Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निगाहों में देखो सॉन्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निगाहों में देखो सॉन्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निगाहों में देखो सॉन्ग.

    LatestPopularVideo

Ek Tha Ravan

निगाहों में देखो

read more
तुम क्या हो ये खुद तुम्हे मालूम नहीं जान
अगर जानना है तो मेरी निगाहों में देखो निगाहों में देखो

Chandan Ki kalam

निगाहों में #बाहोंमें निगाहों👀 #शायरी

read more

Babli BhatiBaisla

निगाहों में #शायरी

read more
हमे जीतने की जिद इतनी शिद्दत से है
कि दिल भी हार नही सकते
निगाहों मे मंजिल है कही और निशाना
लगा नही सकते 
जितनी भी तेज चलें हवाऐं धूल भरी
अब मेरी उम्मीदोंभरी कोशिशों के
चिराग बुझा नही सकते
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla निगाहों में

pramod malakar

#निगाहों में निगाहें #शायरी

read more
**!!** निगाहों में निगाहें **!!**
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

जब निगाहों  में निगाहें  डालकर  देखता  हूं  तुम्हें,
मूर्ख आंखें मेरी थर-थरा जाती है।

अहंकार भरे लफ्जों से तुम्हें कुछ कहना चाहता हूं,
खोपड़ी में मेरे तूफान आ जाती है।

सोचता हूं बाहों में जकड़ लूं कसकर तुम्हें,
क्या  करुं बदन  ठंडी पर जाती है।

दिल  अवाक  है तुमसे इतने  करीब से  मिलकर,
रहस्यमई दृष्टि कुछ अलग आभास कराजाती है।

जब निगाहों में निगाहें डालकर देखता हूं तुम्हें,
मूर्ख आंखें मेरी थर-थरा जाती है।।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #निगाहों में निगाहें

Baljeet Singh

निगाहों में मंजिल #Motivational

read more

Sanjay Ni_ra_la

खामोश निगाहों में #लव

read more

Aarzoo smriti

#निगाहों में कितनी

read more

Beena Srivastava

सुर्ख निगाहों में..... #शायरी

read more

DEVENDRA KUMAR

# उसकी निगाहों में #कविता

read more
उसकी निगाहों में

अब उसकी उन नशीली निगाहों में, उदासी मुझसे देखी नहीं जाती, 
उसको चाहत है किसी हमसफर की, उसके दिल से ये आवाज है आती ।
चाहता हूँ तुमको बहुत, मगर तुम मेरी मोहब्बत को क्यूँ पहचान नहीं पाती, 
तलाशती हैं मेरी निगाहें तुम्हें इधर -उधर, जब तुम मुझसे मिल नहीं पाती ।

चाहती तो तुम भी किसी नेक व्यक्ति का प्रेम पाकर, उसकी हो जाती, 
शायद मुझमें और मेरे प्यार में तुम्हें, वो खासियत नज़र है आती ।
क्यूँ तुम्हें अपने दिल की बात, मुझसे फरमानी नहीं आती, 
मुझे लगता है अभी पूरी तरह से तुझे, मोहब्बत करनी नहीं आती ।

रखूँगा हमेशा तुम्हें खुश, तुमसे ये वादा करता हूँ, 
हर लड़के से हर लड़की, ये गारंटी नहीं पाती ।
मिलते रहते हैं बहुत प्रकार के धोखे, हर किसी को अपने जीवन में, 
इसलिए हर लड़की दिल देने से पहले, अपने प्रेमी को है आजमाती ।

चलो ठीक है अभी तक, जो हुआ सो हुआ हमारे जीवन में, 
एक - दूसरे का हो जाने की बारी, यूँ बार - बार नहीं आती ।
अब तुम्हारी इन तरसती निगाहों में, बेबसी मुझसे देखी नहीं जाती, 
तुम्हें चाहत है मेरे जैसे प्रेमी की, तुम्हारे दिल से ये आवाज है आती ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # उसकी निगाहों में

sriniwash pal ketu

आपके निगाहों में

read more
फूल खिलते रहे,
                                          जीवन के राहों मेंll
                                             कोई साल आए, 
                                             या कोई साल जाए,
                                             हम तो बस, 
                                            यूँ ही बसे रहे, 
                                            आपके निगाहों मेंll आपके निगाहों में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile