Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चले.

    LatestPopularVideo

S ANSHUL'यायावर'

चलेवती चलेवेती

read more
चलता जा रहा हूं,
चलता जा रहा हूं।
न जाने किस किस से टकरा रहा हूं।

आकांक्षाओं की मिट्टी में,
उम्मीदों के बीज उगा रहा हूं।
इस ब्रह्माण्ड के रत्नाकर से,
अपने लिए कुछ बूंदे चुरा रहा हूं।

तिमिर अंधकार के जंगल में
रोशनी धवल फैला रहा हूं।
उद्वेलित अशांत समाज को,
अब मै दर्पण दिखा रहा हूं।

ना किसी का मोह मुझे,
 ना किसिसे ममता है,
मै बनकर किनारा तटस्थ,
सबको रास्ता बता रहा हूं।
स्वेद सिंचित कर्म पथ पर,
आत्म उत्सर्ग करता जा रहा हूं।
चलता जा रहा हूं.......... चलेवती चलेवेती

NISHA DHURVEY

चले गए #चलेगए #लव

read more
हम इतराते रहे खुद को गुल ए गुलजार समझकर 
हमें गुलाब के कांटों की तरह नजरंदाज करके चले गए 
हुस्न के सौदागर ने परखा हमें एक जौहरी की तरह 
खरे न उतरे हम तो पत्थर समझकर चले गए 
हम खुद को हीरा समझते रहे जिंदगी भर 
वो मेरे विश्वास को गलतफहमी बनाकर चले गए 
हमने तो प्यार किया था 
वो इसे पागलपन कहकर चले गए 
आज भी राह देखते हैं हम
मेरा इंतजार कभी मत करना कहकर वो चले गए ....

©NISHA DHURVEY चले गए 
#चलेगए

Saket Ranjan Shukla

चले आओ, चले आओ... #चलेआओ #Love #comeback #my_pen_my_strength #शायरी #nojotophoto

read more
 चले आओ, चले आओ...
#चलेआओ  #love #comeback  #my_pen_my_strength

shk diary writes

चले थे हमारा घोंसला उजाड़ने
खुद तिनके-तिनके को तरस गये
                shk_diary_writes #चलें_थे!!

सतीश तिवारी 'सरस'

प्यार की है ज़रूरत चले आइए,
उर में लेकर मुहब्बत चले आइए।
दिल है तन्हा बहुत यार मैं क्या करूँ,
मिलने लेकर के फुर्सत चले आइए।

©सतीश तिवारी 'सरस' #चले_आइए

Baisa_Raj_Neha_Pandya

चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, जैसे सावन में हल्की बारिश हो जैसे।
चले आना मेरी जिंदगी में ऐसे,
जैसे महक मिट्टी की घुल जाए सांसों में जैसे। #चले_आना_मेरी_जिंदगी_में_ऐसे

Amaan Moradabadi

 #चलेआवो

Priya Vachhani

टांग दिया खूंटी पर दिन का उजाला...
छिड़क दी दहलीज़ पर केसरी शाम ....
बिखरा दिए फर्श पर सतरंगी फूल...
सवांर कर रख दी सिलवटे चादरों की...
झाड़ दी पायदान से पांव की खुशबू....
बहा दी हैं बारिश में सहेजी बूंदे...
बस अब ये रात का आँगन बाकी है मेरे पास 
नज्मों की उंगली थामे जो रह सको मेरे संग
तो चले आना....
प्रिया #चले_आना

संyam jain

My heart started beating when यकीन नही होता तेरे छोड़ कर जाने का ....
अब भी तेरा नाम सुनकर ये आंखे यहाँ वहाँ देखने लगती है। #चले_आना

Yogita Rani singh

बचपन और नए कपड़े बङे हम हो गए माना
पर इतना मान लो यारा 
कभी बचपन याद आए तो 
चले आना चले आऩा
वो ऩए कपडो का आना 
फिर हमारा ठुमक ठुमक इतराना
तुमको याद आए तो चले आऩा चले आऩा #bachpan 
#चलेआऩा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile