Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख्वाब पर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख्वाब पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख्वाब पर.

    LatestPopularVideo

परवाज़ हाज़िर ........

believe. #बंदिश हे #हकीकत से #ख्वाब पर नही पाबन्दी .. वो खुदा #चाहता हे की मे उसे पहले #हासिल मे फिर सच बनाऊ.... #Believe

read more

परवाज़ हाज़िर ........

#bal #diwash #बंदिश हे हकीकत से ख्वाब पर नही पाबन्दी .. वो #खुदा चाहता हे की मे उसे पहले #हासिल मे फिर सच बनाऊ....

read more
#bal #diwas #bal #diwash 
#बंदिश हे हकीकत से ख्वाब पर नही पाबन्दी ..
वो #खुदा चाहता हे की
 मे उसे पहले #हासिल मे फिर सच  बनाऊ....

Radhika Rathore

मेरा हँसना या रोना अलग बात है। तेरी होना ...न होना अलग बात है। देखती हूँ मैंअक्सर कोई ख्वाब पर... तेरे ख्वाबों में खोना अलग बात है। ✍️राधा_र

read more
 मेरा हँसना या रोना अलग बात है।
तेरी होना ...न होना अलग बात है।
देखती हूँ मैंअक्सर कोई ख्वाब पर...
तेरे ख्वाबों में खोना अलग बात है।
✍️राधा_र

Anamika Nautiyal

मैं तुम्हारे हिस्सों में नहीं जिंदगी के कुछ किस्सों में थी। हां अब मुझे लौट जाना है तुम्हारी जिंदगी तुम्हें सौंप जाना है। तुम्हारी जिंदगी #brokenheart #अनाम #रातकाअफ़साना #गढ़वालीगर्ल

read more
मैं तुम्हारे हिस्सों में नहीं ज़िंदगी के कुछ किस्सों में थी। 
हाँ अब मुझे लौट जाना है तुम्हारी ज़िंदगी तुम्हें सौंप जाना है। 

तुम्हारी ज़िंदगी के कुछ पहलुओं में मेरा हिस्सा था
भूल जाना कि मेरा भी कोई  किस्सा था।

मेरे लौट जाने पर तुम्हारे अंधेरों में रोशन होगा आफ़ताब
मेरे ना होने से शायद टूटेंगे तुम्हारे कुछ ख़्वाब।

पर एक ज़िंदगी बनाने के लिए ज़रूरी है मेरा तुमसे कोसों दूर चले जाना।
नहीं होंगी बात मिलन की अब यही बात है दिल को समझाना।

विरह की पीड़ा में एक आँसू न दिखेगा तुम्हें मेरा। 
जब बन जाएगा पत्थर दिल ये मेरा।

इश्क़ होगा तब भी जैसे पहली नज़र का था इक़रार। 
आख़िरी साँस तक में नसों में बसा रहेगा तुम्हारा प्यार।
बस होगा मेरी आँखों में अगले जन्म तक मिलन का इंतज़ार।
 मैं तुम्हारे हिस्सों में नहीं जिंदगी के कुछ किस्सों में थी। 
हां अब मुझे लौट जाना है तुम्हारी जिंदगी तुम्हें सौंप जाना है। 

तुम्हारी जिंदगी

BROKENBOY

जिंदगी चार पल की जिंदगी दो सुबह है दो शाम जीने को तो जी रहे है नहीं कोई आराम एक पल तेरी याद में #safarnama

read more
जिंदगी
चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में
एक पल शाद में
एक पल रंजिश में है
अगले पल बर्बाद में
ना हसी ना खुशी ही है
रंजो गम भी है तमाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

ठोकरें जो लग रही
गिर भी रहे 
संभल भी रहे
आज तेरी दिल में लिए
राहों पर है चल भी रहे
टूटे सपने झोली में है
हर ख्वाब पर लिखा है तेरा नाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

सहर में जो चल पड़े
सेहरा के नजारे लिए
ना गुल दिखे 
ना गुलिस्तान ही है
रेत में ही हो जाएगी श्याम
उजड़े वीरान सी है जिंदगी
अब तो वो भी लगने लगी है हराम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

©BROKENBOY👨 जिंदगी

चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में

Aditi Chouhan 0.2

रिश्तों की श्मशान यात्रा शुरू करने से पहले रिश्तों की खूबसूरती का एहसास होना जरूरी होता है।हम और हमारी दुनिया इन्हीं संबंध की कश्मोकश में

read more
रिश्तों की श्मशान  यात्रा 
पहले रिश्तों की खूबसूरती का एहसास होना जरूरी होता है।हम और हमारी दुनिया इन्हीं संबंध की कश्मोकश में  सारी उम्र निकाल देते हैं कौन अच्छा  है ? कौन बुरा,बस यही क्रीड़ा दिमाग से दिल तक का सफर तय करती है जो अच्छा लगता है उसे किस तरह ख़ुशी देनी है यही भावनाएं उफान पर होती हैं,और हम ये भूल जाते हैं कि जिनके लिए जज़्बात बोये जा रहे हैं क्या वे हमारी जज़्बात की कद्र का फसल काटना भी पसंद करेंगें उनके लिए हमारी भावनाएं कीमती भी हैं या नहीं ? रिश्तों की श्मशान  यात्रा शुरू करने से पहले रिश्तों की खूबसूरती का एहसास होना जरूरी होता है।हम और हमारी दुनिया इन्हीं संबंध की कश्मोकश में

Monika jayesh Shah

हर‌ पन्ने पर ख्वाब #कविता

read more
हर‌पन्ने पर ख्वाब

©Monika Shah हर‌ पन्ने पर ख्वाब

कौशिक

हर पन्ने पर ख्वाब लिखे हैं

read more
हर पन्ने पर ख्वाब लिखे हैं
मैने जो ये अल्फाज लिखे हैं
तुम जो न समझ सके 
दिल के वो जज़्बात लिखे हैं
इश्क किया जो तुमसे मैने
फिर दिल पर जो बीती 
मैने अपने वो हालात लिखे हैं हर पन्ने पर ख्वाब लिखे हैं

कलम कागज का मेल जोल

कोरे कागज़ पर रंगीन ख्वाब लिखते है.. #Nojotovoice #nojotovideo

read more

Prabhat Mishra Sachin

ख्वाब तेरे है पर नींद मेरी है

read more
कैसा जादू है समझ आता नहीं 

नींद मेरी ख़्वाब सारे आप के 
@prabhatm_live_now
 ख्वाब तेरे है पर नींद मेरी है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile