Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किथे रह गया सांग डाउनलोड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किथे रह गया सांग डाउनलोड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किथे रह गया सांग डाउनलोड.

Stories related to किथे रह गया सांग डाउनलोड

    LatestPopularVideo

Shilpi Signodia

रह गया

read more
2122  2122 212
देख अम्बर यूँ पिघलता रह गया,
दर्द आँसू बन निकलता रह गया

मैं गिला अब क्या करूँ तुमसे कहो
वक्त मेरा मन बदलता रह गया

इक चिड़ा निकला था मंज़िल ढूंढने
पिंजरे मे ही फिर टहलता रह गया

जब भरोसा आँख मीचे है तेरा
हाथ अपने फिर मसलता रह गया

हर किसी की हाँ मे सिर हिलता जो है
दिल के हाथो वो कुचलता रह गया

वाह वाही को जो समझे शोहरते
वो उसी रुख को फिसलता रह गया



     रह गया

Gurucharan

रह गया .......

read more
छलावे की दुनिया में
कोई ख्व़ाब रह गया
लोगों को खुश करना
मन में दबाव रह गया।

इश्क़ मोहब्बत के तरानों में
वो कुछ अलफ़ाज़ कह गया
तेरे प्यार को पाना
बस एक ख्व़ाब रह गया। रह गया .......

vishnu thore

सांग सांग पांडुरंगा...

read more
 सांग सांग पांडुरंगा...

Sumit Mgr

Movement रह गया

read more
याद हैं मुझे उसकी आंखे सब बता रही थी
शायद उसे भी मेरे लिए बूरा लगा होगा
पर क्या करें उसकी भी मजबूरी थी
और मैंने भी ज्यादा कुछ नहीं बोला
और उस दिन मेरा ओ movement रह गया Movement रह गया

Neha Mohan

कहाँ रह गया # #शायरी #nojotophoto

read more
 कहाँ रह गया #

जिन्दगी

भटका रह गया... #शायरी #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz जिंदगी सवाल बनके सामने खड़ी थी



मैं जवाबों की तलाश में भटकता रह गया भटका रह गया...

Shashi Bhushan Mishra

#रह गया मलाल# #कविता

read more
ज़िन्दगी   बदहाल, 
रह   गया   मलाल, 

अधूरे   सब   स्वप्न, 
ख़्वाब और ख़्याल,

मिल    नहीं   पाये, 
गाल  और  गुलाल, 

बीज   का   रहबर, 
खेत  और  कुदाल,

शुष्क   धरती  पर, 
फसल  थी  बेहाल,

घर  में  किलकारी, 
मच  गया   धमाल, 

प्रेम   की    बारिश, 
गुंजन हुआ निहाल,
--शशि भूषण मिश्र 
  'गुंजन' प्रयागराज

©Shashi Bhushan Mishra #रह गया मलाल#

Chetan

देखता रह गया...! #कविता

read more

Dilwali Kudi1712

#अकथित रह गया।।। #कविता

read more
अकथित रह गया।

भावनाओं का सैलाब अप्रकटीत रह गया,
रिश्ता चाँद तारो का अकथित रह गया।

प्रेम का इज़हार भी हो स्थापित रह गया,
आँखों से इकरार भी अकथित रह गया।

प्रेम कही किसी का संघठित रह गया,
वही प्रेम कही किसीका अकथित रह गया।

प्रेम में विरह का दौर निपतित रह गया,
कही किसी का विरह भी अकथित रह गया।

धरा ओर गगन का मिलन अगतित रह गया,
ख़्वाब ओ हकीकत का फर्क अकथित रह गया।

प्रेम का आँचल पाना कही वंचित रह गया,
हृदय की गहराइयों का दर्द अकथित रह गया।

प्रेम कही किसीका अपराजित रह गया,
फिर भी,
प्रेम से प्रेम का सवांद अकथित रह गया।
अकथित रह गया।

N.D. (Nisha Dasadiya) #अकथित रह गया।।।

It's Thakur sahab

अधूरा रह गया....

read more
संग संग चलना अधूरा रह गया लिखा तो बहुत तेरे बारे में
लेकिन
अपने बारे में कुछ लिखना अधूरा रह गया
प्यार तो बहुत था 
तुझसे लेकिन अधूरा रह गया अधूरा रह गया....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile