Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवन कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवन कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन कविता.

    LatestPopularVideo

"kamal uniyal"

#जीवन (कविता) #poem

read more

Radhe Chandan jha

पहेली जीवन कविता

read more

Abhishek Trehan

 #जीवन #कविता #शायरी

Abhishek Trehan

किसी की बातों से दिल नहीं भरता
किसी की यादें कभी पुरानी नहीं होती
टुकड़ों-टुकड़ों में सबको यहाँ जीना पड़ता है
संग हमेशा किसी के जवानी नहीं होती... #जीवन #कविता #शायरी #विचार

Sarita Singh


 छाया है
 सन्नाटा
 मेरी भावनाओं में
 तभी तो आज कल 
 दिखती नहीं 
 मैं कविताओं में 
 डोर छूटती जाती हैं
 जीवन कि आशाओं से
 आजकल बात चीत बंद है
 मेरी अपनी ही रचनाओं से ... #सन्नाटा #जीवन #कविता #रचना

Alok Vishwakarma "आर्ष"

युग प्रचुर है कल्पना, काल्पनिक समाज है ।
कल्पना ही वेश है, कल्पना ही राज़ है ।।
काल के विराज में, कल्प तरु हुलास है ।
सुप्त अशन चेतना, रंज मन विलास है ।।
दृश्य देह रुप किला, दृष्ट पुरुष वास है ।
अहह रोम रोम में, प्रेम ही उद्भास है ।।
मय कला के देश में, दीप्ति का प्रकाश है ।
मनुर्भवः साक्ष्य में, परम् लोक पास है ।। #alokstates #yqdidi #परमात्मा #जीवन #कविता #missingyou

Alok Vishwakarma "आर्ष"

कैसी अखंडता भारत की..
एक खंड है वो जिसने तिल-तिल परबस मरना सीखा,
एक खंड है वो जिसने मिल-जुल कर बस लड़ना सीखा
एक खंड ने खंड-खंड भारत अखंड निर्माण किया,
एक खंड ने विष-भूषित व्यवधानों का संधान किया

एक खंड में अमर-ज्योति रण के गौरव का गान बनी,
एक खंड में यह पृथ्वी लहु से लथपथ संज्ञान बनी
एक खंड में घात लगाए तम प्रकाश को तोल गया,
एक खंड में कोई कृति का वीर कृति से बोल गया
कैसी अखंडता भारत की.. #अखंडभारत #कटाक्ष #बंटवारा #जीवन #कविता #हिंदीसत्र #alokstates #prolove

Akhilesh Kumar

दलित जीवन कविता Suman Zaniyan Zarna dayma

read more

Saurabh Lakhnavi

वक़्त समय Time Life जीवन कविता

read more
वक्त से बढ़कर दुनियाँ मे कोई उस्ताद नहीं
ये तो सदा हमे अच्छे बुरे का फर्क बताता है 
आंख मूंद कर किसी पर यकीन मत कर लेना
 यह सबक सदियों से हम सबको सिखलाता है 

वक्त तो अच्छे अच्छों की पोल खोल ही देता है
 ये किसी से नहीं डरता सच्चाई बोल ही देता है 
वक्त तो जब चाहे  राजा को रंक बना  देता है 
  खुद पे आ जाये तो रंक को राजा बना देता है

वक्त कभी रुकता नहीं सदा चलता रहता है 
ये तो पानी की तरह ही सदा बहता रहता है
  जिंदगी को बिना रुके ऐसे ही जिया जाता है 
वक्त एक सा नहीं रहता कभी भी पलट जाता है

कभी वक्त बुरा हो जाये तो दिल छोटा मत करना 
 कितनी भी मुसीबत आए धैर्य बना कर ही रखना 
ये बुरा मान जाये तो जीती बाज़ी को भी हरा देता है
वक़्त खुश हो जाये तो हारी बाज़ी भी जीता देता है ।

-सौरभ लखनवी 
13-09-2020 #वक़्त #समय #Time #Life #Nojoto #जीवन #कविता

SAMEER YADAV

वक़्त की कीमत जो इंसान जान गया उसके जीवन में उपलब्धिया होंगी नाकामियां कोसो दूर रहेंगी और जिसने वक़्त को नही समझा उसे केवन नाकामियां ही मिलेगी इसके सिवाय कुछ नहीं ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️ #CallinLife #वक़्त #जीवन #कविता #लाइफ #सफलता #ऊँचविचार #कामुक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile