Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सदा किया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सदा किया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सदा किया.

Stories related to सदा किया

    LatestPopularVideo

Rakesh Ladhrh Robert

क़ुदरत की नियामतों का, शुक्र भी अदा किया कर| हर समय माँगने वाले, देने वाले का शुक्र भी सदा किया कर|

read more
क़ुदरत की नियामतों का,
शुक्र भी अदा किया कर|
हर समय माँगने वाले,
देने वाले का शुक्र भी 
सदा किया कर| 
क़ुदरत की नियामतों का,
शुक्र भी अदा किया कर|
हर समय माँगने वाले,
देने वाले का शुक्र भी 
सदा किया कर|

Das Sumit Malhotra Sheetal

रविवार :- हमने तो सिर्फ़ उन्हें चाहा था, बेपनाह इश्क़ सदा किया था। उन्होंने दग़ा हम को दिया था, विश्वासघात हमसे किया था। #betrayal #ज़िन्दगी

read more
रविवार :-
हमने तो सिर्फ़ उन्हें चाहा था, 
बेपनाह इश्क़ सदा किया था। 
उन्होंने दग़ा हम को दिया था, 
विश्वासघात हमसे किया था।

©Das Sumit Malhotra Sheetal रविवार :-
हमने तो सिर्फ़ उन्हें चाहा था, 
बेपनाह इश्क़ सदा किया था। 
उन्होंने दग़ा हम को दिया था, 
विश्वासघात हमसे किया था।

#betrayal

अभिलाष सोनी

आदर सत्कार (#kkआदरसत्कार) 01 मई 2021 ****************************** Pic Credit :- Pinterest अतिथियों की सेवा करना, सदैव रहा अपना विचार। आदि #मेरी_ख्वाहिश #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #अल्फ़ाज़_ए_साहिल

read more
//आदर सत्कार//
****************
अतिथियों की सेवा करना, सदैव रहा अपना विचार।
आदिकाल से चली आ रही, हमारी यह परंपरा लगातार।

पूर्वजों से विरासत में मिला, सबकी सेवा का संस्कार।
अतिथियों, वरिष्ठ स्वजनों का हमेशा किया आदर सत्कार।

सबको किया हमने प्यार, सबको समझ अपना परिवार।
हमेशा दिया सबको सम्मान, सदा किया सुंदर व्यवहार।

कभी किसी से बैर न किया, न किया किसी का तिरस्कार।
हमने सदा किया यहाँ, गरीबी, जरूरतमंदों को परोपकार।

यही है अपनी सनातन संस्कृति, यही है अपना सुविचार।
आदिकाल से चली आ रही, हमारी यह परंपरा लगातार। आदर सत्कार (#kkआदरसत्कार) 01 मई 2021
******************************
Pic Credit :- Pinterest

अतिथियों की सेवा करना, सदैव रहा अपना विचार।
आदि

rishu

सदा सदा #writer #ज़िन्दगी

read more
मेरे अफसाने मे जिक्र तेरा ही होगा
तू रहे न रहे मेरे जीवन में 
मै  सदा तेरी ही रहूँगी
ये बात अलग है की 
कोई 
हक नहीं होगा मेरा तेरे ऊपर
की
हक नहीं होगा मेरा तेरे ऊपर
पर यकीं मान मै सदा सदा के लिए
तेरी ही रहूँगी

©rishu सदा सदा

#writer

शादाब सलीम

मैं सदा सदा से

read more

Pradyumn awsthi

Sanjiv Chauhan

खामोशियों को मेरी सदा दो आकर,
मैं जिंदा हूं अभी मुझे बता दो आकर।

थोड़ी सी मोहब्बत तो तुमको भी थी शायद,
झूठी ही सही मगर जता दो आकर।

आबादियों का शौक हर पल था जिसे,
क्यों उजड़ गया वो मकां पता करो आकर।

कुछ अधूरे वादे जो यूं ही कर दिए थे तुमने,
मुमकिन हो अगर तो निभा दो आकर।

 तुमको पाने की कोशिश मैं खुद को खो दिया है कहीं,
हो गर मुमकिन तो मुझको मुझसे मिला दो आकर।


मेरी बेगुनाही के बहुत सबूत हैं मेरे पास,
फिर भी तुम्हारा गुनहगार हूं तो सजा दो आकर,

खामोशियों को मेरी सदा दो आकर।
मैं जिंदा हूं अभी मुझे बता दो आकर।,

©Sanjiv Chauhan #सदा

Anurag Sangam

#सदा

read more
वो मिले थे मुझे यू चलते चलते 
दिन रात कट जाते हैं एक दूसरे से बातें करते करते क्या खता हुइ यू हमसे वो मुझे छोड़ 
गये बेवफ़ा कहते कहते

©Anurag Sangam Ap #सदा

Rajnish Sharma

सदा

read more
कुछ इस तरह से हमने तेरी बेवफाई, की खुद को सजा दी 
लबों खामोश रहे, फिर भी, आखों से  तुझ को ही सदा दी
 सदा

sanju Shabdita

मेरी सदा में वो ताक़त नहीं बची शायद 
कि मैं पुकारूँ उसे वो खिंचा चला आये

#संजू_शब्दिता

©sanju Shabdita #सदा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile