Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रसभरी पौधा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रसभरी पौधा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रसभरी पौधा.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Sunita

mute video

Abhikrti Sonakiya (Palak

पौधा #शायरी

read more
जीने की ख्वाहिश है
एक  उम्मीद की किरण है पौधा

TECHNICAL AZIZ

पौधा #न्यूज़

read more
mute video

Sunil Kumar Maurya Bekhud

पौधा #कविता

read more
mute video

anshika Anshh

पौधा #poem

read more
#पौधा

एक छोटी सी डाली घर मे
 मैंने जिसे लगाया था
ध्यान दिया ना पानी उसको
घर ही जिसने बदला था

धीरे धीरे पीली हुई
और हो गयी फिर काली भी
पत्ते भी न बाकि थे अब
सूख चुकी वो डाली भी

हल्का सा जो ध्यान दिया
फिरसे हो गए हरे हरे
सूख चुकी थी जो डाली 
पत्ते जिसके सूख चुके

थोड़ी सी दी खाद उसे और 
वक़्त पे उसको पानी दिया
आज देख के सुकूं मिला
जब पत्ता देखा उसपे नया

काट दिया होता ग़र इसको
जब ये पौधा सूखा था
क्या फिरसे ये उठ पाता
जो मौका फिरसे दिया ना होता

देख इसे यूँ हरा भरा
ख़्याल मन मे आया है
रिश्तों की ग़र बात करूं
क्या पौधे जैसे नहीं हैं ये
पानी खाद जो दोनों देते
क्या न फलते तेरे मेरे
                          -Anshh पौधा

SHANU KI सरगम

पौधा #शायरी

read more
32/

नन्हा पौधा ये बड़ा हुआ ,
जिसको बचपन में रोपा था।
निर्जीव नहीं हां जीव समझ,
मन प्रीत लिए नित सींचा था।
पुलकित इसको छू मन मेरा
 कहता तुम जीवन दाता हो,
वो श्वास श्वास को तरस गये,
जिस जिस ने इनको काटा था।


संगीता शर्मा शानू

©SHANU KI सरगम पौधा

गौरव गोरखपुरी

#Zid पौधा #poeticPandey

read more
mute video

dilip khan anpadh

वो पौधा #कविता

read more
वो पौधा
*******
प्रेम की जिस पौधे को
मैने सींचना छोड़ दिया था
आज उसमे
फिर नई कोपलें फूटी है।

        मैं बस देखता रहा
        उस पथिक को
        जिसने , रासाबृष्टि की
         इसके इर्द-गिर्द

कोई हलचल,कोई प्रतिरोध नही
सिर्फ एक सवाल
यह प्रयास क्यों?
क्या इसमे फिर से फूल लगेंगे?

जी चाहा, रोकूँ उस पथिक को
पर नजर उस बेजान होते
पौधे पर पर पड़ी

दर्द उभड़ आया
अनायास ही हाथों ने
सींचते हाथों को थाम लिया

तरुण बृक्ष ने
हर्सोन्मादित हो अंगड़ाई ली
हवा के झोंको ने मादकता दी
नव पत्तियों ने श्रृंगार दिया
वह प्रसस्त, पथ पर बढ़ चला।

हमारी नजरे मिली
नयनो में खुशी और आनंद का
उत्सव था
अचानक विचारों के तरंग से
झंकृत हुआ
एक बार पतझड़ फिर खड़ा था
उसे श्रृंगारहीन और बेजान करने को

@दिलीप कुमार खां"""अनपढ़"" #वो पौधा

Harlal Meena P

पौधा रोपण #nojotophoto

read more
 पौधा रोपण

Pooja Udeshi

एक पौधा

read more
एक पौधा और एक इंसान मे क्या फर्क है 
यहीं की एक देना ही जानता है 
और इंसान सिर्फ लेना ही जानता है 
अगर इंसान पेड़ जैसा बन जाये तो 
दुनियां खुशियों से भर जाये 
कोई किसी से कुछ ना छीने 
किसी का खजाना ना खाली हो 
कोई जुल्म कांड ना हो 
हर जगह परोपकार हो 
जीवन नदी के समान बहे 
कोई जीवन तबाह ना हो 
इंसान इंसानियत के दायरे मे रहे 
कोई इंसान कंगाल ना हो 
कोई भूखा ना सोये 
जीवन मे कोई तकरार ना हो 
प्यार ही प्यार हो और  जीवन
कितना आसान हो 

           पूजा उदेशी ✍️ एक पौधा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile