Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बदला शेरनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बदला शेरनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदला शेरनी.

    LatestPopularVideo

sayrana zindagi

शेरनी

read more
मैने कहाँ अगर मै बेवफाई करूँ
और हमेशा के लिए तुम्हें भूला दूँ
वो पगली बडे़ प्यार से बोली
बेशक तू कर तो सही
तेरे जैसें 36लाइन में लगा दूँ ।
       
                शेरनी संग यारी कर ली शेरनी

Jyoti Soni ★★★ (Jeyou )

शेरनी माँ की शेरनी बेटी हु

read more
शेरनी माँ की बेटी हु मै
इन छोटी बड़ी परेशानियों से थोड़ी डरने वाली में
शेरनियां हमेशा डराती है डरती नही है किसी से !! शेरनी माँ की शेरनी बेटी हु

Amar Nikki

शेरनी

read more
काश की हम चाय हो जाते, ये जंगल है|
यहाँ,
 पापा की परी नहीं, 
आदमखोर शेरनी बन कर जियो|
ताकी, 
कोई हवस का भूखा सूअर, 
तुम्हारा शिकार ना कर सके || शेरनी

smriti ki kalam se

शेरनी

read more
# शेरनी🦁
अपने मुश्किलों को तू, खुद के ही हौसलों का पंजा मार,
देखो बहुत हो गया!
अपने भीतर की "शेरनी" को,चल अब तू बाहर निकाल,
इन रंगीली फूलों से बहुत हो चुका, तेरा श्रृंगार!
कांटों तले खुद के बेमिसाल ख्वाबों का,
 चल अब तू खुद से ही कर उनका शिकार।
इस दुनियावी जंगल में!
बिन बने शेरनी, तेरा होने से रहा कल्याण है।
जो बन चुकी तू शेरनी, 
न भूलना कि सिर्फ तुम ही नहीं शिकारी यहां!!
जो देखोगी मुड़कर ,तब तुम्हारा ही शिकार करने वालों को तुम अपने ही पीछे कतारों में पाओगी!!
बिन करे लिहाज! जब दिखाएं कोई नीचता तुमसे,
बिन डरे रौंद डालना तुम उसको,
अपने ही पैरों तले!
गर इससे भी,जब बने ना कोई बात!!
तुम चाहो तो बेफिकर उसको चीर डालना,
हां! डर की सारी जंजीर तुम तोड़ डालना।

©smriti ki kalam se शेरनी

Rakshita Haripushpa

शेरनी #poem #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry बादल भी रो पड़े कल रात,
सिर्फ तेरे ही याद में,
क्यूँ तू गुज़र गई,
इतनी जल्दी इस संसार से।

तू शेरनी थी देश की,
तेरे चर्चे भी मशहूर थे
कुछ साल और रह जाती ,
सबकी यही तो गुहार थी

बुझ गया एक दीप मानो
हो गया अब अंधकार,
फिर न इस स्वराज्य में लेगा,
कोई इस तरह का अग्रिम स्थान।

विदेश नीतियाँ जो तू दे गई
ना बदलेंगी वो अब तनिक
अजर-अमर तू हो गयी,
है स्वराज्य की तू "स्वराज". शेरनी

Priya Singh

शेरनी बच्ची #Life

read more

Zafar

🇮🇳 शेरनी #Motivational

read more

smriti ki kalam se

शेरनी #Aurora #स्मृति

read more

विपिन सेवक "

#शेरनी हैं

read more
बदले की आग का ये उपकार 
उद्धव ठाकरे और क्या तेरी औकात ...
घर आँगन तोडा तूने तेरी यही हैं पेहचान 
आज दिखा तेरे चेहरे के पीछे छिपा
काला शैतान 
गिराया हैं जो दफ्तर तुने 
दफ्तर बनेगा वही 
वही से होगी फिरसे दफ्तर की पेहचान ...
ये शेरनी हैं हिमाचल की पहाड़ो की 
बच के रेहना इसके पंजे से उद्धव ठाकरे साहब ...

शेरनी हैं शेरनी #शेरनी हैं

Rakesh Kumar Das

#शेरनी कंगना #

read more
She is not a political leader and not a strong man. Still, everyone will learn from her to answer fearlessly. The whole bollywood is against her. Yet she is not afraid of anyone .Who  says  you demolished my house today, I will demolish your pride tomorrow. She is none other than the fearless, courageous Kangana Ranaut.As a result, the drug mafia has fallen to the ground today. #शेरनी  कंगना #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile