता#कहानी#शायरी#संगीत#कला#दूरियां#नजदीकियां#इज़हार

Kalpana Srivastava

मर्द अपने प्यार का इज़हार
अपनी जुबान से करता है
और
 औरत उसके प्यार का जवाब
अपनी नज़रें झुका कर देती है..

©kalpana srivastava #इज़हार

Savita Suman

Ujjawal Kumar

ग़र हैं करीब 
तो करीबी का इज़हार कीजिए,

जिंदगी उतनी भी लंबी होती कहाँ है, 
मन की मन में रख, 

ख्वाहिशें यूं नहीं बेज़ार कीजिए।। #इज़हार

Abhishek pathak

इज़हार बाबू  मै तुमसे बहुत  प्यार करता 
तुम मेरी हो चलो कहीं भाग चलते हैं
इन सबसे दूर ,,,,,
बाबू मै अपनी मोहब्बत इज़हार करता हूं। #इज़हार

Shivam Singh

इज़हार..

read more
क्या तुम मेरे रात जागने.
की वज़ह बनोगी.. इज़हार..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile