Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अफसाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अफसाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसाना.

    PopularLatestVideo

भगसिंह मरूधरियाई

अफसाने मुहब्बत के लाखो सुने है
पर तेरा मेरा कुछ अलग ही होगा।
दिल के दोरों से बहुत मरे है
हिचकियों मे मरने वाला तू पहला होगा।

तू नसीब नही, खुदा ने कहा है 
ये भी तो नही किसी गैर का होगा
मैं तङपूंगा हर पल तुझको 
पर सोयेगा चैन से तू, ये भी नी होगा। #अफसाना_मुहब्बत_का

Ansh Sehgal

mute video

एस पी "हुड्डन"

अफ़साना बेबस तन्हा छोड़ जाना इश्क़ का
मुझे याद है अ़फसाना इश्क़ का
करते थे जब इश्क़ की इबादत
था वो भी एक ज़माना इश्क़ का
दुख सुख के वो राग अलबेले
सुरमय मधुर गाना इश्क़ का
मरते दम तक साथ का वादा
मगर साथ न निभाना इश्क़ का
समझ गया है बेचारा सा दिल
नहीं रहा अब ठिकाना इश्क़ का
मालूम होता तो बिछड़ते ही मरते
होगा महियत पर आना इश्क़ का।
✍️"हुड्डन"🙏 #अफसाना_ए_इश्क़

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

क्या भरोसा है इस ज़िन्दगी का
"साथ"  देती नहीं ये किसी का

सांस रूक जाएगी चलते - चलते
शमां बूझ जाएगी जलते - जलते 

'दम' निकल जाएगा रौशनी का 
क्या भरोसा है इस ज़िन्दगी का

हम रहे ना रहे 'मुहब्बत' रहेगी
दास्तां अपनी दुनिया से कहेगी

©अनुषी का पिटारा.. #अफसाना_ज़िदगी_का #अनुषी_का_पिटारा

Afsana Ek Shayar Ka

जाया करते है
किस कदर लोग बातों को जाया करते हैं
मुझे शक है वह बात छुपाया करते हैं
कितनी बातें हैं दुनिया में छुपाने की
पता नहीं लोग मेरा वक्त क्यों जाया करते हैं

एक तकरार है मेरी इस खुदगर्ज जमाने से
यह बार-बार मुझको क्यों आजमाया करते हैं
करीब से जान कर भी अंजान बन रहे वो
सुना है वह मुझको मिलने पे पछतावा करते हैं

जंगल में आजकल कोई चिड़िया गाना नहीं गाती 
सुना है पंछी उसके घर आया जाया करते हैं
छतो पर आजकल महफिल सजती है उसके
पता करो कौन पंछी है जो घर पर मंडराया करते हैं
📘 विशाल गायकवाड #जाया 
#वक़्त 
#अफसाना_एक_शायर_का
#Time

Afsana Ek Shayar Ka

*तडजोड*

कधी करणार नाही
मी हरणार नाही
जीवनाच्या वाटेवर
तडजोड करणार नाही

सगळ्या सोप्या गोष्टी
सगळ्या खोट्या गोष्टी
हे असच सांगितलं जात
मी यात पुन्हा फसणार नाही

खूप किंमत असते शब्दांना
शब्द मोजून बोलल्या जातात
पैशालाच किंमत असते रे
हे मी विसरणार नाही

कधी करणार नाही
मी हरणार नाही...

*कवी :- विशाल गायकवाड*

©Afsana Ek Shayar Ka #तडजोड #मराठीकविता 
#मराठी 
#अफसाना_एक_शायर_का 

#Hopeless

Pushpa Rai...

mute video

Nasamajh

कुछ तो हक़ीक़त होता होगा... 
आरज़ू ए जिंदगी में
वर्ना , इस दुनियांँ में अफ़साने तो बहुत है ।। #आरजू_ए_जिंदगी #अफसाना_ए_इश्क़ #यें_दुनियाँ  #हिंदीशायरियां #हिंदी #हिंदीqoutes

Sachin Ratnaparkhe

रात में शहर की गलियां सदा सुनसान रहती है,
मेरे अफसाना-ए-तन्हाई से अनजान रहती है,
में करू तो किसके साथ अपने दर्द को साझा,
इंतजार-ए-सहर में सदा मेरी जान रहती है। #अफसाना_ए_तन्हाई
#इंतजार_ए_सहर 
#शहर_की_गलियाँ 
#सुनसान 
#अनजान 
#साझा

Afsana Ek Shayar Ka

इंतजाम ऐसा कुछ होने को चला

गुमराह करके वह रोने को चला

बड़ी चालाकी से काम को अंजाम दिया

फिर घर आकर वो सोने को चला

पूछा किसीने तो हैरत में आ गया

बैगरत इंसान वो अंजान होने को चला

काफी पूछताछ हुई सुराग इकठ्ठा हुए

भोली शक्ल करके वो बेहूदा होने को चला

अब किससे पूछे सब तो अपराधी बने पड़े

जो मर गया वो शमशान होने को चला

तुम्हारी बात क्या करे सभी तो दोषी है

मुछो को ताव देकर वो अपनी अकड़ मै चला

यहां तो ऐसा ही है सब उनका राज है

दलील वही करता और वकालत करने वो चला

अब हम जिये या मारके गिराए उन्हे

अपना तो सारा जीवन इसी हाल मै हो चला

✍️विशाल गायकवाड

©Afsana Ek Shayar Ka #इंतज़ाम 
#गुमराह 
#बेगुनाह 
#गवाह 
#सवाल 
#अफसाना_एक_शायर_का 

#RaysOfHope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile