Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डाला जाए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डाला जाए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डाला जाए.

    LatestPopularVideo

Irshad Ali Ishaque

इश्क़ में हार भी मुमकिन है मगर बदले में, फूल से चेहरे पर तेज़ाब न डाला जाए मशकूर ममनून कन्नौजी ।।

read more
 इश्क़ में हार भी मुमकिन है मगर बदले में,
फूल से चेहरे पर  तेज़ाब  न डाला जाए 

मशकूर  ममनून कन्नौजी ।।

Chocolate

नजर नहीं आए कड़वा सच नजर नहीं आए मीठा शायद सा बोला ना जाए इतना रोमांटिक में डाला जाए #Love

read more

#CTK -Funny 0r Die

नोट:-यदि ये ठीक लगी हो, यदि आपको पढ़ने में जिज्ञासा हुई तो कल अगली प्रजाति पर प्रकाश डाला जाएगा #Vo_karib_aaye

read more
लड़के दो प्रकार के होते हैं
1. पहली जो लड़कियों के नाम के साथ जी लगाते हैं:-
इस प्रकार के लोग, ज़्यादातर येड़ा बनकर पेड़ा
खाने की फिराक में होते हैं। ये खुद को परम आदर्शवादी
दिखाते हुए भईया आदि कई उपनामों से सुशोभित होते हैं।

लड़कियों में इनकी बहुत पॉपुलरिटी है
ये आसानी से उपलब्ध, मोस्ट ट्रस्टेड पुरूष प्रजाति है,
जो देवी जी के दर्शन मात्र को हीं परम् धाम मानते हैं
 
कन्याओं की शीतल दृष्टि की याचना मन में लिए ये
 एक निरीह प्राणी मात्र हैं।
लड़की के हर प्रोब्लम का सलूशन इनके पास होता हीं है
ये निष्कामी पुरूष
बस साथ चाय पीकर हीं खुश हो लेते हैं।
देवियों
तुम्हें इनपर ज़्यादा Data
बर्बाद करने की कोई ज़रूरत नहीं है। नोट:-यदि ये ठीक लगी हो, यदि आपको पढ़ने में जिज्ञासा हुई तो कल अगली प्रजाति पर प्रकाश डाला जाएगा #Vo_karib_aaye

Arora Neha

हिसार के अत्याचारी जेलर शमशेर सिंह दहिया की सीबीआई से जांच हो और उस को सस्पेंड करके जेल में डाला जाए यह जेल में औरतों को नचाता है और कैदियो #Love #Quote #luck #nojotovideo #jail #Jailor #SANews #hissar #satlok

read more

Bhupendra Rawat

कभी सच बोलकर,झूठ पर पर्दा डाला जाए कभी नाक़ाबपोशों के मुख से नक़ाब निकाला जाए सौ झूठ क्या बोलने, एक सच को छुपाने के लिए एक सच बोलकर,सौ झूठ को #शायरी #OneSeason

read more
कभी सच बोलकर,झूठ पर पर्दा डाला जाए
कभी नाक़ाबपोशों के मुख से नक़ाब निकाला जाए
सौ झूठ क्या बोलने, एक सच को छुपाने के लिए
एक सच बोलकर,सौ झूठ को बाहर निकाला जाए

©Bhupendra Rawat कभी सच बोलकर,झूठ पर पर्दा डाला जाए
कभी नाक़ाबपोशों के मुख से नक़ाब निकाला जाए
सौ झूठ क्या बोलने, एक सच को छुपाने के लिए
एक सच बोलकर,सौ झूठ को

Sumeer Bhati

vocal by © bhatisumeer Instagram :- @theshoutingink ठंडे चूल्हो पर खाली पतीले है‌। कुछ तो इन में डाला जाए। मुसलसल यहाँ मसले रोटी के है। कब #Jobs #IshqUnlimited #UnlockSecrets

read more

अजनबी

सोचा था रविवार है मुलाकात हो जाए, हफ्ते भर हो गए है मिले तुमसे । कुछ इश्क मुहब्बत प्यार की बाते, चायबागान मे बैठकर बात किया जाए।। सोचा था दि #Childhood #शायरी #हिंदी_कविता #बचपन_की_यादें #नोटोजोहिन्दी #मुहब्बत_की_दुनिया

read more
सोचा था रविवार है मुलाकात हो जाए,
हफ्ते भर हो गए है मिले तुमसे ।
कुछ इश्क मुहब्बत प्यार की बाते,
चायबागान मे बैठकर बात किया जाए।।
सोचा था दिलों की दूरियां कम हो जाए,
कही तुमको बेशुमार इश्क न हो जाए।।
वैसे भी बसंत ऋतु आने वाला है,
मौसम और सुहाना होने वाला है।
अब टहनियों पर झूला डाला जाए,
बचपन में उन यादों में झुला झुला जाए।।
चायबागान में बैठकर बात किया जाए।।

©Hakim Khan सोचा था रविवार है मुलाकात हो जाए,
हफ्ते भर हो गए है मिले तुमसे ।
कुछ इश्क मुहब्बत प्यार की बाते,
चायबागान मे बैठकर बात किया जाए।।
सोचा था दि

✍ अमितेश निषाद

#बेरहम है दुनिया क्या क्या सम्भाला जाए गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम भले र

read more
Dear Sadness बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  राहों  में  पत्थर  की  जगह  पहाड़  डाला  जाए

है बाजुओं में दम तो लड़ आखरी सांस तक ए बाजीगर
चाहे  कफन  से  भी  लहू  का  हिसाब  निकाला  जाए

है  वहीं   अन्तिम   धन्य   मानुष   इस   दिव्य   धरा   पर
जो  युगों  युगों  के  लिए  अनल - अक्षरों  में  लिखा जाए

              
                                           ✍️     अमितेश निषाद (सुमित )
                                                           २२/१२/२०१९ #बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  र

Technocrat Sanam

"वहम - दिल का" (ग़ज़ल) तमाम वहम को यूँ जेहन से निकाला जाए चलो वक़्त के सांचे में खुद को ढाला जाए अपने साये को सनम ज़रा कर तो एक तरफ मेरी

read more
"वहम - दिल का" (ग़ज़ल) 

तमाम वहम को यूँ जेहन से निकाला जाए
चलो वक़्त के सांचे में खुद को ढाला जाए

अपने साये को सनम ज़रा कर तो एक तरफ
मेरी अँधेरी जिंदगी में थोड़ा सा उजाला आए

उसने बहुत उँगलियाँ की है गर्दिशों में हमें 
चलो अब उसके गिरेबां में हाथ डाला जाए

बहुत हुयी उनसे यूँ दुआ-ओ-मिन्नत की रस्म 
गवारा नहीं के हक़ीक़त को और टाला जाए

मौसम-ओ-इन्सां से वाकिफ हो चुके हो ग़र
ज्यादा बेहतर होगा, कोई कुत्ता ही पाला जाए

बहुत बहक लिए हम पीकर ज़ाम फरेब के
चल सनम अब ख़ुद को ज़रा सम्भाला जाए
                       ©technocrat_sanam  "वहम - दिल का" (ग़ज़ल) 

तमाम वहम को यूँ जेहन से निकाला जाए
चलो वक़्त के सांचे में खुद को ढाला जाए

अपने साये को सनम ज़रा कर तो एक तरफ
मेरी

Jiyalal Meena ( Official )

क्या आपके साथ भी होता है ऐसा 🦵🤜 इस मौसम में ब्लड अच्छी तरह से संचरित नहीं हो पाता है और शरीर के अगले भागों में खून का बहाव बहुत कम हो जाता #Health #Trending #Knowledge #nojotoofficial #nojotohindi #NojotoFamily #Healthy #nojototeam #NojotoTrending #EasyIlaj

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile