Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खराश इन नैक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खराश इन नैक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खराश इन नैक.

Stories related to खराश इन नैक

    LatestPopularVideo

Rajesh Choudhary

" नैक दिल इन्सान "

read more
जिन्दगी का इतना तजूर्बा तो नहीं मुझे ,,
पर सुना है ....
कच्चे मकानो में रहने वाले ,
कभी किसी को कच्चा नहीं करते ,,

" राजेश चौधरी " " नैक दिल इन्सान "

Preeti Karn

#तराशना #खराश # खिश्त: पत्थर #yqurdu #yqhindiurdu

read more
खिश्त दर खिश्त तराशकर बुत को इंसानी शक्ल  देते हैं।
खराश देते हैं ज़हन को इस क़दर  इंसान को बुत  में बदल देते हैं।
                            प्रीति #तराशना #खराश # खिश्त: पत्थर
#yqurdu  #yqhindiurdu

Abhishek Trehan

हर कोई बताता नहीं
कि दिल बहुत उदास है
हर कोई जताता नहीं
कि अंदर चुभ रही कोई फांस है

बहुत कोशिशों से मोहब्बत छुपाकर
सच तुमने कह दिया
चेहरा है हरा-भरा
लेकिन आंखों में गहरी प्यास है

ये दौर है कौन सा
ये वक्त की कैसी बिसात है
धूप लगती है मखमली
लेकिन हवाओं में खराश है... 
© trehan abhishek
 #उदासी #फांस #खराश #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #restzone #yqdidi

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

जिन्दगी बूंद-बूंद खराश है #Drops Mr. Raj Pallavi Srivastava Shivam Singh Baghi

read more
संभव है जीवन पथ पर कांटे हो।
तेरे दामन में अंगारों को किस्मत ने बांटे हो।
तुम हारोगे नहीं, कांटों को चुन लोगे।
समय का पदचाप जो चलता है सुन लोगे।
संशय के तीक्ष्ण वाणों से नहीं घबड़ाओ।
तुम जीवन पथ के राही, अपनी राह बनाओ।।

कल तक की दुविधा के अंकुश को छोड़ो।
वो तो समय था, अपने स्वभाव से बीता।
जो लड़ने को आतुर था, जीवन के रण में।
साथी सत्य कहूं, वही वीर जीवन का रण जीता।
व्याधा हुआ समय जो, तुम तनिक नहीं घबड़ाओ।
तुम रथी बनो जीवन रथ के, अपनी राह बनाओ।।

और सुनो मैं जो कहता हूं अन-सुलझी बातों को।
तुम और बीता ना देना, इन शीतल चाँदनी रातों को।
मतलब का भी मतलब है जीवन के राहों में।
और उलझ कर दामन में ना भरना जज्बातों को ।
आज सजा कुरूछेत्र सारथी, तुम तो धनुष उठाओ।
और बढो जीवन पथ पर, रथी अपनी राह बनाओ।।

है दुविधा के बादल, तो इसे घनघोर बरसने दो।
राह कठिन जीवन के, तुम बिजली को चमकने दो।
तुम समझो अब मतलब, तुमको करना ही है करतब।
किस्मत को ना टोको, उसे बस अंगार को रखने दो।
तुम हो कुरूछेत्र में आए, अब तुम अपने तीर चलाओ।
अब किस्मत से चाहे जो मिल जाए, अपनी राह बनाओ।।

यह संभव है जीवन पथ पर तुमको प्रतिकार मिलेगा।
तुम चाहोगे जीतना फिर भी इस रण में हार मिलेगा।
तुम बार-बार लड़ना, कहता हूं अब की बार फिर लड़ना।
जीवन पथ है यह, यहां तुम्हें ठोकर सौ-सौ बार मिलेगा।
है कठिन राह तो क्या, ऐसे ही नहीं मन अपनी भरमाओ।
और बताऊँ क्या तुमको अब, रथी अपनी राह बनाओ।।

©Madanmohan Thakur (मैत्रेय) जिन्दगी बूंद-बूंद खराश है
#Drops  Mr. Raj  Pallavi Srivastava  Shivam Singh Baghi

Digital Prakhar

#tears इन हवाओं में , इन फिजाओं में #शायरी

read more

Digital Prakhar

#filhaal इन हवाओं में , इन फिजाओं में #अनुभव

read more

Parasram Arora

इन दिनों......

read more
ज़ो  चमन गुलज़ार था पहले अब बर्बादी की
ओर बड़ रहा
मजहब की  आड़  मे दरन्दगीया पल रही  है

 हर  शहर मे कहर  की  लहर  चल रही है
नेताओं की दीवानगी बस कुर्सी क़े लीए जी  रही  है

इन दिनों   मैखानो मे शराब की किल्ल्त  बड़ रही है
क्योंकि मस्जिदों मे मुफ्त की अफीम   बंट रही है

©Parasram Arora इन  दिनों......

शायर जितेन्द्र सुकुमार साहिर

इन दिनों #nojotophoto

read more
 इन दिनों

Ranjay Kumar

इन ज़िंदगी #horror

read more

Hariom Rana

इन दिनों ...

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile