Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गढ़वालीगर्ल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गढ़वालीगर्ल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 235 Stories

Anamika Nautiyal

ट्राई मारनू च 😂 भंडी दिनु बटी स्वीणों मा कुई मिथैं सताणु च, जख भी हेरदी आँखी मेरी मैं वै कु रुप दिखेणु च बहुत दिनों से ख्यालों में कोई मुझे सता रहा है

read more
भंडी दिनु बटी स्वीणों मा कुई मिथैं सताणु च,
जख भी हेरदी आँखी मेरी मैं वै कु रुप दिखेणु च

आछंरी जन वु छा कुई मन मेरु कखि हरी ली ग्यै,
वै की छुयों कु मिठु गुमणाट सब जगह सुणेणु च। 

ऊँचा-ऊँचा डाँडो की ठंडी, ह्यूं की बंथौ सी वु
मिं थै धर्मयाला आगाश मां घुघती जनु उडाणु च।

खोजदी रणु वै सणि पर पता नी कख लुकि जान्दू, 
लोग पुछणा छन मिथैं , तेरु मन  कख जाणु च।

सुणा अब नी  रै ग्यों मैं  'अनाम' वै कु नौ मिलीगे मैं 
मेरी जिकुडी मां बैठ्यूं वु बौल्या जनु मैं हँसाणु च।    ट्राई मारनू च 😂



भंडी दिनु बटी स्वीणों मा कुई मिथैं सताणु च,
जख भी हेरदी आँखी मेरी मैं वै कु रुप दिखेणु च

बहुत दिनों से ख्यालों में कोई मुझे सता रहा है

Anamika Nautiyal

मेहर ओ माह, बादल, परिंदे कौन-कौन  उसे अपना बताता है
हर कोई उस पर अपना इख्तियार जमाता है

वह पनाह देता है हर किसी को अपने आगोश में
दिलफेंक आशिक है वह जो सब पर अपना एतबार दिखाता है

तू भी तो शामिल है दिल तोड़ने के जुर्म में
फिर क्यों तू सबको गुनाहगार बनाता है

सबका होकर भी किसी का ना होना आसां तो नहीं
ऐसे ही कोई किसी का रहगुज़र नहीं हो जाता

तू सीख उस आसमान से कुछ "अनाम"
तू क्यों मोहब्बत का व्यापार करता है। कुछ भी,,,,😅


#अनाम #गढ़वालीगर्ल  #अनाम_ख़्याल  #आसमान #मेहरओमाह #morningthoughts #fromurdukipathshala

Anamika Nautiyal

Bcz apun one and only h yr 🤣🤣🤣 There are no branch of mine 😅 कभी कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है,,,कि जैसे मुझको बनाया गया है दुनिया के लिए 😂😂

read more
होंगे मुझ से आला ज़माने भर में 
मुझ सा दूसरा न कोई "अनाम" होगा।  
          Bcz apun one and only h yr 🤣🤣🤣 
         There are no branch of mine 😅


कभी कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है,,,कि जैसे  मुझको बनाया गया है दुनिया के लिए 😂😂

Anamika Nautiyal

🎀 Challenge-220 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 6 पंक्तियों में अपनी कविता लिखिए। (ध्यान रहे कविता लिखनी है)

read more
सुनसान रात ,पसीने से लथपथ मैं, एक भयानक सपना
अनचाहा स्पर्श कर रहा मुझे कोई अपना
मैं निंद्रा से जाग उठी और जोर से चिल्लाई
मुँह पर हाथ रख किसी ने मेरी आवाज दबाई
मेरा हौसला, मेरी चीखें सब हो गई वहीं समाप्त
भय और असाध्य पीड़ा संग, बीती रात और गयी बात। 🎀 Challenge-220 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 6 पंक्तियों में अपनी कविता लिखिए। (ध्यान रहे कविता लिखनी है)

Anamika Nautiyal

मुस्तक़बिल :- भविष्य कामिल:- पूर्ण मुर्शिद:- पथ प्रदर्शक ख़ुर्शीद :- सूरज

read more
तू कभी ख़्वाब कभी हक़ीक़त सा लगता है
तू दिल की कोई ज़रूरत सा लगता है

ख़ुदा से माँगी हुई दुआओं का असर लगता है
तेरे संग इस ज़िंदगी का बसर लगता है

तेरी पाकीज़ा निगाहों में अपना मुस्तक़बिल लगता है
कुछ अधूरा था जो जिंदगी में अब कामिल लगता

तू मुझे कोई मुर्शिद सा लगता है
मेरी कलम की रोशनाई का ख़ुर्शीद लगता है

तू कोई ख़्वाब है या हक़ीक़त है 'अनाम'
कोई तो है जो अपना सा लगता है। मुस्तक़बिल :- भविष्य 
कामिल:- पूर्ण
मुर्शिद:- पथ प्रदर्शक 
ख़ुर्शीद :- सूरज

Anamika Nautiyal

कोशिशें नाकाम होंगी हर अज़िय्यत की
मैं हौसला उधार लायी हूँ पहाड़ों से   अज़िय्यत  :- तकलीफ़

#गढ़वालीगर्ल #पहाड़साहौसला
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

Anamika Nautiyal

एक उम्र पड़ी थी मोहब्बत के लिए हमारी रुख़सती का वक़्त आया तब जाकर फुर्सत मिली तुम्हें #जनाजा़ #गढ़वालीगर्ल #अनाम #2liners #yqdidi #RandomThought #अनाम_ख़्याल

read more
लिपट कर अब हमसे क्या जताना चाहते हो
वक़्त हो रहा है जनाजे का अब क्यों स्वांग रचाते हो। एक उम्र पड़ी थी मोहब्बत के लिए 
हमारी रुख़सती का वक़्त आया
तब जाकर  फुर्सत मिली  तुम्हें


#जनाजा़ #गढ़वालीगर्ल #अनाम #2liners #yqdidi #randomthought #अनाम_ख़्याल

Anamika Nautiyal

ख़ुलुस :- सच्चाई मुसलसल :-लगातार निस्बत :-संबंध इख़्तियार :-नियंत्रण हस्सास :-स्वाभिमानी नक़्श :-निशान /छाप

read more
इन निगाहों में खु़लुस है, 
मुसलसल देखने पर अपना इख़्तियार कर ले

फ़जीलत हासिल है इन निगाहों को
जिसे देख निस्बत बना ले

हस्सास लगता है निगाहों में उसकी 
हर किसी के दिल में नक़्श छोड़ दे

कुछ ख़्वाब पूरे होने की ख़्वाहिशे 
उसकी निगाहों में जो अक्स है
हर किसी को तोड़ दे

गहरी झील सी आँखों में क्या-क्या राज़ छुपे हैं
निगाहों में दफ़ना लेती है जितनी बार जख़्म दुखे हैं

ज़रूरी है इन निगाहों का "अनाम" रह जाना
कितने नामों से पुकारोगे हर एक नाम घायल कर ले।
 ख़ुलुस :- सच्चाई
मुसलसल :-लगातार 
निस्बत  :-संबंध
इख़्तियार :-नियंत्रण 
हस्सास :-स्वाभिमानी
नक़्श :-निशान /छाप

Anamika Nautiyal

बाबूमोशाय ज़िंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए,,, #अनाम #गढ़वालीगर्ल #रात्रिख्याल #ज़िंदगी #अनाम_ख़्याल #nightthoughts #yqdidi

read more
जी लो ज़िंदगी इस क़दर कि 
मरते दम कोई अफ़सोस बाकी ना हो  बाबूमोशाय ज़िंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए,,,

#अनाम #गढ़वालीगर्ल #रात्रिख्याल 
#ज़िंदगी  #अनाम_ख़्याल #nightthoughts #yqdidi

Anamika Nautiyal

🎀 Challenge-201 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।

read more
इज़हार-ए-इश्क़ कभी नहीं किया तुमने बस मेरी फ़िक्र जताते हो
यह जो तुम मुझसे लड़ते हो ना बड़ा सताते हो

छोटी सी भी खरोंच लगे तो मुझे बताते हो 
गमों का पहाड़ भीतर ही छुपा जाते हो

मेरी आँखों में  देख तुम सब समझते हो 
साफ-साफ कहो क्या कुछ जादू जानते हो

ज़िंदगी भर साथ देने के लिए वादों में बँधना ज़रूरी तो नहीं
जब सबकुछ ज़ाहिर है दरमियाँ हमारे तो इज़हार-ए-इश्क़ ज़रूरी तो नहीं। 🎀 Challenge-201 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile