Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वैराग्य मंत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वैराग्य मंत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वैराग्य मंत्र.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

वैराग्य........

read more
कोल्हू  का  बैल 
अपनी नियति पर  कुपित  नहीं   बल्कि  आभारी हैँ 
क्योंकि   वो  गांधारी  की  तरह  बंद  आँखों  से 
वृताकार  कोल्हू क़े  क्षेत्रफल  मे 
भीतरी  आँख से  उसे  देख  चुका हैँ   जो  उसे  चलाये  जा रहा हैँ 
कदाचित  शून्यता  क़े इस   विस्तीर्ण पथ पर  उसे 
वैराग्य  की   अनुभूति   हो रही  हैँ 
जो उसके लिए  उस  पार  का  मार्ग  प्रशस्त  कर रही हैँ वैराग्य........

AMIT

कैसी ये तेरी माया है..
            कैसे ये तेरे बंधन है..!
जब तक ये सांसे चलती है..
            बंदा करता केवल धन-धन है..!
जिसने कर ली दुनिया मुट्ठी में..
             तेरे द्वार पे वो भी निर्धन है..!
जिस पर इतराते फिरते हैं..
              मिट्टी का केवल यह तन है..!
सब तेरी कराई करते हैं..
              अपने बस में किस का मन है..!
क्या पाप-पुण्य..क्या सत्य कर्म..
               तू सबको दिखाता दर्पण है..!!
-------अमित #वैराग्य

Manmohan Dheer

वैराग्य

read more
वैराग्य मनःस्थिति है 
संशयों पर विजय है
दर्शन गूढ़ समझना ही
पीड़ाओं पर जय है
. वैराग्य

मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)

mute video

RAVINANDAN Tiwari

mute video

silent pen

वैराग्य #WoTil

read more
mute video

Vinod Yadav Gogar डब्बू

श्मशानी वैराग्य #nojotophoto

read more
 श्मशानी वैराग्य

Richa Dhar

वैराग्य #sunkissed #शायरी

read more
मेरा मौन तुम्हें अब क्यों परेशान कर देता है
ये उपहार तुमने ही तो दिया है।
अब  लाख गले लगा लो तो भी कुछ नहीं होगा
मैंने अब वैराग्य धारण कर लिया है।

©Richa Dhar वैराग्य
#sunkissed

Richa Dhar

#Woman वैराग्य #कविता

read more
मत करो मेरी प्रतीक्षा, 
मेरे अंदर नहीं बची अब कोई भी इक्षा 
मैं नहीं मिलूंगी किसी से अब 
देख लिया मैंने सब 
मत निकल पड़ना तुम दिवाकर में ही,
मत ढूंढना मुझे प्रभाकर में भी।
मैं नहीं मिलूंगी तुम्हें प्रातः,संध्या या रात्रि काल में,
नहीं फसुंगी अब किसी जाल में। 
अब ये तिमिर ही मुझे अच्छा लगने लगा, 
ये मुझे मेरी परछाई से भी दूर रखने लगा
समझ लिया मैंने अब सांसारिकता का ज्ञान, 
नहीं बचा मुझमें अब कोई भी अभिमान
वैमनस्य का भाव सब खत्म हुआ, 
अब वैराग्य का जन्म हुआ 
मैंने सांसारिकता से मुख मोड़ लिया है
मैंने अब वैराग्य धारण कर लिया है।

©Richa Dhar #Woman वैराग्य

Richa Dhar

#feelings वैराग्य #कविता

read more
बंधनों से मुक्त कर दो मुझे
मैं उन्मुक्त हूँ चली जाऊंगी कहीं

तुम्हारा मोहपाश जकड़ लेता है मुझे
मेरा रास्ता और है मैं चली जाऊंगी वहीं

मत बुलाया करो कहीं भी कैसे भी मुझे
मेरा रास्ता वैराग्य है,रास्ता न भटक जाऊँ कहीं

छोड़ दो मुझे,मत रोका करो मुझे
मेरे जीवन का रास्ता कठिन है,तुम साथ निभा पाओगे नहीं

©Richa Dhar #feelings वैराग्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile