Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुखौटा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुखौटा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुखौटा.

    PopularLatestVideo

Prakash Shukla

हो अदाएँ तेरी नटखट या चेहरे पे भोलापन
चाहे सदाएँ मुझको देतीं हों तेरा बाँकपन
तू चंचल है समर्पित है और शांत भी सही
मुझको तू लौटा दे वो तेरा बालपन
मुखौटों मे भले ही छुपे रूप लाख हों
उनमे से कुछ सही हो या सभी खाक हों
पर दुनिया मे परमशुद्ध वो जो जलके राख हो
वैसे ही परमशुद्ध है तेरा बालपन





#प्रकाश #मुखौटा2
#प्रकाश
#स्वरा

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

कलम बनी तलवार
✒••••••○○○○•••••🗡

बर्दाश्त की हर सीमा अब 'पार' हो रही है।
दबी हुई सी आवाज़ में भी अब तेज़ 'धार' हो रही है।
ठगते हैं इंसान, इंसानियत का "मुखौटा" पहनकर,
 इंसान को ही।
तभी तो "क़लम" भी मेरी अब "तलवार" हो रही है। #मुखौटा

Shikha Yadav

खोखली हंसी हंसे जा रही थी चेहरे पर वो दिखावटी मुखौटा हटाने की हिम्मत न आ रही थी
✍️शिखा #मुखौटा

Parasram Arora

मुखौटा........

read more
झूठ  तुम्हारा  तुम्हे  नए  मुखौटे   
दे  रहा  हैँ ... 
कितने  बदनसीब हो  तुम  कि  तुम  मुखौटे 
की  जिन्दगी  जी  कर  स्वयं  अपने  को  ही
धोखा  दे  रहे हो 
ह्रदयहीनता  और  संवेदनशून्यता  तुम्हारी   सम्पदा 
बन चुकी  हैँ    और  तुम  अपने  भीतर के   महापुरुश  को   बाहर  आने  से  रोक  रहे  हो
यही  हैँ  तुम्हारा  वो   दोगला   जीवन   जिसे 
तुम   .  जी  कर  सच  को  ठुकरा  रहे  हो 
कदाचित  तुम  जानते  नहीं.  कि  ईश्वर  
और  खुद  से  कितना    दूर  होते  जा  रहे  हो मुखौटा........

शशांक की कलम से

चेहरे पर चेहरा लगाए रखते हो
असलियत सबसे छुपाए रखते हो
खुद सोते हो रात भर चैन से 
पर सबकी नींदे उड़ाए रखते हो

शशांक की कलम से #मुखौटा

Archana Chaudhary"Abhimaan"

आजकल लोगो को पसंद है बहुत मुखौटा
इसलिए रखते जी हुजूर वाले सबतरफा
अपनी फितरत में नहीं बनावट और अदाकारी
इसलिए दर किनार करदेते सच्चाई सारी। #मुखौटा

Archana Chaudhary"Abhimaan"

रावण के दस चेहरे की व्याख्यान
दुनिया जानती है।
वो था विद्ववान सब मानती है।
सीता हरण की गलती सिवा
सबका किया सम्मान।
आज के रावण के हजारों है चेहरे।
हर चेहरे पर नक़ाब।
किस से कौनसा वार
किससे है तकरार।
तरकश में तीर कई
हाथ में खंजर कई।
यही है इस कलयुग की पहचान। #मुखौटा

Kaushik Kumar

मुश्किलों ने चेहरा पढ़ना सीखा दिया लोगों का, 
वर्ना हम तो  उनके मुखौटे को भी 
हकीकत समझ
 हमदर्दी जता दिया करते थे।। #मुखौटा

कुमार जितेन्द्र

मुखौटा

read more
mute video

Madhu Arora

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile