Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुगना पुकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुगना पुकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुगना पुकार.

    LatestPopularVideo

Arora PR

पुकार #कविता

read more

DILSHAD ALI @ SULTAAN BHAARTI

Annu An

पुकार #शायरी

read more

Writer Veeru Avtar

पुकार #कविता

read more
✍✍कविता 🐦🦜
कड़ी धूप में, घूम रही है, 
आसरा अपना ढूँढ रही है,
चाहत नहीं घोंसले की, 
पर रास्ता मंजिल का,पूछ रही है,, 
बंदिशों के दायरे में, पकड़ कर रखा है, 
आजाद करो उसके तोते को, 
मैना के अश्रुओं में, 
आजादी की, अब यही गज़ल गूंज रही है।।

©Writer Veeru Avtar पुकार

Arsh Deep(੧੩ਸਾਇਰ)

पुकार

read more
सपने तो सजा लू मैं
कोई साथ बुनने वाला तो हो।।
दुआ भी करे गा १३शायर
पहले कोई सुनने वाला तो हो।।
१३ शायर दीप पुकार

VS

पुकार

read more
काश अगर इस देश के पी एम, योगी बाबा होते 
ऐसे  समय में घंटी, दीपक लेकर के ना रोते
बहुत बजाये घंटी बाबा दीपक बहुत जलाये 
जितना है ये कर्मकांड सब मंदिर में कर आये 
समय गवांते नहीं फालतू, कर्मयुद्ध रत होते 
सारे आताताईपन को कुचल रहे वो होते 
 रणभेदी बज चुकी देश में दुश्मन द्वार खड़ा है 
हर हजार पर एक है भारी, अपने पर ही अड़ा है 
रिपु तो है बलवान और संकट भी बहुत बड़ा है 
और उसी में देश का बैरी कुछ गद्दार खड़ा है 
हे नरेंद्र सब देशभक्त बिन बोले साथ खड़े हैं 
पर जो हैं गद्दार-ए-वतन, वे अपने पर ही अड़े हैं 
अपना कहते आप उन्हें, वो हमें मिटाने को आतुर 
जितना चाहो विनय करो, वो ना बैठेंगे अन्तःपुर 
घंटी दीपक की फ़रमाइस,  से ना कुछ होने वाला 
फ़न कुचलना पड़ेगा उनका, जो रोग बढ़ाने है वाला 
प्रेम से बात तभी तक जचती, जब तक सब सीमित है 
हर मर्यादा लाँघ चुके जब, फिर क्यों वे जीवित हैं 
हरकत उन जाहिल दुष्टो की, आप सुनें तो होंगे 
उनकी क्या मंसा हैं, आखिर समझ चुके तो होंगे 
मत का है अधिकार उसे, जो  उसकी लाज बचाये 
शासन कुछ भी थोप ना दे, इन सब पर प्रश्न उठाये 
मोदी जी एक है सुझाव, अब वोट की लाज बचाओ 
केवल सौ दिन दो योगी को, यश का पुण्य कमाओ 
ठीक नहीं मीठी गोली से, जटिल बीमारी होगी 
शैल्य चिकित्सा है आवश्यक, जिसके माहिर योगी 
आश्चर्यचकित करते रहते हो, अक्सर सबको मोदी जी 
एक बार फिर चकित करा दो, देश सम्हाले योगी जी 
वरना हम मजबूर प्रेमवश दीप जला तो लेंगे 
और देश की विवश व्यवस्था, पर बस आँसू देंगे... 

                                         ✍️ विश्व विजय पुकार

Nikhil Lal Srivastav

पुकार

read more
हे भारत के वीर सुनो माँ भारती तुम्हे पुकार रही ।दुष्टों की दल युद्ध के लिए तुम्हे ललकार रही .। समय नही है सोने का उठ जागो संहार करो। हे भारत के वीर सपूतों गद्दारो के सिर से काली का सृंगार करो । आँखे उसकी निकाल लो जिसने माँ भारती को आँख दिखाया है ।  उस कोख को भी नष्ट कर दो जिनसे ये दुष्ट कपटी आया । तुम्हे सौगंध उस बप्पा रावल की जिसने मुगलो को मार भगाया था तुम्हे कसम उन वीरो की जिसने इस माटी खातिर अपना शीश कटाया है । हे भारत के वीर जगो मैं तुम्हे जगाने आया हूं . लहू का कतरा न बहने दूंगा अब शस्त्र उठाने के लिए तुम्हे बताने आया हूं। अब उठ जागो देश के खातिर ,दुश्मन की टुकड़ी ललकार रही ।हे भारत के वीर सपूतों  माँ भारती पुकार रही पुकार

M@n6i

पुकार

read more

Upma yadav

एेसी लागी लगन उपमा हो के मगन 
 बस तेरा नाम  हम तो पुकारेगें
बहा के आश्रु की धारा
दिल हर दम तुझे ही पुकारे
हम तो हर दम तुझे ही पुकारेगें #पुकार

Parasram Arora

पुकार #कविता

read more
जंगल अभी भी  पुकारता हैँ
घास  अभी भी बहुत हरी हैँ
चरवाहा  साझ होते ही घर लौट रहा हैँ
पर वो गाय लौटना नही  चाहती
क्योंकि जंगल उसे  अभी भी पुकारता हैँ
क़ि  घास  अभी भी बहुत हरी  हैँ

©Parasram Arora पुकार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile