Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहकर meaning in english, कहकर ना बंदरी बोलेगी, कहकर ने बंदरी बोलेगी, कहकर देखें, कहकर बुलाओ,

  • 88 Followers
  • 460 Stories

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Dr Manju Juneja

तुम कह कर तो देखते अपने दिल की बात 
चाहे कैसे भी थे हमारे दरम्यां हालात #तुम #कहकर #देखते #दिल_की_बात #दरम्यां #कैसे #हमारे #हालात #twoliner #nojotoshayri

सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र

saumya

क्यूं देख के मुझको  हर बात पे हसता है
 क्यूं जो बाते मुझे पसंद नहीं वही वो करता है
क्यूं प्यार का अहसास दिला कर  दिल तोड़ जाता है
क्यूं हर बात वो मुझसे छुपाता है
क्यूं अपना बना कर गैर का अहसास कराता है
क्यूं खुद इतने लोगों को करीबी दोस्त बतलाता है 
और मै किसी से बात करूं तो 
क्यूं तुम बदल गई हो ये कहकर बरस जाता है 
क्यूं मै देर रात ऑनलाइन रहूं तो किससे बात कर रही थी
ये कहकर हक जताता है 
और खुद 2बजे  सोने जाता है 
अगर मै पुछु तो अब किसी से बात भी ना करे 
ये कहकर गुसा हो जाता है #nojotohindi #sadquote

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Arun K.

read more
कभी हाँ कहकर तो कभी न कहकर
उसने मनाया मुझको
भीड़ में जो न कह सकी वो
तो अकेले में बुलाया मुझको

Sarfraz Ahmad

read more
Girl quotes in Hindi वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी
फिर मेरे नज़दीक़ आकर मुस्कुराती थी
ज़ुबाँ से तो नहीं कहती बस नज़र चुराती थी
कुछ इस अंदाज़ में अपना वो कहर जताती थी
जानती थी नागवार है उसका यूँ सिमट जाना
मुस्कराते हुए आँखों का यूँ पलट जाना
रुकी रहती थी सामने मेरे और उसकी
नाज़ुक कलाइयों का मेरे सीने पे झपट जाना
सहमी आवाज़ लिये बस इतना कर पाती थी
वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी #NojotoQuote

Chandrika Lodhi

read more
अकेले कहीं कोई साँझ मिले तो मेरा ठिकाना देना 
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
 सिकुड़े कागजो की वही  अनकही बात
  कह देना स्पर्श जगाता है जज्बात
 मेरा माँझी दौड़ता आएगा बस उसको मेरा नाम बता  देना
 बो थोड़ा बुध्धु है उसके सिर पर बिखरे बालो को बिखेर देना
  आँखो में उनमादी लाता है
 शाम होते होते शोर हमारी कहानी बताता है
  शरारती दोपहर को  रात का ठिकाना देना
मैं वही हूँ कहकर मेरा पता पुराना देना
न समझ पाए अगर बाते तुम्हारी वो
  ऊपर उठते कोहरे को दिखा देना
मैं वही चाँद हूँ  बस नजरो को थोड़ा उठा देना 
 #NojotoQuote

Mågîc Võîcë

©2018MagicVoice हुनर है तरसती , राह क्यों है झांकती, लड़कियां हैं लड़कियां , कहकर यह क्यों बांटती !! समाज समाज कहता है, समाज मैं और तुम हो और कौन ,,

read more
हुनर है तरसती ,
राह क्यों है झांकती,
लड़कियां हैं लड़कियां ,
कहकर यह क्यों बांटती !!

समाज समाज कहता है,
समाज मैं और तुम हो और कौन ,,
कभी ये मेरे आड़े आएगा, 
कभी ये तेरे आगे आएगा !!

उसे भी थोड़ा  हक़ दो भाई,
उसे भी चाहिए आज़ादी,
कैद होने किसी घर ,चौखट
चारदीवारी में नही आई !!

मैं प्रकृति तुम प्रकृति
हम प्रकृति की बीज वो,
सिर्फ भोग की वस्तु नही घर में
हमें सुबह से सींचे जो !!

मैजिक जो आज कहता है,
कान खोल सुन तू भी मान ले,
कद्र कर वो श्रेष्टा है,
या बांध अपना सामान ले !!

हुनर है तरसती ,
राह क्यों है झांकती,,
लड़कियां हैं लड़कियां ,
कहकर यह क्यों बांटती !! ©2018MagicVoice 
हुनर है तरसती ,
राह क्यों है झांकती,
लड़कियां हैं लड़कियां ,
कहकर यह क्यों बांटती !!

समाज समाज कहता है,
समाज मैं और तुम हो और कौन ,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile