Nojoto: Largest Storytelling Platform
    LatestPopularVideo

सुखदीप

लटेरी जाते हुए #ज़िन्दगी

read more

Savita Suman

#BlueEvening जाते हुए दिसंबर #कविता

read more
ओ जाते हुए दिसंबर सलाम मेरा ले जाना
जो छूट गया है पिछे उस तक ये पहुंचाना
कोई रूठा हो साथ जो छूटा हो तो मनाना
दहलिज पर नववर्ष के उसको तुम ले आना
है कामना यही रहे सब मिलजुल कर
हुई गर गलती तो है ना उसको दोहराना
हो कर्म ऐसा ना दुखे मन किसी का हमसे
है सत्य की डगर पर सदा हमें चलना
है प्रार्थना प्रभु से रहे सब खुशहाल
करे देश मेरा उन्नति चमके सदा उसका भाल
ना धर्म और मज़हब की हो कोई दीवार
ना रूठे कोई रहीम ना‌ दर्द में हो कोई राम
चलो स्वागत में नववर्ष के गीत यही गाते हैं
आओ हम सब मिलकर ये नववर्ष मनाते हैं

©Savita Suman #BlueEvening जाते हुए दिसंबर

Np d

ऐ जाते हुए लम्हों....

read more

Pratima Tripathy

#ऐ जाते हुए लम्हों #ऐ_जाते_हुए_लम्हों

read more
मेरी प्यारी ज़िन्दगी, #ऐ_जाते_हुए_लम्हों....



कुछ अनकही अब भी बाकी है,
तूँ  तेज कलम की धार बस रख।
जमी हुई स्याही भी पिघलेगी,
अपने शब्दों पे एतबार बस रख। #ऐ जाते हुए लम्हों

Prabhu Yadav

ए जाते हुए लम्हे #लव

read more

Rs

शादी अटेंड करने जाते हुए #ज़िन्दगी

read more

Karan Yaduvanshi

उसने जाते हुए कहा 😑 #Thoughts

read more
सितारा उसने जाते हुए कहा - 
"तुम मेरी ज़िंदगी का सबसे गलत फैसला थे"

©Karan Yaduvanshi उसने जाते हुए कहा 😑

indu mitra

रोक लेना था मुझे तुम्हें जाते हुए

read more
यूंही चुपचाप खड़ी देखती रही मैं तुम्हें जातें हुए,
ना जाने क्यों मेरे होंठ खामोश थे
जैसे सिल दिए हो किसी ने
बोलना चाहती थी
पर शब्द जैसे होंठो पर आकर रुक गये थे
तुम आए थे लौटकर
इतने वर्षों बाद
सोचा था करुंगी ढेर सारी बातें,
तुमसे बाटूंगी अपने गम,
खुशियों की पुरानी यादों को
लेकिन तुम आये और चल दिए
मै कुछ कह ही न पाई
तुम निकल पड़े अपनी राह
पलट कर देखा था तुमने
शायद तुम्हें ये आस थी
कि रोक लूंगी मैं तुम्हारा हाथ थाम
पर मैं खड़ी रही यूंही चुपचाप
नि:शब्द होकर।
--Indu mitra रोक लेना था मुझे तुम्हें जाते हुए

Gumnam Shayar Mahboob

बहुत दूर जाते हुए #इश्क #दूर #शायरी

read more

Shubhi Gupta

"जान जाते हुए" ~ for more follow @shubhi_writes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile