Find the Latest Status about ya rab shayari from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ya rab shayari.
Md Shahnawaz
White "ऐ मेरे परवरदिगार! मुझ पर रहमत फरमा, मेरे मौला! तू ही रहम करने वाला है, तू ही करम करने वाला है। ऐ मेरे अल्लाह! अपने फज़ल और करम से मुझ पर रहम कर, मेरी दुआ कबूल फरमा, और मुझे अपने करीब कर ले। आमीन!" ©Md Shahnawaz Rab se mohabbat
Rab se mohabbat
read moreMadhaba Swain
White साथ तेरा जो यूँ मिलता रहे, मेरा जीवन यूँ खिलता रहे, बस यही दुआ है मेरे रब से, होना कभी तुम दूर मुझसे... ©Madhaba Swain Ye dua hai meri rab se ❤️💕😍#love_shayari #Love #Shayari #romance #Dil
Sh@kila Niy@z
वो रब भी पसंद करता है उन लोगों को जो ख़ुद से मोहब्बत करते हैं। अपने जिस्म,जान और अपने वजूद को अपने रब की अमानत समझ कर ख़ुद का ख़याल रखते हैं और ख़ुद की फ़िक्र करते हैं। इसलिए अपने रब की रज़ा के लिए ख़ुद अपना ख़याल रखिए और ख़ुद से मोहब्बत करना सीखिए। इंसान का ये अमल भी इबादत में शुमार होता है। और वैसे भी, जो इंसान ख़ुद से मोहब्बत नहीं करता क्या वो किसी और से मोहब्बत कर सकता है?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rab #jism_o_jaan #wajood #Amaanat #self_love #nojotohindi #Quotes #2Feb
love you zindagi
उसने मुझे साथ तो रखा है हां मेरे रब ने मुझे बचा के रखा है।। ✍️वकील साहब ©love you zindagi #together #khuda #rab #sath #salamat
Raj Kumar
New Year 2024-25 kitna bhi prrishram kr lo lekin agar mhent nhi kroge to Fal nhi Milega 😂🤣 ©Jay #op #fire #funny #ohno #ya #ya #Impossible
Sh@kila Niy@z
White हम इंसान दूसरों के सामने चाहे जितने भी भोले, मासूम, नादान या फ़िर अंजान बन कर रहें लेकिन हम ने क्या-क्या किया है और हम क्या-क्या करते हैं ( फ़िर वो चाहे हमारी नेकियाॅं हो या हमारे गुनाह हो ) ये ख़ुद हमारा दिल और हमारा ज़मीर जानता है और हम से भी बेहतर हमारा रब जानता है और वो सब जानता है। लेकिन हमें ये बात भी याद रखनी चाहिए कि, गलतियाॅं और गुनाह भी हम इंसानों से ही होते हैं और अक्सर हम सभी से होते हैं लेकिन फ़िर हम उन गुनाहों पर सोच-सोच कर बस ख़ुद को कोसते रहते हैं या फ़िर ख़ुद से नफ़रत करने लगते हैं लेकिन उस वक़्त हम अपने रब को क्यूँ भूल जाते हैं?? अपनी ग़लतियों और गुनाहों का एहसास हो कर उन पर शर्मिंदा होना ज़रूरी है लेकिन इस वजह से ख़ुद से नफ़रत करते रहना मतलब अपने रब की रहमत पर शक करने जैसा है। हम क्यूॅं भूल जाते हैं कि हमारा बड़े से बड़ा गुनाह भी हमारे रब की रहमत से बड़ा हो ही नहीं सकता । हमारे बड़े से बड़े गुनाह पर भी हमारे रब की रहमत ग़ालिब आ जाती है लेकिन इस के लिए अपने रब की बारगाह में सच्चे दिल से अपने गुनाहों की माफ़ी माॅंगनी पड़ती है, वो भी पुख़्ता यक़ीन के साथ। और यक़ीन के साथ सच्चे दिल से माॅंगी गई माफ़ी और की गई तौबा फ़िर ख़ुद-ब-ख़ुद हमारे बेचैन दिल को सुकून अता करती है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #galatiyan_gunaah #Rab #maafi #Taubaa #nojotohindi #Quotes #17Jan
RAUNAK SINGH
White jindagi ek gadi hai ©RAUNAK SINGH #good_night #Ya #Ta #VAIRAL
Sh@kila Niy@z
जब इंसान को अपनी ग़लतियों का एहसास होने लग जाए तब वो ये बात समझ जाए कि, वो अपने रब की रहमत में दाख़िल होने लगा है। क्यूॅंकि अपनी ग़लतियों का एहसास भी अक्सर उन्हीं लोगों को होता है जिन्हें वो रब हिदायत के रास्ते पर चला कर, अपनी तरफ़ आने का रास्ता दिखाना चाहता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #galtiyan #ehsaas #Rab #hidayat #nojotohindi #Quotes #29Dec
Deepak Vishal
White हम बेवफा हैं या तुम बेवफा हो.. ये सारी कहानी खुदा जनता है.. फिर उंगली तुम्हारी क्यों मेरी तरफ है। ये सारी नदानी खुदा जानता है। हम बेवफा.......... निभा लेंगे हम भी ©Deepak Vishal #sad_quotes hm bewfa hai ya tum sad poetry
#sad_quotes hm bewfa hai ya tum sad poetry
read moreSh@kila Niy@z
White मेरे थोड़े बहुत नुकसान से किसी का फ़ायदा हो रहा हो अगर तो वो नुकसान भी मुस्कुराकर बर्दाश्त कर सकती हूॅं मैं। लेकिन मेरी वजह से किसी का ज़रा भी नुकसान हो जाए ये बात ही अच्छी नहीं लगती मुझे । यूॅं तो फ़ायदा-नुकसान क़िस्मत की बात होती है असल बात तो इंसान की नीयत होती है। अपने नुकसान के बाद भी इंसान रब की रज़ा में राज़ी रहे, और नीयत साफ़ हो अगर, तो उस नुकसान को भी फ़ायदे में तब्दील कर सकती है जो वो उस पाक रब की ज़ात होती है । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rab #Insaan #niyat #Faayda_Nuksaan #nojotohindi #Quotes #5Dec