Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सगाई की बधाई शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सगाई की बधाई शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सगाई की बधाई शायरी.

    LatestPopularVideo

SONU SUTHAR

#DhakeHuye मानूं और मोहित जी को सगाई की बहुत बहुत बधाई #शायरी

read more
लद्रेचा परिवार में खुशियां है छाई।
नाना-नानी, मामा-मामी के चेहरे पर रोनक है आई।
मानु और मोहित जी को सगाई की बहुत बधाई।
ईश्वर करे आप दोनों का जीवन खुशियों से भर जाए।
बड़ो का आशीर्वाद आप दोनों हमेशा पाए।
 हम सब आप दोनों के स्वास्थ्य की मंगल कामना चाहे।
आप जीवन में खुब उन्नति और प्रकृति पाए।

©SONU SUTHAR #DhakeHuye मानूं और मोहित जी को सगाई की बहुत बहुत बधाई

Inklab Zindabad

साला की सगाई में

read more

Sneh Prem Chand

मन की मन से सगाई

read more
अपने अस्तित्व को विलय कर दिया बूंद ने जब
सागर में,
बूंद रही न बूंद,फिर वो भी सागर कहलाई।
यही नाता तो है सजनी साजन का,
तन की नहीं,मन की मन से हो जाती है सगाई।।

स्नेह प्रेमचंद

©Sneh Prem Chand मन की मन से सगाई

जयश्री_RAM

#सगाई

read more
कितने दिनों से वे दोनों इस पल का इन्तजार कर रहे थे मगर घर वालों की बन्दिसें इतनी थी कि मुश्किल लगने लगा।एक दिन ऐसा हुआ कि किरन ने दीप को फोन किया कि आज मेरे घर वाले किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो जबाव में दीप ने भी कहा कि उसके मम्मी पापा दोनों किसी शादी में शामिल होने जा रहें हैं और रात से पहले उनका घर बापस आना मुश्किल है।
अब दोनों ने घर से बाहर मिलने की योजना बनायी,दीप ने अपनी बहन से कहा कि वो अपने दोस्त के पास किसी काम से जा रहा है जल्दी लौट आयेगा।किरन किससे कहती अपने घर की अकेली लड़की थी.ज्यादा सुन्दर नहीं पर नाक नक्श बहुत प्यारा था जिसे उसका सलीके से पहनावा और खूवसूरत किये था।
फिलहाल दोनों अपने अपने घर से निकल कर एक निश्चित ठिकाने पर मिले और काफी देर तक यह तय नहीं कर पाये की कहाँ जायें।अंततः वे दोनों एक छोटी सी नदी की तरफ चल दिये और वहाँ पहूँच कर किनारे पर बैठ गये।किरन गौर से पानी की गहराई देखते हुए कहती है जैसा हमारे साथ हो रहा है उससे तो इसी नदी में डुब जाऊं मन कर रहा है।दीप ने तुरन्त किरन के मुँह पर उँगली रखकर कहा -पागल हो यार तुम ....सच ....कुछ दिन में हमारी शादी है ।कुछ देर खामोशी रहती है...फिर किरन दीप के कन्धे पर सिर रखते हुए गहरी सी आह भरती है।दीप उसके बालों को सहँआता है।दूर ढलता हुआ सूरज हर तरफ नारंगी रंग बिखेर रहा था।किरन को बातों बातों में पता ही नहीं चला कब वो दीप की गोद में सिर रखे रेत से खेल रही थी और दीप ने अपनी बाँहों को पीठ पर रखकर गाल टिका रखे थे।पीठ से किरन की गूँजती आवाज बहुत प्यारी लग रही थी।पहली बार दोनों इस तरह से एक दूसरे से मिल रहे थे।दोनों की सगाई को चार माह हो गये मगर घर वालों ने मिलने से सख्त मना किया था बस एक दूसरे से घण्टों बात करते थे।अब जबकि साथ में हैं तो कोई भी बोल नहीं रहा बस इस पल को जी रहा है।एक बोल रहा है तो दूसरा हूँ ...हूँ ....बस।
फिर अचानक किरन गीली गीली घास पर पीठ के बल लेट गयी..दीप ने रोका भी कि कपडे़ खराब होंगे लेकिन उसने अनसुना कर दिया और सूरज के डूबने के साथ अंधेरा होने लगा था।किरन  दीप की उँगलियों से खेल रही थी और दीप आसमान की ओर देख रहा था...तभी वो भी गीली जमीन पर लेट गया..और दोनों पता नहीं कब तक ऐसे ही पडे़ रहे।
राम उनिज मौर्य #सगाई

डॉ रवि शाक्या

सगाई #समाज

read more

हेयर स्टाइल by mv

Paras Nishad DANCER

सगाई #शायरी

read more

Devesh Mishra

सगाई की पहली साल गिरा मुबारक 😊 #शायरी

read more

शशि कुमार ''गोपाल''

तुम्हें जन्मदिन की बधाई बधाई ।

read more

Praveen

सगाई - 

तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना मान लिया ।
थोड़े सपने सजाने तक, थोड़े सपनों को जान लिया ।।
हर कदम साथ चलने का वादा लिए , 
मेरी उंगली ने तेरी उंगली को थाम लिया ।
मिले तो रास्ते आपस में हैं , 
रस्म में बस अंगूठियों को नाम दिया ।।
बंट गए सारे दुःख, आज से हमारे बीच ।
खुशियों की चादर ने, आज से ही फैलना जान लिया ।।
सफर सात फेरों तक सगाई का रहेगा भले ।
ज़िन्दगी संग बिताएंगे, ये अभी से है ठान लिया ।।
तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना अभी से है मान लिया ...!
              



                  

                                                          ~ प्रवीण कुमार #engagement  #सगाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile