Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फूलन देवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फूलन देवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फूलन देवी.

    LatestPopularVideo

lovi

फूलन देवी

read more
आग निकलेगी दुश्मनों पर अंगारों सी

©lovi फूलन देवी

Raj k alfaz

फूलन देवी #BanditQueen

read more
मन में हो चिंगारी फूलन सी
आसमां को भी झुका सकतें हैं 
कम ना आकना एक औरत के वजूद को 
इनकी आखों से निकले आंसू सारी क़ायनात में आग लगा सकते है।

©Rajeev Bhardwaj लेखक फूलन देवी

#BanditQueen

Vivek Kumar Singh

फूलन देवी #BanditQueen #कविता

read more
तन में हो शक्ति फूलन सी
तो हर मुश्किल आसान हो
मन में हो विश्वास फूलन सी
तो कुछ भी असंभव ना हो
मन में हो चिंगारी फूलन सी
तो हर बाधा पार हो
बन जाए अगर हर कोई फूलन सी
तो बुराई का अंत हो जाए।

©Vivek Kumar Singh फूलन देवी

#BanditQueen

Gian Gumnaam

श्री फूलन देवी जी को समर्पित

read more
तो कुछ भी नामुमकिन नहीं
जज़्बा हो उड़ने का जिस में
उसे रोकने का किसी में दम नहीं

©Gian munkan wala श्री फूलन देवी जी को समर्पित

Eshu bauddh

💫✨बेंडिट क्वीन फूलन देवी ✨💫✍️✍️ #Life_experience

read more
जिस दिन 
महिलाओं के अंदर देवी आना
 बन्द हो जाएगी,
और फूलन देवी आना शुरू 
हो जाएंगी,
उस रोज बलात्कारी भी मौत की 
भीख़ मांगेगा ।

               -  ए.पी. बौद्ध 💫✨बेंडिट क्वीन फूलन देवी ✨💫✍️✍️

rj saquib

#Women #women_challenge #phulandevi मेरी आवाज में सुनिए फूलन देवी के बारे में

read more

Savita Nimesh

फूलन देवी #BanditQueen

read more
मन में हो चिंगारी फूलन सी
तो अच्छे अच्छे के होश ठिकाने लग जाते है

औरत को जो समझे सिर्फ भोग का सामान 
उनको उनकी औकात दिखा जाते है

ना जाने कबसे जाति धर्म के नाम पर
यहां नारी का चीरहरण हुआ

कुत्तों की तरह नोचा,तो कभी जान से मारा गया
ये कैसी दुनिया में जी रहे है, ये कैसी मानसिकता है

जिसके साथ बलात्कार हुआ वही शर्मसार हुआ
उन्ही को दुनिया वालों ने बेसर्मी का ताना है दिया

मरते को और मारा है इस समाज के ठेकेदारों ने
भेड़िया तो खुलेआम नया प्रपंच कर रहा

बस बंद करो अब इस दोहरी मानसिकता को
 घर की बेटी जैसी इज़्जत अब सबकी बेटियो को देनी चाहिए

बलात्कार पर अब अंकुश लगाना चाहिए

©Savita Nimesh फूलन देवी

#BanditQueen

Rakesh frnds4ever

मन में हो जो चिंगारी फूलनदेवी सी फिर ना इज्जत रौंदी जाय किसी नई नवेली दुल्हन की फूलन देवी के नक्शे कदम पर हर नारी बन सकती है --

read more
फिर ना इज्जत रौंदी जाय
 किसी नई नवेली दुल्हन की
फूलन देवी के नक्शे कदम पर
हर नारी बन सकती है --
दुर्गा और काली - सी
जो मन में हो चिंगारी फूलन सी
फिर ना हो गुंजाइश कोई
दुष्ट समाज के 
नीच , पापी,अधर्मी, राक्षसी,खूनी,बलात्कारी, शैतानी इन्सानों के अत्याचारों की,,..-- #मन  में हो जो #चिंगारी  #फूलनदेवी  सी
फिर ना #इज्जत  रौंदी जाय
 किसी नई नवेली #दुल्हन  की
फूलन देवी के नक्शे कदम पर
हर #नारी  बन सकती है --

Nisheeth pandey

फूलन देवी ..…........... कलियुग के भेड़िये पहले लूटी लाज फिर उसे घुमाया नंगा था... बचाने को कोई कलियुगी कृष्ण नहीं आया था.... देखती रहीं #poem #फूलनदेवी #phoolandevi #BanditQueen #AzaadKalakaar

read more
फूलन देवी 
..…...........

कलियुग के भेड़िये पहले लूटी लाज  फिर उसे घुमाया नंगा था...
 बचाने को कोई कलियुगी कृष्ण नहीं आया था....
देखती रहीं धूप ,न ही बादलों का बज्र गिरा था ....
जिश्म के लुटेरों ने नंगा खेल खेला था....
दर्शक बने लोग मगर किसी का आत्मा न जागा था ,...
हर उम्मीद सोया, इंसानियत नहीं जगा था....
मर गई आत्मा वही, एक लाश ने कसम खाया था....
बदले की भावना सिर चढ़ कर बोला था.…..
उस दिन फूलन में काली दुर्गा की शक्ति आई थी....
खुद को कर बुलन्द  बंदूक उठाई थी...
ठोक कर गोलियां दरिंदों को छटी का दूध याद दिलाया था....
नारी शक्ति को जागृत कर दिखाया था....
खुद के बदौलत फैसला सुनाया था .....
उस दिन फूलन इतिहास में अपना अध्याय लिखा था ....
उस दिन से फूलन का परचम लहराया था.....
ईज्जत के लुटेरों को औकाद बताने का दौर नया आया था......

©Nisheeth pandey फूलन देवी 
..…...........

कलियुग के भेड़िये पहले लूटी लाज  फिर उसे घुमाया नंगा था...
 बचाने को कोई कलियुगी कृष्ण नहीं आया था....
देखती रहीं

Aprasil mishra

********************** तुम आद्यशक्ति जगदम्बा थी रणचण्डी की अवतारी थी, दामन को कैसे लजा दिया जब सिंहों की अधिकारी थी। मैं प्रश्न करूँ यह उचित #yqdidi #rapevictim #yqhindi #Rights #priyankareddy #हरिगोविन्दविचारश्रृंखला

read more
अब न्यायालय में न्याय नहीं अन्याय सुरक्षित होता है।
अब पुलिस नियन्त्रण में भी तो हर प्राय सुरक्षित होता है।।
बहु साक्ष्य जुटा अपराध मिटाना संभव नहीं मिल्कियत में।
सर हैवानों का कलम करो अब न्याय भी लज्जित होता है।।
 

     (अनुशीर्षक "नारी अस्मिता संरक्षण एवं स्वतन्त्र भारत में हैवानियत") **********************
तुम आद्यशक्ति जगदम्बा थी रणचण्डी की अवतारी थी,
दामन को कैसे लजा दिया जब सिंहों की अधिकारी थी।
मैं प्रश्न करूँ यह उचित
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile