Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Daayre Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Daayre Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdaag a poem of love video song download, cache ooff6pbrwwqj https torrentking.to movie-1973 daag-a-poem-of-love-torrents, story of daag a poem of love, daag a poem of love full movie youtube, daag the poem of love full movie download,

  • 15 Followers
  • 18 Stories

Sh@kila Niy@z

हर किसी से एक जैसा ही रवैय्या रखते हैं कुछ लोग।
जो कुछ औरों से कहते हैं, हम से भी वही सब कहते हैं कुछ लोग।


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#khayaal 
#rishte  #Daayre  #rawiyya 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Feb 
#lovebirds

Sh@kila Niy@z

आप दिल से किसी की मदद करना चाहते हैं, किसी को emotionally 
support करना, किसी का हौसला बढ़ाना चाहते हैं या फ़िर नेक दिल से 
किसी की फ़िक्र करते हैं अगर तो बेशक कीजिए, यही तो इक अच्छा इंसान 
होने की निशानियाॅं हैं।  लेकिन उस से पहले अपने लिए एक healthy boundry 
set कीजिए, अपनी priorities सेट कीजिए । 
अब आप सोचेंगे कि, किसी की help करने के लिए इन हदों की क्या ज़रूरत है?? 
लेकिन किसी की, किसी भी तरह की मदद करने के लिए भी ये हदें ज़रूरी होती हैं 
ताकि आप को ख़ुद को ये एहसास रहे कि किस की,किस हद तक 
मदद करनी चाहिए और किस हद पर जा कर रुक जाना चाहिए।
किसी को हौसला देने के लिए, emotional support देने के लिए या फ़िर किसी और 
तरह की मदद करने के लिए भी अगर आप सही-गलत, अच्छाई-बुराई का फ़र्क़ ही 
भूल जायेंगे, और नैतिकता की हदों को तोड़ कर अगर आप लोगों की मदद करने की 
कोशिश करेंगे, तो बेशक आप ग़लत ही करेंगे, ख़ुद के साथ भी और शायद उस 
सामनेवाले इंसान के साथ भी, जिस की आप मदद कर रहे हैं।
फ़िर भले ही आप की नीयत और इरादे कितने ही नेक क्यूॅं न हो , 
क्यूंकि आप की नेक नियत,आप के नेक इरादें  सिर्फ़ आप के सिवा किसी और को 
नज़र ही नहीं आते, उस इंसान को भी नहीं जिसकी आप help कर रहे हैं।
उस इंसान को अगर कुछ नज़र और समझ आता है तो सिर्फ़ आप का उसके साथ 
किया जा रहा बरताव, रवैया, और आप की बातें, 
और यही सब काफ़ी होता है किसी के दिल में ग़लत-फ़हमियाॅं पैदा करने के लिए।
और उन ग़लत-फ़हमियों का अंजाम अच्छा-बुरा, कुछ भी हो सकता है।
फ़िर वो इंसान आप से और ज़्यादा उम्मीदें लगाने लगता है फ़िर जब आप उसकी 
ग़लत-फहमियाॅं दूर कर देते हैं उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर पाते फ़िर वही इंसान 
आप को ग़लत या फ़िर बुरा भी साबित कर देता हैं।
इसलिए अपने सही दायरों में रह कर दूसरों की मदद कीजिए और खुद को 
हमेशा ये एहसास दिलाते रहिए कि , किस हद तक किस की मदद करनी चाहिए 
और कहा पर जा कर रुक जाना चाहिए।  आप लोगों के बरताव को control 
नहीं कर सकते लेकिन आप को, ख़ुद को और ख़ुद के जज़्बात को 
control करना आना ही चाहिए ।  और सब से ज़रूरी बात ये है कि .... 
" आप अपनी हदों में रह कर भी एक अच्छे इंसान बन कर रह सकते हैं,
ख़ुद को अच्छा इंसान साबित करने के लिए किसी भी सही दायरे को तोड़ना ज़रूरी नहीं"

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Self_help  #healthy_boundries 
#rishte  #Daayre 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Dec

Sh@kila Niy@z

मोहब्बत ...

दिल से जुड़े हर एक रिश्ते में मोहब्बत होती ही है लेकिन 
उस हर रिश्ते की मोहब्बत अलग-अलग होती है ।
जैसे माॅं-बाप और बच्चों के रिश्ते में,भाई-बहन के रिश्ते में,
इश्क़-ए-मजाज़ी में और दोस्ती के रिश्ते में भी।
हर रिश्ते की मोहब्बत में फ़र्क़ होता है, इक दायरा होता है।
जो बातें अपने महबूब से कहने की होती हैं वो बातें 
हम अपने किसी बहुत क़रीबी दोस्त से भी कह नहीं सकते 
और ना ही कहनी चाहिए ।
जिस तरह हम अपने दोस्तों से बात करते हैं उस तरह 
हम अपने माॅं-बाप से बात कर नहीं सकते।
क्यूॅंकि हर रिश्ते की इक मर्यादा, इक वक़ार होता है।
और रिश्तों में अगर इस वक़ार का और इन दायरों का 
लिहाज़ ना रखा जाए अगर तो लोगों के दिलों में 
ग़लत-फ़हमियाॅं तो पैदा हो ही जाती हैं लेकिन 
उस रिश्ते की और उस मोहब्बत की भी तौहीन होती है ।

और ये जो रूहानी मोहब्बत होती है,ये कुछ अलग ही होती है।
इसमें जिस्म मायने नहीं रखता, यहाॅं सिर्फ़ दिल-ओ-रूह की 
और एहसासों की बात होती है।
ये रूहानी मोहब्बत अक्सर किसी एक ही ख़ास शख़्स से होती हैं,
वर्ना तो हमारी ज़िंदगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं 
जिन से हमें मोहब्बत होती है ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #mohabbat 
#Daayre  #Waqaar 
#Roohaniyat 
#nojotohindi    #Quotes 
#19Nov

Sh@kila Niy@z

White मेरी सोच का एक हिस्सा 
कुछ सवालों के दायरों में क़ैद है अभी भी।
जब तक उन सवालों का जवाब मिलेगा नहीं 
शायद तब तक ये दायरें टूटेंगे नहीं 
और मेरी सोच के उस हिस्से को आज़ादी मिलेगी नहीं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Sawal  #Daayre  #soch  #qaid 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18oct 
hindi shayari

Sh@kila Niy@z

SHIVA KANT(Shayar)

aditi the writer

#simatna #Daayre #ehsas ꂦJꀍꍏL (ओझल ) Irfan Saeed Bulandshari ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Dr Madan Mohan Sharma

read more

Tarannum Sana

#Daayre #RitualsSpeech Fatima Ali qais majaaz

read more

Kumar Vimal

Mohabbat ki uljhan me sulag rahe hain
Armano k daayare me doob rahe hain
Khwabo k chilman me kho rahe hain
Yeh kaisa aina hai jisme khudko dhund rahe hain

©Kumar Vimal #mohabbat #uljhAn #Sulag #Armano #Daayre #khwabo #chilman #aina #kumarvimal

शून्य(ब्राह्मण)

#Daayre

read more
Kuchh Daayre Hone Bhi Chahiye Zindagi me..Verna Impotrance Khatm Ho Jaati Hai Apne Kisi Khaas Ki ... #daayre
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile