Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सक्षम हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सक्षम हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सक्षम हिंदी.

    PopularLatestVideo

अदनासा-

Manish Kumar Savita

चलो परवाह करते हैं ऐशे लोगों की
जो अपनी परवाह किए बिना
शहर में ऊंची-ऊंची इमारतें बनाते है
सड़क किनारे झाड़ू लगाते है
आपके जगने से पहले
दूध,पेपर पहुंचाते है
अगर सक्षम हो तो
उनकी भी सुध ले लो
जो पेट के खातिर
आपके जूतों-चप्पलों को चमकाते थे
वो रिक्शेवाले,जो बदन पर पूरा जोर डालकर
आपको घर पहुंचाते थे
अगर हो इस लायक तो
जरा ख्याल रखना उनका भी
जो आपके एक इशारे पे
दौड़े चले आते थे।।
#Manish Kumar Savita #सक्षम

Arora PR

सक्षम #कविता

read more

Its Shopnil

nitsmit penshanwar

सक्षम... 

शरीरानी दुबळी स्त्री मनानी मात्र सबळ झाली 
सहणशीलतेचा बांध बनुन कुटुंबाच्या नदीला सजली 

माया ममतेची बनली गुरू मुर्ती 
कुटुंबासाठी जळली ती  आगी वरती 

नैतीकतेचा बांध आखला घेतला पदर खांद्यावरती
आपल्या लेकरांसाठी ती  वनो वनी झटली 

बनली दुर्गा बनली सरस्वती 
संकट येता अंगावरती पण ती मागे ना हटली

नितस्मित पेंशनवार

©nitukolhe smitnit सक्षम

#standout

Dr Hariom Nanda

Jotiba

ताई तूच हो सक्षम..! #मराठीप्रेम

read more
!! ताई तूच हो सक्षम !!

राखी बांधलीस तु
तुझा पाठ राखणीला
भाऊराया हा तूझा
राहील का सोबतीला

जीवनाचा मार्ग
पूर्ण करायच तुला
आपल्या मनगटात 
जोर दयायच तुला

वेडी वाकडी वळण
कशाला घाबरायचं
समर्थ आहेस तूच
पुढं चालत राहायचं

कलियुगाचे राक्षस तुला
समोर जाळे टाकतील
संस्कारांच्या शिदोरीने
तूच मोकळे करशील

तु कुठेही चालताना
नजर खाली व्हावी
ताई म्हणून हाक
तुला समोरून यावी

कर्तुत्वाचे शब्द तुझे
बातमीला झळकू दे
बहिणीच महत्व हे
विश्वाला समजू दे

श्री जोतिबा आप्पाजी पाटील
मु किटवाड पो होसूर

©Jotiba ताई तूच हो सक्षम..!

Ek villain

#सक्षम बनी स्थानीय विकास #Hope #Society

read more
शहरों की दिशा सुधारने का समय शीर्षक से प्रकाशित तरुण गुप्ता के आलेख समाधान इंदौर के सबसे विकराल समस्या में से एक को रेखांकित करता है लेखक महोदय का यह कहना उचित है कि अपने मशहूर शहर में शिक्षा स्वस्थ एवं रोजगार के प्राप्त अफसरों का अभाव ही लोगों को बड़े शहरों में पलायन के लिए विवश करता है प्लेन का यह आता है जो सिलसिला पहले से ही दबदबे से जूझ रहे भीम काय शहरों के बुनियादी ढांचे पर दबाव को और बढ़ा देता है फिर चाहे आर्थिक राजनीतिक मुंबई में मानसून के दौरान विचलित करने वाले तस्वीर हो या भारतीय साइबर सिटी बेंगलुरु में भेजा यातायात व्यवस्था या फिर राष्ट्रीय राजनीति क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या से भी दर्शाती है हमारे शहर एक स्तर के बाद पड़ने वाले दबाव का बोझ उठाने में सक्षम नहीं है ऐसे में यह इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि शासन व्यवस्था के तीसरी की आधारभूत स्थानीय निकाय की क्षमता को बढ़ाया क्योंकि मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में यह संस्थाएं सार्वजनिक योगदान दे सकती हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र और राज्य के तमाम योजनाओं को जमीनी पर उन्हें नहीं उतारना होता है ऐसे में कोई योजना कितनी भी बढ़िया क्यों ना हो यदि उसे सही ढंग से अमल नहीं हुआ तो वह सिद्ध होंगी इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर कोई ऐसी पहल करनी चाहिए जो स्थानीय नेताओं को अधिक सक्षम एवं जवाबदेही बना सकें

©Ek villain #सक्षम बनी स्थानीय विकास

#Hope

Angel

अब सक्षम बनाना है🤞 #Poetry

read more

Ujjwal Dutta

💑😍 (समर्थ - Capable , सक्षम , योग्य ) #bestfriend

read more
#BestFriend'sDay दोस्ती में ही ताकत है साहिब ,
समर्थ को झुकाने की 
वरना सुदामा में कहा ताकत थी 
श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने कि । 💑😍
(समर्थ - Capable , सक्षम , योग्य )
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile