Find the Latest Status about गजल तुम तो ठहरे परदेसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गजल तुम तो ठहरे परदेसी.
Sunny Kumar
हम जख्म गहरे देंगे, तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿 ©Sunny Kumar sad shayariहम जख्म गहरे देंगे, तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿
sad shayariहम जख्म गहरे देंगे, तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿
read moreMahesh Patel
White सहेली...... आंखें उसकी सजल है.. बातें उनकी सरल है.. घूंघट में मिला हुआ चेहरा कमल है.. कैसे कहूं यारों.. वह गीत है वह मित भी है.. यह दर्द में डूबी हुई.. फिर कोई हमारी गजल है.. लाला..….. ©Mahesh Patel सहेली... गजल... लाला....
सहेली... गजल... लाला....
read moreVEER NIRVEL
तुम बात समझा करो मेरी,, सुन तो दुनिया भी लेती है... #Veer_Ki_Shayari ©VEER NIRVEL तुम बात समझा करो मेरी,, सुन तो दुनिया भी लेती है... #Veer_Ki_Shayari
तुम बात समझा करो मेरी,, सुन तो दुनिया भी लेती है... #Veer_ki_Shayari
read moreMohan Sardarshahari
Unsplash दोस्तों से मुश्किल है हकीकत छुपाना जैसे हवा से अलग रवानी को रखना। जिंदगी के अनुभव बेशक अलग-अलग होंगे मुश्किल नहीं मगर एक दूजे की कहानी समझना। इशारों में समझाना बहुत कर लिया चलो दोस्तों से करते हैं वही व्यवहार बचकाना। यदि कभी कुछ सुनाना पड़े दोस्तों को बस याद उनकी एक-एक शैतानी दिलाना। मिलकर यदि किसी दोस्त से छलक जाए आंसू शाम को उड़ा देना उनको तेरे नाम के पैमाना। देखी होंगी दशकों में कई नायाब इमारतें तूने होना हो रूबरू जवानी से, बार-२ तेरे कॉलेज जरूर जाना।। ©Mohan Sardarshahari # गजल
# गजल
read moreRaju Saini
White रिस्क हमेशा बड़ी लो जीत गए तो तुम खुश और हार गए तो पड़ोसी खुश...|| ©Raju Saini #Sad_Status #Rajusaini #sainishayri #rajushayri #रिस्क हमेशा बड़ी लो #जीत गए तो तुम खुश और #हार गए तो #पड़ोसी खुश...||
#Sad_Status #Rajusaini #sainishayri #rajushayri #रिस्क हमेशा बड़ी लो #जीत गए तो तुम खुश और #हार गए तो #पड़ोसी खुश...||
read moreAshok Verma "Hamdard"
White गजल सहर के आँचल में चाँद सोया, फिज़ा में नर्मी नई नई है, घरों में जलती हैं आरतियाँ, दुआ में गर्मी नई नई है। सफर में साथी बने हैं तारे, ख़ुशी के क़िस्से कहें न थमते, जो चाँदनी है ये चुपके चुपके, अभी वो राहत नई नई है। लगे हैं बगिया में फूल महके, सुना है जुगनू मिले उजाले, जो रुत है बदली हवाओं से, अभी तो रंगत नई नई है। नज़र से छलका जो इश्क़ गहरा, वो बात लफ़्ज़ों से फिर न निकली, जो हाल दिल का बयाँ हुआ है, अभी तो हालत नई नई है। हुनर को पहचाना दुनिया ने, जमीं पे क़दमों का जादू छाया, अभी जो रुतबा मिला है तुमको, ये सारी शोहरत नई नई है। जहाँ में उठती हैं आज आँधियाँ, जलें हैं दीपक बने सहारे, अभी जो सूरज चमक रहा है, उसकी ये हिम्मत नई नई है। ©Ashok Verma "Hamdard" गजल
गजल
read moreParasram Arora
White तपे हुए रेगिस्तान मे आज अचानक मौसम क्यों बदल गया है लगता है ये रेगिस्तान कही सरकता हुआ किसी गुलशन के नज़दीज न पहुंच गया हो आज ये गतिशील समय निरंतर चहल कदमी करते करते ठहर क्यों गया है लगता है " समय "घड़ी के रुके हुए काटो को देख सकते मे न आ गया हो ©Parasram Arora ठहरे हुए घड़ी के कांटे
ठहरे हुए घड़ी के कांटे
read more