Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमरी उलझन सुलझाओ भगवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमरी उलझन सुलझाओ भगवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमरी उलझन सुलझाओ भगवन.

Stories related to हमरी उलझन सुलझाओ भगवन

paras Dlonelystar

White दिन अंधेरों से घिरा हुआ
रातें अजनबी उजालों से
बेचैन दिल हर पल रहा
तुम्हें खो देने के ख़यालों से
और ये रोग ले लेगी जान मेरी
या जान जायेगी इन्ही सवालों से
की मैं तेरा हुआ या खो गया
या बंध गया उलझन के जालों से

©paras Dlonelystar #Sad_Status #parasd #उलझन #सवाल #खयाल  quotes on love

paras Dlonelystar

White कितना आसान था
कितना मुश्किल कर दिया
हमने मोहब्बत में मोहब्बत को
कुछ इस तरह किया रिहा
की अब क़ैद में नहीं कोई
ना उलझन तेरी, ना खामोशियां

©paras Dlonelystar #Sad_Status #parasd #उलझन #खामोशियां #yqquotes  quote on love

N S Yadav GoldMine

#sad_quotes {Bolo Ji Radhey Radhey} जो व्यक्ति दिमाग से पैदल होते हैं, वह जीवन में हर वक्त उलझे रहते है, उनकी उलझन की वजह वह खुद ही होते ह

read more
White {Bolo Ji Radhey Radhey}
जो व्यक्ति दिमाग से पैदल होते हैं,
वह जीवन में हर वक्त उलझे रहते है, 
उनकी उलझन की वजह वह खुद ही 
होते है, लेकिन इल्जाम हरेक व्यक्ति 
पर डालते है, जीवन में उसके अनुसार, 
आदर्श, ईमानदार केवल वही रहता है, 
यही उसकी उलझन का सबब है, जो 
वो जानना नहीं चाहता, उसको केवल 
भगवान ही जानता है, हर वक्त गिरगिट 
सा रंग बदलने में वह माहिर होता है।।
जय श्री राधेकृष्ण जी!!
N S Yadav GoldMine.

©N S Yadav GoldMine #sad_quotes {Bolo Ji Radhey Radhey}
जो व्यक्ति दिमाग से पैदल होते हैं,
वह जीवन में हर वक्त उलझे रहते है, 
उनकी उलझन की वजह वह खुद ही 
होते ह

N S Yadav GoldMine

#good_night {Bolo Ji Radhey Radhey} जिसको यह पता चल जाता है, हमें यहां सदा नही रहना, उसे ही जीना आ गया, वह हर कार्य बहुत सोच समझ कर करता

read more
White {Bolo Ji Radhey Radhey}
जिसको यह पता चल जाता है, हमें 
यहां सदा नही रहना, उसे ही जीना 
आ गया, वह हर कार्य बहुत सोच 
समझ कर करता है, यही मार्ग या 
यही सोच उसे अपने कल्याण का 
रास्ता बनाने में मददगार साबित हो 
जाती है, और वह यह जान लेता है, 
में किसका, कोन मेरा इसकी 
उलझन समाप्त हो जाती है।
जय श्री राधेकृष्ण जी!!
N S Yadav GoldMine.

©N S Yadav GoldMine #good_night {Bolo Ji Radhey Radhey}
जिसको यह पता चल जाता है, हमें 
यहां सदा नही रहना, उसे ही जीना 
आ गया, वह हर कार्य बहुत सोच 
समझ कर करता

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तुझसे मिलने की चाहत है दिल में, फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन। मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं, अभी तक कोई इंकार थोड़ी है। तेरे ख्

read more
Unsplash तुझसे मिलने की चाहत है दिल में,
फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन।
मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं,
अभी तक कोई इंकार थोड़ी है।

तेरे ख्यालों में खो जाता हूँ मैं,
फिर भी तुझसे जुड़ी है ये कुछ कमी।
क्या इसे इश्क़ कहूं, या फिर इक ख्वाब,
अभी तक तो तेरे जवाबों में कोई सुलझन थोड़ी है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
तुझसे मिलने की चाहत है दिल में,
फिर भी कुछ अंदर है ये उलझन।
मैं इसे इकरार ही क्यों न समझूं,
अभी तक कोई इंकार थोड़ी है।

तेरे ख्

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sands ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है,
हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है।
साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को,
नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है।

इश्क़ करो और दिल महफ़ूज़ रहे,
ये इश्क़ है, कोई चमत्कार नहीं है।
जो जले बिन बुझा, वो चिराग़ कहाँ,
दिल का दर्द अब दरकार नहीं है।

फिर भी दिल में ये उलझन क्यूँ है,
हर साँस में कोई तड़प क्यूँ है।
शायद मोहब्बत अधूरी रह जाए,
मुकम्मल इश्क़ इख़्तियार नहीं है।

ये सफ़र इश्क़ का आसान नहीं,
हर कदम पर एक इम्तिहान सही।
पर दिल को संभालो, आगे बढ़ो,
इश्क़ में मुक़ाम हर बार नहीं है।

वो वक्त बीत गया 'हीर-रांझा' का,
हर शख़्स अब मिलनसार नहीं है।
सुबह का भूला शाम को न आता,
अब मोहब्बत पर एतबार नहीं है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sands 
ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है,
हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है।
साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को,
नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है।

इश

sanju पहाड़ी

# उलझन

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset यदि कोई व्यक्ति हमारे जीवन में उलझनों का कारण बन रहा हो, तो हमें अपने मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उस स्थिति का समाधान निकालना चाहिए। 

पहले यह समझने की कोशिश करें कि वह व्यक्ति आपकी जिंदगी में कौन सी उलझन पैदा कर रहा है और उसका कारण क्या है।
 
उस व्यक्ति से सीधे बातचीत करें। अपनी भावनाओं और समस्याओं को स्पष्ट और शांतिपूर्ण तरीके से उनके सामने रखें।

यदि वह व्यक्ति अपने व्यवहार में सुधार के लिए तैयार हो, तो उन्हें समय दें। लेकिन अगर स्थिति वैसी ही बनी रहती है, तो आपको अपने लिए निर्णय लेना होगा।
 
यदि समस्या गंभीर है और समाधान संभव नहीं है, तो उस व्यक्ति से दूरी बनाना ही बेहतर हो सकता है।

अपने परिवार, दोस्तों से मदद लें। यह आपको मानसिक और भावनात्मक समर्थन देगा।

 अपनी शांति और खुशी को सबसे ऊपर रखें। किसी भी व्यक्ति या स्थिति को अपने जीवन में अनावश्यक तनाव लाने का मौका न दें।

याद रखें, जीवन में शांति और संतुलन बनाए रखना आपके हाथ में है। कभी-कभी, कठिन लेकिन सही निर्णय लेना ही बेहतर होता है।

©sanju पहाड़ी # उलझन

RJ VAIRAGYA

#rjharshsharma #rjvairagyasharma ❤️उलझन सी होने लगती थी मुझ को अक्सर और वो यूँमेरा मिज़ाज-ए-इश्क़ था शहरी उस की वफ़ा दहक़ानी थी अब तो उस के

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उलझन सी होने लगती थी मुझ को अक्सर और वो यूँ
मेरा मिज़ाज-ए-इश्क़ था शहरी उस की वफ़ा दहक़ानी थी

अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो
वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी

©RJ VAIRAGYA #rjharshsharma #rjvairagyasharma 
❤️उलझन सी होने लगती थी मुझ को अक्सर और वो यूँमेरा मिज़ाज-ए-इश्क़ था शहरी उस की वफ़ा दहक़ानी थी
अब तो उस के
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile