Nojoto: Largest Storytelling Platform

New rab wangu lyrics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about rab wangu lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rab wangu lyrics.

Stories related to rab wangu lyrics

Sh@kila Niy@z

वो रब भी पसंद करता है उन लोगों को 
जो ख़ुद से मोहब्बत करते हैं।
अपने जिस्म,जान और अपने वजूद को 
अपने रब की अमानत समझ कर 
ख़ुद का ख़याल रखते हैं और ख़ुद की फ़िक्र करते हैं।
इसलिए अपने रब की रज़ा के लिए 
ख़ुद अपना ख़याल रखिए और ख़ुद से मोहब्बत करना सीखिए।
इंसान का ये अमल भी इबादत में शुमार होता है।

और वैसे भी, जो इंसान ख़ुद से मोहब्बत नहीं करता 
क्या वो किसी और से मोहब्बत कर सकता है??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab  #jism_o_jaan  #wajood 
#Amaanat  #self_love 
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Feb

राही

White तेरे बगैर मुझे कुछ भाता नहीं है 
तू मेरे ज़हन से जाता नहीं है 

वो दिन और थे तू इशारे से आ जाता था 
अब चीखकर बुलाने से भी आता नहीं है 

नहीं आना है तो ठीक है 
तू यादों से क्यूं जाता नहीं है 

देख इधर मेरी बात सुन 
ऐसे तो यार कोई करता नहीं है 

तुमने कहा था इश्क जीना सिखाता है 
इश्क में तो बंदा मर कर भी मरता नहीं है

   Rahii
     .....................

©राही #एक_चेहरे_के_पीछे #sad_quotes   shayari status
#Poet #lyrics #Shaayari #saadgi #saath

love you zindagi

उसने मुझे साथ तो रखा है 
हां मेरे रब ने मुझे बचा के रखा है।।

                             ✍️वकील साहब

©love you zindagi #together #khuda #rab #sath #salamat

Sh@kila Niy@z

White हम इंसान दूसरों के सामने चाहे जितने भी भोले,
मासूम, नादान या फ़िर अंजान बन कर रहें लेकिन 
हम ने क्या-क्या किया है और हम क्या-क्या करते हैं 
( फ़िर वो चाहे हमारी नेकियाॅं हो या हमारे गुनाह हो )
ये ख़ुद हमारा दिल और हमारा ज़मीर जानता है 
और हम से भी बेहतर हमारा रब जानता है और वो सब जानता है।

लेकिन हमें ये बात भी याद रखनी चाहिए कि, गलतियाॅं और गुनाह भी 
हम इंसानों से ही होते हैं और अक्सर हम सभी से होते हैं लेकिन फ़िर 
हम उन गुनाहों पर सोच-सोच कर बस ख़ुद को कोसते रहते हैं 
या फ़िर ख़ुद से नफ़रत करने लगते हैं लेकिन उस वक़्त हम 
अपने रब को क्यूँ भूल जाते हैं??
अपनी ग़लतियों और गुनाहों का एहसास हो कर उन पर शर्मिंदा होना 
ज़रूरी है लेकिन इस वजह से ख़ुद से नफ़रत करते रहना मतलब 
अपने रब की रहमत पर शक करने जैसा है।
हम क्यूॅं भूल जाते हैं कि हमारा बड़े से बड़ा गुनाह भी 
हमारे रब की रहमत से बड़ा हो ही नहीं सकता ।
हमारे बड़े से बड़े गुनाह पर भी हमारे रब की रहमत ग़ालिब आ जाती है 
लेकिन इस के लिए अपने रब की बारगाह में सच्चे दिल से 
अपने गुनाहों की माफ़ी माॅंगनी पड़ती है, वो भी पुख़्ता यक़ीन के साथ।
और यक़ीन के साथ सच्चे दिल से माॅंगी गई माफ़ी और की गई तौबा 
फ़िर ख़ुद-ब-ख़ुद हमारे बेचैन दिल को सुकून अता करती है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan #galatiyan_gunaah 
#Rab  #maafi  #Taubaa 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Jan

arbin mutum

#lyrics

read more
Unsplash HYPAHAM KHNGDE PUKNINGI NUNGCBS

©arbin mutum #lyrics

arbin mutum

#lyrics

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset kridagi hwrkhibno nungcba

©arbin mutum #lyrics

Sh@kila Niy@z

जब इंसान को अपनी ग़लतियों का एहसास होने लग जाए 
तब वो ये बात समझ जाए कि,
वो अपने रब की रहमत में दाख़िल होने लगा है।
क्यूॅंकि अपनी ग़लतियों का एहसास भी 
अक्सर उन्हीं लोगों को होता है 
जिन्हें वो रब हिदायत के रास्ते पर चला कर,
अपनी तरफ़ आने का रास्ता दिखाना चाहता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi  
#galtiyan  #ehsaas 
#Rab   #hidayat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#29Dec

Vinod Kuma

lyrics 💥

read more

Sh@kila Niy@z

White मेरे थोड़े बहुत नुकसान से किसी का फ़ायदा हो रहा हो अगर 
तो वो नुकसान भी मुस्कुराकर बर्दाश्त कर सकती हूॅं मैं।
लेकिन मेरी वजह से किसी का ज़रा भी नुकसान हो जाए 
ये बात ही अच्छी नहीं लगती मुझे ।
यूॅं तो फ़ायदा-नुकसान क़िस्मत की बात होती है 
असल बात तो इंसान की नीयत होती है।
अपने नुकसान के बाद भी इंसान रब की रज़ा में राज़ी रहे,
और नीयत साफ़ हो अगर,
तो उस नुकसान को भी फ़ायदे में तब्दील कर सकती है जो 
वो उस पाक रब की ज़ात होती है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab 
#Insaan #niyat  #Faayda_Nuksaan 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5Dec

Ritesh Pathak

#Love song❣️ #lyrics

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile