Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उसी.

    LatestPopularVideo

Mahesh Yogi

मंजिल भी उसीके थे ओर रास्ता भी उसीके थे....!! एक मैं ही अकेला था ओर बाकि सारा काफिला उसीका था...!! एक साथ चलने की सोच भी उसीकी थी और बाद मे #Shayari

read more
मंजिल भी उसीके थे ओर रास्ता भी उसीके थे
एक मैं ही अकेला था ओर बाकि 
सारा काफिला उसीका था...!!
एक साथ चलने की सोच भी उसीकी थी
 और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था...!! मंजिल भी उसीके थे ओर रास्ता भी उसीके थे....!!
एक मैं ही अकेला था ओर बाकि सारा काफिला उसीका था...!!
एक साथ चलने की सोच भी उसीकी थी
 और बाद मे

Sheel Sahab

रंगना चाहूँ में खुद तो बस उसी के रंग में.. 
बसना चाहूँ में खुद तो बस उसी के अंग में.. 

जिस रंग की वो साड़ी पहने.. 
मेरी पगड़ी हो उसी के रंग में..

जिस रंग की वो बिंदिया सजाये..
मेरे भाल तिलक हो उसी के रंग में.. 

जिस रंग की हो उन होठों की लाली.. 
मेरी मुस्कान भी हो उसी के रंग में..

जिस रंग की हो उन हाथों की मेंहदी..
मेरे हाथ सने  हों तो उसी के रंग  में...

रंगना चाहूँ में खुद तो बस उसी के रंग में.. 
बसना चाहूँ में खुद तो बस उसी के अंग में.. #उसीकारंग

shayar_dillwala

उसीपे जी आया है, उसीपे दिल आया है... उसीके हुस्न के सदके के लिए आज आसमान में चांद खिल आया है... #TakeMeToTheMoon

read more
उसीपे जी आया है,
उसीपे दिल आया है...
उसीके हुस्न के सदके के लिए 
आज आसमान में चांद खिल आया है...

©shayar_dillwala उसीपे जी आया है,
उसीपे दिल आया है...
उसीके हुस्न के सदके के लिए 
आज आसमान में चांद खिल आया है...

#TakeMeToTheMoon

Hasanand Chhatwani

#उसीके लिए उसी को छोड़ दिया मैंने # #nojotophoto #विचार

read more
 #उसीके लिए उसी को छोड़ दिया मैंने #

Hasanand Chhatwani

उसी का शहर #उसीके गवाह #वही खुदा ##

read more
✍🏻उसी का शहर,,,,वही खुदा और वहीं के गवाह

मुझे यकीन था,,,,,,,कुसूर मेरा ही निकलेगा...
# उसी का शहर ##उसीके गवाह ##वही खुदा ##

Gaurav Jadaun

#Pehlealfaaz अपने ख्वाबों की दुनिया में 
ले कर साथ में उसे चले जा रहा हूँ मैं
खो कर अपने होश को
मदहोश होते चले जा रहा हूँ मैं 
कुछ तो जरुर बात है उसमें ऐसी खाश
जो उसका होते हुए भी 
बार बार उसी का होना चाह रहा हूँ मैं #उसी_का_होना  #nojoto

USM Blogs

माना की घर_घर दरों दीवार पर उदासी है
फिर भी अल्लाह से उम्मीद अभी बाकी है
जो हारा ही नही दुनिया की कशमकश से उमर
वही कामयाब है और उसी से ख़ुदा राज़ी है

©USM INDIAN #उसी_से_खुदा_राज़ी_है

#Light

SHAYAR (RK)

उसी_के_ख्वाब💞 #शायरी

read more
उसी के ख़्वाब हमने है सजाए
सदा आती है जिसको भूल जाए

सुखन से आशिक़ी मशहूर कर दे
हमारे जा–ब–जा किस्से सुनाए

मेरी यादों से बढ़ती देख उल्फत
वफ़ा हँसते हुए आँसू बहाए

पता है कागज़ी कश्ती की मंजिल
लहू आँखों से हम कैसे छुपाए

यहाँ रोटी से अपनी कौन खुश है
नहीं यूँ हरम जग  ने बनाए
शायर RK…✍️










.

©SHAYAR (RK) #उसी_के_ख्वाब💞

Shiwalika_SSS

इस जख्म-ए-दिल की सारी कायनात उसी की थी,
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
वो ना आया तो रूठ कर चली गयी कल मुझसे,
तारों भरी चांदनी सी, वो रात उसी की थी।
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
ना हार का ग़म कोई,ना जश्न ही फतह का,
धड़कनों पे हर घड़ी बस शहमात उसी की थी।
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
फड़फड़ाता था सीने में किसी कैद परिंदे सा,
दिल जो उड़ने लगा था,ये करामात उसी की थी।
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
कबका पत्थर हुआ दिल,पिघला ना सका ज़माना,
मुझे तोड़ कर रख दे जो,औकात उसी की थी।
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
जो खौफ था कभी, जाने कब पसंद बन गया,
अंधेरों से ये मोहब्बत, सौगात उसी की थी।
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।।
उम्र भर की ख़ुद्दारी पल में मिल गयी मिट्टी में,
कुछ उधार दिन मोहब्बत के, खैरात उसी की थी,
हर नज़्म में मेरी, हर बात उसी की थी ।। उसी की थी (ग़ज़ल)
#ग़ज़ल #उसीकीथी #नज़्म #nozoto #hindi #nozotohindi #gazal #hindipoetry #hindiwriting #hindipoet

Marutishankar Udasi

बस उसीका #youandme #शायरी

read more
उसके नजरो का असर मुझपे ही है
उन जैसा जमाने मे और भी तो है
यह दिल है कुछ सुनता कहा
आ गया पसन्द उदासी 
दिल को जो हो के रह गया बस उसीका

©Marutishankar Udasi बस उसीका

#youandme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile