Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'जी चाहता है शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'जी चाहता है शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'जी चाहता है शायरी'.

    LatestPopularVideo

its_arif_raj

रोने को जी चाहता है शायरी shayri दर्द

read more

PRIYA SINHA

Kavita jayesh Panot

#जी चाहता है

read more
जी चाहता है 
जी चाहता है इत्र बन घुल जाऊ,
तेरी स्वासो संग दिल में उतर,
एक खुशबू का एहसास बन ,
महकती रहूँ याद बन तेरे साथ ,
हर एक क्षण में ।
समा जाऊ तेरी रूह में इस कदर की,
अंतिम स्वासो संग भी तेरे साथ 
हमसफर बन निकलू आखरी उड़ान में।
ख्वाहिश है ये मेरी खुद से और खुदा से,
जब तक कंठ में प्राण है,
तेरे संग बन इत्र खुशबू बन घुल जाऊं,
इस जन्म में ही नही तेरे संग,
सात जन्मों के बंधन निभाऊँ।

कविता जयेश पनोत #जी चाहता है

M.K Meet

जी चाहता है...

read more
💞💞💞💞
""तुझे सोचते रहना,फितरत सी बन गई है
हर घड़ी सोचकर,मुस्कुराने को जी
चाहता है !
तेरे इश्क में बिमार हू"मीत"
तेरी चाहत की दरिया में,डुब जाने को
जी चाहता है!!
!! जी चाहता है...

sanjeev 13959

जी चाहता है #शायरी #nojotophoto

read more
 जी चाहता है

Madhvi Haritas

जी चाहता है

read more
जी चाहता है कि ये दुनिया दारी भूल जाऊ, 
तुम कहो अपने मन की,
मै चुपचाप सुनती जाऊ,
कोई फोन ना आये उस वक्त,
 दरवाजे पर कोई दस्तक ना हो,
तुम खीचो एक डोर अपनी ओर, 
मै बंधकर उसमें खीची चली आऊ, 

माधुरी शर्मा जी चाहता है

arvind bhanwra

जी चाहता है।

read more
जी चाहता है,             आनन्द बन जाऊ,          सबको गल्त नाम से बुलाऊ।                     सारी दुनिया दोस्त बन जाए मेरी ।                मै बिना पन्ख ,सन्ग उनके सारा गगन घुम आऊ।                   arvind bhanwra जी चाहता है।

Shivani Sharma

जी चाहता है.....

read more

Durgesh Bahadur Prajapati

जी चाहता है...

read more
दुनियाँ मे सबकुछ मिल जाता है,
बस वही नही मिलता जिससे मोहब्बत होती है |

जी चाहता है - 

      जुबाँ पर जब प्यार प्यार लफ्ज का नाम आता है , 
तो उन्हे याद कर उन्ही मे ही डूब जाने को जी चाहता है |

दिल सोचता है कि काश वो आज हमारे पास होते, 
चाहे -अनचाहे वो कितने खास होते ?
पर आज उन साथ बिताये हुए पलों को याद कर,
 उन्ही मे ही खो जाने को जी चाहता है |

कितनी हसरत है आज भी उन्हे साँसो मे बसाने को , 
कहते हैं प्यार का जख्म बहुत गहरा होता है, 
पर आज उसी में ही गोता लगाने को जी चाहता है |

हम आज भी अपने आप को न्योछावर कर दें, 
बस एक बार वो अपने जुबाँ पर हमारा नाम ले आये,
बस इसी आस पर जी रहे है हम,
कब वो अपने होंठो पर हमारे नाम की कली खिला दें , 
कब वो हमे अपना बना अपनी आंखो से 
प्यार का इक जाम पिला दें,
आज भी उनकी याद मे आंखे बरसती हुई, 
उन्ही मे ही डूब जाने को जी चाहता है |

- दुर्गेश बहादुर प्रजापति जी चाहता है...

Kumar Deprive

जी चाहता है...

read more
उसकी सुर्ख गुलाबी लबों को,छूने का 
जी चाहता है!
सिर्फ एक बार उसे गले,लगाने  का 
जी चाहता है!
उसकी झील सी आंखों में,खोने का 
जी चाहता है!
उसके दिल की गहराइयों में,उतरने का 
जी चाहता है!
वह हमसे रूठ जाती तो,मनाने का 
जी चाहता है!
जब सो जाती तो सपनों में,आने का 
जी चाहता है!
सुबह देर तक ना जागती,उसे जगाने का 
जी चाहता है!
देख उसकी अंगड़ाई,चाय पिलाने का 
जी चाहता है!
जब चलती मटक कर,निहारने का 
जी चाहता है!
लट्टो को देती झटक,हाथ फिराने का 
जी चाहता है!
बोलती मधुर बोल उसके सुर में,सुर मिलाने का 
जी चाहता है!
हर वक्त उसके आनंददाई बाहों में,सो जाने का 
जी चाहता है!

 जी चाहता है...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile