Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चलना चलना रुकना रुकना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चलना चलना रुकना रुकना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चलना चलना रुकना रुकना.

Stories related to चलना चलना रुकना रुकना

    LatestPopularVideo

Bhakti Buddy

जीवन का नियम..... चलना, रुकना...रुकना, चलना #विचार

read more
चलते चलते चलना, चलने से चला
रुकते रुकते रुकना, रुकने से रुका
अब तो यह आलम गरमाया हुआ है
चलते रुकते चलना, चलने से रुका
रुकते चलते रुकना, रुकने से चला जीवन का नियम..... चलना, रुकना...रुकना, चलना

Rakhi Gupta

फ़ितरत चलना रुकना_नही अफ़सोस गिरना_नही नोजोतोहिंदी शायरी मोटिवेशनल

read more
रुकना,थकना,गिरना,
हमारी फितरत में कहां,
चल पड़े जो एक बार
कदम हमारे,
फिर पीछे मुड़ना हमने 
सीखा कहां... #फ़ितरत #चलना #रुकना_नही
#अफ़सोस #गिरना_नही #नोजोतोहिंदी
#शायरी #मोटिवेशनल

Imran Shekhani (Yours Buddy)

रजनीश "स्वच्छंद"

शब्द नहीं, मैं सार हूँ।। मैं उगते सूरज की लाली हूँ, पतझड़ में फूलों की डाली हूँ। मिथक नहीं, न आडम्बर कोई, मैं सच लिखनेवाली स्याही हूँ। मैं #Poetry #Quotes #Life #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
शब्द नहीं, मैं सार हूँ।।

मैं उगते सूरज की लाली हूँ,
पतझड़ में फूलों की डाली हूँ।

मिथक नहीं, न आडम्बर कोई,
मैं सच लिखनेवाली स्याही हूँ।
मैं डरा नहीं कभी झुका नहीं,
तेरे संग चलता एक राही हूँ।

दुख-सुख का है पुलिंदा जीवन,
बाधाओं को भी काट चला मैं।
राहों में बिखरे थे रंग कई,
खुशियां उनमे से छांट चला मैं।

सूरज भी उगता और ढलता है,
मैं भी ज्वार और भाटा हूँ।
कभी शोर बन खूब गरजता,
कभी मौत का भी सन्नाटा हूँ।

सिक्के का दो पहलू जीवन है,
कभी चित कभी ये पट हो जाता।
चलना रुकना तो पूरक हैं,
कभी रफ्तार कभी मैं वट हो जाता।

तेरी क्रीड़ा में शामिल हो जाता,
बन क्रोध कभी धधकता हूँ।
तेरी वाणी का माधुर्य लिए,
बन बच्चा कभी बहलता हूँ।

तेरी कलम से उपजा हूँ मैं,
कविता छंद कहानी कहो।
कभी बना रश्मिरथी मुझे,
लहु में अपने रवानी भरो।

तेरे सपनो की उड़ान भी मैं,
मैं ही बगिया का माली हूँ।
मैं उगते सूरज की लाली हूँ,
पतझड़ में फूलों की डाली हूँ।

©रजनीश "स्वछंद" शब्द नहीं, मैं सार हूँ।।

मैं उगते सूरज की लाली हूँ,
पतझड़ में फूलों की डाली हूँ।

मिथक नहीं, न आडम्बर कोई,
मैं सच लिखनेवाली स्याही हूँ।
मैं

rishu

रुकना चलना #alone #विचार

read more
मुझे उसके साथ रुकना नहीं
चलना था दूर तक
जहाँ हम दोनों एक दूसरे को
समझ पाए सुन पाए 
एक दूसरे से कुछ अनकहा 
सा 
जो न कभी उसने बोला
न मैंने सुना हो
लेकिन उसे मेरे साथ चलना
नहीं सिर्फ रुके रहना
था

©rishu रुकना चलना

#alone

Boharidas Daiya

नहीं रुकना नहीं थकना सतत चलना सतत चलना #जानकारी

read more

SHUBHAM

न थकना, न रुकना, चलना और चलते ही रहना.... #विचार

read more
राहो में चले तो काँटे हजार मिलेंगे,
नदियाँ भी मिलेगी, पत्थर पहाड़ मिलेंगे.
न थकना, न रूकना, चलना और चलते ही रहना,
आज भले काँटे हो, शायद कल तो बहार मिलेंगे. न थकना, न रुकना, चलना और चलते ही रहना....

Aur Kya Kahen

#galiyaan #nojot #रुकना या चलना बेहतर क्या..#nojotokavita life #Heart #प्रेरक

read more

Rajesh vyas kavi

निकल आए बहुत आगे सदा ही आगे जाना है।
रुकेंगे ना कभी हम तो यही तो हमने ठाना है।।
तुम भी चलते ही जाना ठहरना है नहीं तुमको।
कदम मंजिल को चूमेंगे जिसे कि हमको पाना है।।

© Rajesh vyas kavi निकल आए बहुत आगे __
#चलना #आगे #जाना 
#रुकना #नही #समझे 
#हिंदी #Nojoto 

#adventure

Himanshu Prajapati

#NightRoad यह रास्ता थोड़ा नया सा है, चलना पड़ेगा संभल कर रुकना नहीं है गिरकर हर बार चलना पड़ेगा उठकर..! #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile