Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उर्वरक मैग्नीशियम सल्फेट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उर्वरक मैग्नीशियम सल्फेट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उर्वरक मैग्नीशियम सल्फेट.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Arora PR

उन्नत उर्वरक #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

विचारों के उर्वरक #mask #कविता

read more
विचारो के उम्दा उर्वरक  पाकर
शब्द जीवंत हो जाते है
लेकिन उन  विचारों  के  उन्नत बीज़
प्रतिक्षा कहाँ कर पाते है 
वे तो कंठ का सानिध्य पाकर मुखरित
होनलगते है 
यधपि हर मौसम उनके खिलने के लिए अनुकूल है 
फिर भी यह तय है क़ि
विचारो के उर्वरक अगर ज्यादा संवेनदशिल   हुए तो वे
आग उगलने मे भी अपनी  सार्थकता सिद्ध कर सकतेहै

©Parasram Arora विचारों के उर्वरक 
#mask

Vaishali Kahale

अक्सर हम सब्जी वाले से कद्दू खरीदते हैं तो कद्दू के बीज उसी समय या बाद मे हम निकल लेते हैं लेकिन कद्दू के बीज बहुत ही फायदेमंद होते हैं . कद #PumpkinSeedsRecipe #RoastedPumpkinSeeds #VaishaliKahale

read more
 अक्सर हम सब्जी वाले से कद्दू खरीदते हैं तो कद्दू के बीज उसी समय या बाद मे हम निकल लेते हैं लेकिन कद्दू के बीज बहुत ही फायदेमंद होते हैं . कद

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

लगाई आग पत्तों में , जली है उर्वरक देखो । हुआ है ये शहर दूषित , उधर उठता धुआँ देखो ।। अगर अब नष्ट हो फसलें , लगाओं आग मत उसमें #कविता #YouNme

read more
लगाई  आग   पत्तों  में  , जली   है   उर्वरक  देखो ।
हुआ है ये  शहर  दूषित , उधर उठता  धुआँ  देखो ।।
अगर अब नष्ट हो फसलें , लगाओं आग मत उसमें ।
बना कम्पोस्ट तू उससे , उपज फिर और ले उसमें ।।

बचातें  हैं  नहीं  ये  जल , सुनों  ये  फैक्ट्रियां वाले ।
निकाले स्वच्छ जल को ये ,करे दूषित  सभी नाले ।।
कमाई और  बढ़ातें हैं , घटा  कर  खर्च  के साधन ।
बढ़े उत्पाद बस इनका , नहीं करते नियम पालन ।।


                           महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR लगाई  आग   पत्तों  में  , जली   है   उर्वरक  देखो ।
हुआ है ये  शहर  दूषित , उधर उठता  धुआँ  देखो ।।
अगर अब नष्ट हो फसलें , लगाओं आग मत उसमें

Upendra Dubey

जिले में 2600 टन यूरिया के प्रथम रैक हुआ प्राप्त किसानों में आई खुशी की लहर। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन मे #प्रेरक

read more
जिले में 2600 टन यूरिया के प्रथम रैक हुआ प्राप्त किसानों में आई खुशी की लहर।

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में एवं उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय के लगातार प्रयाशों के फलस्वरूप एनएफएल कम्पनी के यूरिया का बरगवॉ रैक प्वाइंट पर आगमन हुआ जिससे जिले को 2600 टन यूरिया प्राप्त होगी जैसे ही यह जानकारी हुई की बरगवॉ रैक प्वाइंट पर यूरिया 2600 टन आई है किसानों ने अपनी खुशी जाहिर किया वही सांसद रीती पाठक विधायक रामलल्लू वैश्य ने किसानों को आगामी खरीफ सीजन की फसल के लिए बधाई दी साथ ही किसानों को उर्वरक का उचित प्रयोग करने की सलाह दी गई । विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के द्वारा बैठकों के दौरान सहकरिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये गये थे कि जिले में उर्वरक की आपूर्ति लगातार बनी रहे एवं कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । जिसके परिपालन में आज जिले को 2600 टन यूरिया प्राप्त हुई ।

©Upendra Dubey जिले में 2600 टन यूरिया के प्रथम रैक हुआ प्राप्त किसानों में आई खुशी की लहर।

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन मे

Raj 94myfm

काला चना अक्सर ही घरों में सब्जी के रूप में खाया जाता है। काले चने में विटामिन-ए,बी.सी,डी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम

read more
काला चना अक्सर ही घरों में सब्जी के रूप में खाया जाता है। काले चने में विटामिन-ए,बी.सी,डी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम

Divyanshu Pathak

🕉😁🔯🌷🤗😀😀💮💐💠🌻🏵🌺🚺🏵🌹🏵😃😊😊🕉💮 आधुनिक पश्चिमी वैज्ञानिक भी मानते हैं कि शरीर में भी प्रमुखत: सोलह तत्व हैं- आक्सीजन हाइड्रोजन (यद्रुजन यानी बहती हु

read more
"Sweet sixteen"

षोडषी अथवा स्वीट सिक्सटीन की
अवधारणा इसलिए महत्वपूर्ण है कि
जन्म के बाद प्रतिवर्ष एक-एक कला का
पूर्ण विकास होता है।
सोलह वर्ष में सभी सोलह कलाएं
पूर्ण विकास को प्राप्त कर लेती हैं।
एक और तथ्य महत्वपूर्ण है कि
इस षोडषी पुरूष में तीन पुरूष रहते हैं-
अव्यय, अक्षर और क्षर।
इसमें अव्यय आलम्बन है,
किसी कार्य-कारण भाव में नहीं आता।
अक्षर निमित्त कारण है।
अक्षर पुरूष स्वयं समष्टि रू प है।
उसमें से व्यष्टि भाव में जीव और
जड प्रादुर्भूत होते हैं।
अत: अक्षर पुरूष ईश्वर कहलाता है।
स्वयं अव्यक्त है, अदृश्य रहता है।
ये अतिसूक्ष्म तत्व जब घनभाव में आता है
तब यही व्यक्त होकर क्षर पुरूष कहलाता है।
विश्व क्षर रू प है।
इसको ये अक्षर गतिमान रखता है।
क्षर पदार्थ के स्वरूप से जुडा हुआ
समवायी कारण है। 🕉😁🔯🌷🤗😀😀💮💐💠🌻🏵🌺🚺🏵🌹🏵😃😊😊🕉💮
आधुनिक पश्चिमी वैज्ञानिक भी मानते हैं कि
शरीर में भी प्रमुखत: सोलह तत्व हैं- आक्सीजन
 हाइड्रोजन (यद्रुजन यानी बहती हु

Sunita D Prasad

#शब्दों का कौमार्य..... यह शब्दों का सौंदर्य रहा कि हर नए वाक्य पर उनका कौमार्य यथावत रहा। #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo

read more
#शब्दों का कौमार्य.....


यह शब्दों का सौंदर्य रहा
कि हर नए वाक्य पर 
उनका कौमार्य 
यथावत रहा।

इधर मैं 
कविता की वे अंतिम पंक्तियाँ रही 
जिन्होंने उसके प्रारब्ध के संग 
पूर्ण निर्वाहन किया। 

मैंने इच्छाओं की 
उर्वरक भू पर  
पाँव  जमाते हुए 
स्नेह की दृंढ़ता को
थामना चाह
पर इच्छाएँ वजनी निकलीं।

मेरे मुखमंडल पर 
विग्रह वेदना का प्रतिबिंब ठहरता
इससे पूर्व
एक समृद्ध संतुष्टि का आवरण 
स्वेच्छा से ओढ़ लिया
दुःख की तुलना में 
सुख अकिंचन  रहे
पर अस्तित्वहीन  नहीं 

जीवन में प्रेम 
तब उद्धृत हुआ 
जब वह  लगभग 
परिभाषा विहीन हो चुका 
प्रतीक्षित अनुभूतियाँ 
भाषा के अभाव में
अनर्थ  सिद्ध  हुईं

पूरे नाट्यक्रम में
अपने संवादों को कंठस्थ कर
नेपथ्य में
प्रविष्टि की प्रतीक्षा करती रही 
परंतु हम सभी
अस्थाई  दृश्यों के 
अस्पष्ट पात्र ही साबित हुए। 

जीवन अपनी गति में चला
दृश्यों संग पात्र बदलते गए
पर  कुछ प्रतीक्षाएँ
कभी समाप्त नहीं हुईं

जहाँ  दुनिया वृताकार रही 
वहीं प्रेम सरल रेखा समान
संभवतः तभी
वृत की गोलाई
कभी नाप ही नहीं पाई!! #शब्दों का कौमार्य.....


यह शब्दों का सौंदर्य रहा
कि हर नए वाक्य पर 
उनका कौमार्य 
यथावत रहा।

Vandana

एक अन्न के दाने में होती कितनी जान पूरा एक पौधे का हो जाता निर्माण,,,,,,,, कई बीज उभर आते कई असंख्य बीज और जन्म जाते,,,,,,,,, कई सभ्यता आई #अनन्तप्रेम #अन्नदान #इंसानियत_का_धर्म #अहिंसा_परमो_धर्मा

read more
अन्न का दाना एक अन्न के दाने में होती कितनी जान
पूरा एक पौधे का हो जाता निर्माण,,,,,,,,

कई बीज उभर आते
कई असंख्य बीज और जन्म जाते,,,,,,,,,

कई सभ्यता आई

Preeti Rani Dietitian

Benefits of Kishmish water #Dietitionpreeti किशमिश का पानी सेहत के लिए लाभकारी होता हैं, इसलिए हर रोज ये पानी पीना चाहिए। अधिकतर इंसान इसे

read more
 Benefits of Kishmish water #Dietitionpreeti 

किशमिश का पानी सेहत के लिए लाभकारी होता हैं, इसलिए हर रोज ये पानी पीना चाहिए। अधिकतर इंसान इसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile