Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहकर बनड़ी बोलेगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहकर बनड़ी बोलेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहकर बनड़ी बोलेगी.

    LatestPopularVideo

Uttam Bajpai

वो हाय भी बोलेगी वो बाय भी बोलेगी। #शायरी

read more

Prashant Mishra

"मुझसे न बोलेगी"

read more
दफ़न हैं राज़ सीने में  मग़र हरगिज़ न खोलेगी
नहीं बतलायेगी कुछ भी भले छुप-छुप के रोलेगी
किसी महफ़िल में मुझसे मिल भी जाए वो अगर 'पीयूष'
 सभी से बात कर लेगी,  मग़र मुझसे न बोलेगी

--प्रशान्त मिश्रा "पीयूष" "मुझसे न बोलेगी"

Sonam Jain

# अब ये कलम बोलेगी #Quote

read more
तो क्या हुआ अगर नहीं है उसकी ज़ुबान में वो आवाज़ 
उसके लिए तो कलम ही काफी हैं बोलने के लिए # अब ये कलम बोलेगी

Smita Jain

#बात बोलेगी हम नहीं

read more
बात बोलेगी हम नहीं....
        (रचित :- स्मिता जैन)
कलम की अमिट ताकत की स्याही से
जब पन्नों पर लिखी जाएंगी इबारतें 
तब बात बोलेगी हम नहीं।
कलम से जब लिखा जाएगा 
दुर्भिक्ष कोरोनाकाल को 
पुण्य सलिला गंगा तब
शव वाहिनी बनकर अपनी पीड़ा को बोलेगी
देगी गवाही अपने ही लालों के लहू की लालिमा का
तब बात बोलेगी हम नहीं ।
कलम से जब लिखा जाएगा 
शासकों की सत्ता लोलुपता को 
महंगाई, गरीबी ,भुखमरी, बेरोजगारी के
 आंकड़ों को भी बताया जाएगा 
सुनाया जाएगा भूख से बिलखते 
पलायन का दर्द और जनता का रुदन भी 
तब बात बोलेगी हम नहीं ।
कलम से जब लिखा जाएगा 
संवत मूर्तियों  के पटल पर
 काल गणना हेतु 
तब बेबस, बेघर मजदूरों और किसानों की 
सिसकियों को भी याद किया जाएगा 
राम में आस्था बालों का 
रावण राज भी लिखा जाएगा 
तब बात बोलेगी हम नहीं।

©Smita Jain #बात बोलेगी हम नहीं

कुँवर आचार्य

नब्ज क्या ख़ाक बोलेगी

read more

Rahulkumar Dwivedy

अपना कहकर जो दे रहें हैं अगले जन्म की खबर
जिनको अगले ही पल का भरोसा नही #अपना
#कहकर

Azhar Waquar

तेरी हकीकत पर मेरी नज़म बोलेगी #Mic

read more
मेरी ख़ामोशी पर एक दिन तुम्हारी जुबां बोलेगी।
मैं ख़ामोश हूं मगर मेरी कलम बोलेगी।
तुम्हारी हकीकत कभी दफन नही होगी।
क्योंकि उन हकीकत पर मेरी नज़म बोलेगी।

©M A Waquar तेरी हकीकत पर मेरी नज़म बोलेगी

#Mic

Chandan Ki kalam

ये जमीं भी बोलेगी #जमीं #जीत #आसमां #विश्वास

read more
ये जमीं भी बोलेगी
ये आसमां भी बोलेगा
हर तरफ़ दौर तेरा
एक नया रास्ता खोलेगा
     चलने की ज्यादती हो तुझ पर
      रुकने का कोई ठौर नहीं
      ख़ुद का विश्वास बोलेगा
      जब तू रास्तों पर दौड़ेगा
आसमां छूने की जिद्द में
ज़माना तेरी राह रोकेगा
रुकने का नाम न लेना
तभी जीत की आग जलेगी
  तपिश कितना भी तुझ पर
  हिम्मत को गले लगा ऱखना
  आगे तेरा ही ज़माना हैं
  तू ख़ुद को इतना अटल ऱखना  !!

©Chandan Ki kalam ये जमीं भी बोलेगी 

#जमीं
#जीत
#आसमां
#विश्वास

S Ram Verma (इश्क)

KK Mishra

कहकर गया था #nojotophoto

read more
 कहकर गया था
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile