Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फौजन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फौजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फौजन.

    LatestPopularVideo

Baisa_Raj_Neha_Pandya

दूरियों ने तो दिलों को और करीब कर दिया हैं।
जब से हटी हैं 370 आपकी यादों ने बुरा हाल कर दिया हैं।
(घाटी में अभी भी फोन सेवा बदहाल )
फौजन@फौजी #फौजन

varsha pawar

तेरी फौजन #girl #कविता

read more
तेरी फौजन.... ❤


ये आँखे तरस गयी है
आपको देखने के लिए....। 
ये बाहें तड़प रही है
आपको एक दफा गले
लगाने के लिए....। 
ये आँसू बरस रहे है 
आपकी याद में हर पल.... 
इन्हे पोछने कब आओगे....? 
बोलो फौजी... घर कब आओगे.?? 

दो साल होगए आपको 
duty पर गए...... 
तबसे ना आपसे बात हुई है 
ना आपका कोई संदेश मिला है.... 
हर पल इंतज़ार रहता है 
आपके एक संदेश का.... 
हर वक्त दर लगा रहता है 
के, आप ठीक तो होंगे...?? 
बोलो फौजी...घर कब आओगे..?? 

आप कहते हो ना 
सब का ख्याल रखा करो... 
देखो मैं सबका ख्याल रख 
रही हूँ..... 
हम दोनों ने मिल कर देखा 
हर ख्वाब पुरा कर रही हूँ.... 
बस आपकी कमी 
महसूस होती है...... 
खुशयों में.... 
त्योहारों में....... 
तो बोलो फौजी...घर कब आओगे.??

©varsha pawar तेरी फौजन
#girl

Vikas Sharma Bharduwaj

फौजी और फौजन के लिए हैं ये गाना #Life

read more

Manasi Ghatge

#फौजी लवर#फौजी और फौजन दिल कि बाते#😉😞😊

read more
Knowing that he is far away on border serving his country but still waiting for him is a beautiful memorial and little bit painful period is called true love.... #फौजी लवर#फौजी और फौजन दिल कि बाते#😉😞😊

Arsh

फौजी:- सुनो! तुम्हें डर नहीं लगता?
पत्नी:- किस बात का?

फौजी:- गर इस बार नहीं लौटा, तो?
पत्नी:- सुनो (खीजकर)!  मैं बड़ी शान से मोहल्ले में कहती फिरूँगी कि "मैंने अपनी चुनरी का सारा रंग तुमसब के दुपट्टों में घोला है"
फौजी:- (गर्व से) "तू अपने फौजी की पक्की फौजन है।

चल इसी बात पर एक झप्पी तो दे"
पत्नी:- (शरमा कर) चलो हटो भी, तुमको तो बस मौका चाहिए लघुकथा:-फौजन #arsh #story #love #emotion #army #force #India #proud #nation #country #sacrifice #sad #pain #wife #man

~राधिका मोदी

# फौजी के लिए लिखा गया एक पत्र,,,, ( फौजी की फौजन...) 💓💓💓🇮🇳🇮🇳🇮🇳💓💓💓

read more
          ★★★ •••• फौजी को संदेशा •••• ★★★
दूर देश को जाने वाले,, 
भारतमाता के दुलारे... 
भूल न जाना तुम हमको,, 
हमें तुम अपने प्राणों से प्यारे...! 
                         वतन पर जां निसार करने वाले,, 
                         तुम्हारा  रस्ता नैना निहारे... 
                         चैन आए न अब हमको,, 
                         जी रहे तुम्हारी यादों के सहारे...! 
 तिरंगे की शान बढाने वाले,, 
गूंजे तुम्हारे नाम के जयकारे... 
 तुम बिन न कुछ सुहाए हमको ,, 
बेरंग लगे सब नजारे...! 
                      सरहद की रक्षा करने वाले,, 
                      भारतमाता के दुलारे... 
                      भूल बैठे हो कैसे हमको ,, 
                      बैठे हैं दरश की आस में तुम्हारे...! 
वतन से मोहब्बत करने वाले,, 
हो वतन के तुम प्यारे... 
प्यारे हो तुम हमको,, 
कैसे जी रहे बिन तुम्हारे...! 
                     जीवन वतन के नाम करने वाले,, 
                     जीवन से ज्यादा हो प्यारे... 
                     यूँ न तरसाओ हमको,, 
                     सुनना चाहे शब्द तुम्हारे...! 

     # फौजी के लिए लिखा गया एक पत्र,,,, ( फौजी की फौजन...) 
💓💓💓🇮🇳🇮🇳🇮🇳💓💓💓

lalitha sai

Dedicating a #testimonial to फौजी की फौजन❤️ कुछ समझ नहीं आ रहा था.. क्या लिखू आज... मन नहीं था लिखने का.. मगर आपके पोस्ट पड़ने के बाद फिर से

read more
शुक्रिया.... ❤️ Dedicating a #testimonial to फौजी की फौजन❤️
कुछ समझ नहीं आ रहा था..
क्या लिखू आज...
मन नहीं था लिखने का..
मगर आपके पोस्ट पड़ने के बाद फिर से

Sujal ki Mehfil

मेजर:- सुनो तुम्हे डर नहीं लगता ? पत्नी:- किस बात का ? मेजर:- मैं फौजी हूँ, कभी न लौटा तो ? बार्डर पर कभी गोली, कभी बम। पत्नी:- झल्लाकर! सुन #तुमको_मुबारक़_ज़माने_की_खुशियां #मिटना_है_मुझको_मिटा_जा_रहा_हूँ #श्रद्धांजलि_मेज़र

read more
in description... #NojotoQuote मेजर:- सुनो तुम्हे डर नहीं लगता ?
पत्नी:- किस बात का ?
मेजर:- मैं फौजी हूँ, कभी न लौटा तो ? बार्डर पर कभी गोली, कभी बम।
पत्नी:- झल्लाकर! सुन

indra patel

इंतज़ार है अब उसका जब वो फ़ौज की फौजन बनेगी। पूरा पढ़े 👇👇👇 एक दोस्त के कहने पर कुछ लिखने कि कोशिश की है जिसमें एक स्त्री अपने मन की बात कह #LoveStory #army #IndianArmy

read more
एक स्त्री "देश प्रेमी "थी
अधूरे हो गए सपने उसके 
इंतज़ार है अब उसका
जब वो फौजी की फौजन बनेगी
इंतज़ार है अब उसे उसका
वो दिन गिन रही मुलाकात के लिए
प्रेम तो दोनों को है 
"फौज" को वतन से और "उसे " फ़ौज से
और तुम्हारे उसके बीच कुछ नहीं
बस एक ख्वाब है सिर्फ एहसास,
कुछ आधी अधूरी बातें और कहने को कुछ नही
सिर्फ फिक्र,एक दूसरे के लिए और कुछ नहीं
ना कभी उसने फ़ौजी से मिली ना कभी देखा
न कुछ कहा ,न उसने कुछ सुना..
मन में एक दूजे के साथ लिए दूर होकर भी
इतने करीब होना मीठा सा एहसास छू जाता है दिल को
यही बंधन मुक्त नहीं कर पा रहे हो । इंतज़ार है अब उसका जब वो फ़ौज की फौजन बनेगी।

पूरा पढ़े 👇👇👇

एक दोस्त के कहने पर कुछ लिखने कि कोशिश की है
जिसमें एक स्त्री अपने मन की बात कह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile