Find the Latest Status about rishte nibhana quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rishte nibhana quotes.
Sh@kila Niy@z
बिना कुछ बताए, अचानक से हम चले गए होते अगर तब तो वजह बनती थी उसकी नाराज़गी की लेकिन हम ने तो बताया था कि कुछ उलझनों से दूर जा रहे हैं कुछ दिनों के लिए , तब उसने जाने से रोका भी तो नहीं। उस वक़्त तो बातें इस अंदाज़ में की थी कि जैसे मेरी सोच में अपनी भी रज़ामंदी शामिल कर दी । ख़ैर, वो भी किस हक़ से रोकता मुझे, हम ने तो इक-दूसरे को ऐसा कोई हक़ दिया ही नहीं । बस दोस्त कह दिया इक-दूसरे को लेकिन दिल से जुड़े कुछ रिश्ते सिर्फ़ दोस्ती से भी ऊॅंचा मक़ाम रखते हैं, इस बात को शायद हम ने समझा ही नहीं । दिल से जुड़े रिश्तों में नाराज़गी से बढ़ कर मोहब्बत होती है, इन रिश्तों में सच्चाई, वफ़ादारी और transparency की भी अहमियत होती है, इस बात को शायद हम ने जाना ही नहीं । ख़ैर, ये सारी बातें एक तरफ़ लेकिन फ़िर भी मेरे जाने की बात तो उसे पहले से पता थी, और इस बात पर ऐतराज़ कोई उसने भी तो जताया नहीं, फ़िर उसी बात पर नाराज़ होने का अब कोई जवाज़ भी तो बनता नहीं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
read moreSh@kila Niy@z
White बेशक, यहाॅं हर इंसान को हक़ है कि वो जिस से चाहे, जैसे चाहे रिश्ते निभाए लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि, किसी एक से रिश्ता निभाने की चाहत में किसी दूसरे को ग़लत-फहमियाॅं,सवाल और उलझनों के जाल में उलझा दिया जाए। कोई किसी की वजह से उलझा हुआ है अगर तो क्या ये उस इंसान का काम नहीं कि, उस उलझे हुए इंसान को सुलझा दिया जाए । और ये नहीं हो सकता उस इंसान से अगर तो बेहतर है कि उस उलझे हुए इंसान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए। "और अब वो भी छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर ताकि जिन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका मुझे, वो सारे जवाब ये हाथों से हर रोज फ़िसलता हुआ वक़्त शायद किसी वक़्त मुझे दे जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
read moreSh@kila Niy@z
दिल से जुड़े रिश्तों में भी चालाकियाॅं दिखाऍंगे अगर, तो दिल से जुड़े रिश्ते भी टूट जाऍंगे । दिल में रहने वालों को को ही हद से ज़्यादा आज़माऍंगे अगर, तो दिल में रहने वाले भी हाथों से छूट जाऍंगे । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #saath #nojotohindi #Quotes #11Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #saath #nojotohindi #Quotes #11Jan
read moreSh@kila Niy@z
White रूहानी से महसूस होने वाले रिश्तों को भी कभी-कभी ख़ुद से दूर करना पड़ता है, जब उन रिश्तों में सच कम और झूठ ज़्यादा शामिल होने लगता है। क्यूॅंकि रूहानी रिश्तों में झूठ का कोई वजूद होना ही नहीं चाहिए, ऐसा मुझे लगता है । और जहाॅं सिर्फ़ झूठ ही झूठ हो फ़िर वहाॅं रूहानियत का वजूद ही कहाॅं बचता है?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Ruhaniyat #nojotohindi #Quotes #8Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #Ruhaniyat #nojotohindi #Quotes #8Jan
read moreSh@kila Niy@z
White रिश्तों में .... ज़्यादा तर मुश्किलों का हल सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही मिल जाता है। बहुत सारी ग़लत-फ़हमियाॅं सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही ख़त्म हो जाती हैं। सामनेवाला इंसान कब क्या सोच रहा है, वो कब किस situation से गुज़र रहा है, ये बातें भी बात करते रहने से ही पता चलती हैं। रिश्तों में आनेवाले हर मस'अले का हल सिर्फ़ ख़ामोशी तो नहीं हो सकता । रिश्तों की ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए, जिस तरह इक-दूसरे को और इक-दूसरे की ग़लतियों को बर्दाश्त करना ज़रूरी होता है उसी तरह इक-दूसरे से बात कर लेना भी ज़रूरी होता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #honest_conversations #nojotohindi #Quotes #6Jan
Urvashi Kapoor
....................,......,.,......,,........,....,..,..,..,,,.,.,,,,..,,,.,.....,,... ©Urvashi Kapoor #rishte
Uzair
tbse thukraya h sbne mujhko...😔 jbse pkra h damn tmhara.🧕 hsti h ab duniya sari...🤨 jbse chhori h tune sath hamara..🫴 ©Uzair #SunSet sath nibhana
#SunSet sath nibhana
read moreSh@kila Niy@z
White रिश्तों में या फ़िर हम इंसानों के दरमियाॅं इख़्तिलाफ़ात इसलिए नहीं होते कि हम सोच अलग-अलग रखते हैं, बल्कि ज़्यादातर इख़्तिलाफ़ात इसलिए होते हैं क्यूॅंकि हम इक-दूसरे की सही सोच का भी एहतराम नहीं करते। किसी की सोच ही अगर ग़लत हो तो बात और है लेकिन सिर्फ़ किसी और इंसान की सोच हमारी सोच से मेल नहीं खाती बस इसलिए हम अक्सर उसकी सोच को रद कर देते हैं। इख़्तिलाफ़ात फ़िर इसी वजह से होते हैं कि हम उस इंसान को उसकी सोच के साथ क़ुबूल ही नहीं कर पाते। इंसान नेक और अच्छा है अगर तो उसकी सोच भी वैसी ही होती है, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि आप की और उसकी सोच हर बार एक जैसी ही हो, आप की सोच सही है तो हो सकता है कि उसकी सोच भी सही ही हो। हमें ये समझना चाहिए कि हर एक का किसी भी बात को देखने का नज़रिया अलग होता है और हर इंसान अपने नज़रिए के हिसाब से ही सोचता है। किसी बात को लेकर आप जो सोचते हैं उसी बात पर कोई और कुछ अलग भी तो सोच सकता है। इसलिए रिश्तों की ख़ूबसूरती बना कर रखनी है अगर तो ... " दूसरों को और उनकी सोच को समझने की कोशिश किया कीजिए। और दूसरे भी आप को समझ सके, ऐसा मौक़ा दूसरों को भी दिया कीजिए।" ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Soch #NAZARIYA #understanding #nojotohindi #Quotes #20Dec
Sh@kila Niy@z
White झूठ की बुनियाद पर बने रिश्ते कभी सुकून नहीं दे सकते क्यूॅंकि इंसान का झूठ ही इंसान को हमेशा बेचैन रखता है और जो इंसान ख़ुद ही बेचैन हो वो दूसरे को सुकून कैसे दे सकता है?? इसलिए अगर आप ने भी किसी रिश्ते में, किसी से झूठ बोला हो अगर तो सब कुछ ख़त्म हो जाने से पहले, वक़्त गुज़र जाने से पहले सच बोल दीजिए और फ़िर फ़ैसला उस इंसान पर छोड़ दीजिए। आप के झूठ बोलने की वजह उसे सही लगी अगर , उसने आप को और आप के क़िरदार को सही मायने में समझा होगा अगर, और सच जान कर भी वो आप से दिल से रिश्ता निभाना चाहता होगा अगर, तो वो इंसान आप के हर बुरे से बुरे और कड़वे सच को भी सब्र के साथ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन आप सच बोल कर तो देखिए। झूठ बोल कर तो आज़मा लिया है अब सच बोल कर भी आज़मा कर देखिए। ज़्यादा से ज़्यादा क्या हो जाएगा?? या तो बात ही ख़त्म हो जाएगी या फ़िर आप का रिश्ता और यक़ीन और ज़्यादा मज़बूत हो जाएगा। लेकिन रोज़ की बेचैनी और उलझनों से छुटकारा तो मिल ही जाएगा। एक बात हमेशा ज़ेहन में राखिए कि .... यक़ीन, इत्मीनान और सुकून हमेशा सच के ही साथ होता है और झूठ के साथ हमेशा बे-यक़ीनी, बेचैनी और बे-सुकूनी का ही साया होता है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #sukoon #yaqeen #Sach_Jhooth #nojotohindi #Quotes #15Dec
Sh@kila Niy@z
आप दिल से किसी की मदद करना चाहते हैं, किसी को emotionally support करना, किसी का हौसला बढ़ाना चाहते हैं या फ़िर नेक दिल से किसी की फ़िक्र करते हैं अगर तो बेशक कीजिए, यही तो इक अच्छा इंसान होने की निशानियाॅं हैं। लेकिन उस से पहले अपने लिए एक healthy boundry set कीजिए, अपनी priorities सेट कीजिए । अब आप सोचेंगे कि, किसी की help करने के लिए इन हदों की क्या ज़रूरत है?? लेकिन किसी की, किसी भी तरह की मदद करने के लिए भी ये हदें ज़रूरी होती हैं ताकि आप को ख़ुद को ये एहसास रहे कि किस की,किस हद तक मदद करनी चाहिए और किस हद पर जा कर रुक जाना चाहिए। किसी को हौसला देने के लिए, emotional support देने के लिए या फ़िर किसी और तरह की मदद करने के लिए भी अगर आप सही-गलत, अच्छाई-बुराई का फ़र्क़ ही भूल जायेंगे, और नैतिकता की हदों को तोड़ कर अगर आप लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे, तो बेशक आप ग़लत ही करेंगे, ख़ुद के साथ भी और शायद उस सामनेवाले इंसान के साथ भी, जिस की आप मदद कर रहे हैं। फ़िर भले ही आप की नीयत और इरादे कितने ही नेक क्यूॅं न हो , क्यूंकि आप की नेक नियत,आप के नेक इरादें सिर्फ़ आप के सिवा किसी और को नज़र ही नहीं आते, उस इंसान को भी नहीं जिसकी आप help कर रहे हैं। उस इंसान को अगर कुछ नज़र और समझ आता है तो सिर्फ़ आप का उसके साथ किया जा रहा बरताव, रवैया, और आप की बातें, और यही सब काफ़ी होता है किसी के दिल में ग़लत-फ़हमियाॅं पैदा करने के लिए। और उन ग़लत-फ़हमियों का अंजाम अच्छा-बुरा, कुछ भी हो सकता है। फ़िर वो इंसान आप से और ज़्यादा उम्मीदें लगाने लगता है फ़िर जब आप उसकी ग़लत-फहमियाॅं दूर कर देते हैं उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर पाते फ़िर वही इंसान आप को ग़लत या फ़िर बुरा भी साबित कर देता हैं। इसलिए अपने सही दायरों में रह कर दूसरों की मदद कीजिए और खुद को हमेशा ये एहसास दिलाते रहिए कि , किस हद तक किस की मदद करनी चाहिए और कहा पर जा कर रुक जाना चाहिए। आप लोगों के बरताव को control नहीं कर सकते लेकिन आप को, ख़ुद को और ख़ुद के जज़्बात को control करना आना ही चाहिए । और सब से ज़रूरी बात ये है कि .... " आप अपनी हदों में रह कर भी एक अच्छे इंसान बन कर रह सकते हैं, ख़ुद को अच्छा इंसान साबित करने के लिए किसी भी सही दायरे को तोड़ना ज़रूरी नहीं" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Self_help #healthy_boundries #rishte #Daayre #nojotohindi #Quotes #9Dec