Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सेमेस्टर मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सेमेस्टर मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सेमेस्टर मीनिंग.

    PopularLatestVideo

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Nova Changmai

दर  क्या है??? एक लंबा हट्टा कट्टा आदमी उसी आवाज से बात कर रही है,  
और तुम सुनकर डर रही हो, उसको को दर नहीं बोलता है। 
जो बीते हुए कल है उससे शिक्षा लो, और जो आज करने वाले हो उसे किया नया क्या कुछ कर सकते हो उसके बारे में सोचो ,और डरो उस समय के लिए जो भविष्य में तुम्हारे जीवन को सुनहरी अक्षर में लिखकर जीवन को बदल सकता है। #सीखना #शायरी#कविता#रोमांस#मीनिंग #Motivational #Good #evening

Devang shukla

यार फर्स्ट सेमेस्टर तो पढ़ लिया है।दूसरा शुरू हुआ है, जो पहले से कठिन है, इस बार चढ़ जाइयो दिमाग में। Please Anatomy. #yqbaba #yqdidi yqquo #yqtales #yqquotes #anatomy #yqmythoughts #yqdiary #yqfavourite

read more
Dear Anatomy
Do us a favour
Stay in our Memories forever. यार फर्स्ट सेमेस्टर तो पढ़ लिया है।दूसरा शुरू हुआ है, जो पहले से कठिन है, इस बार चढ़ जाइयो दिमाग में।
Please Anatomy.
#yqbaba #yqdidi #yqquo

prashant Singh rajput

Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇 https://techadvicesps0

read more
 Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇

https://techadvicesps0

lalitha sai

बहुत पहले से ही मैं शॉर्टफ़िल्म के शौकीन हूँ.. कुछ कुछ शॉर्टफिल्म्स ऐसे होते है.. जिसे title कुछ अलग होता है.. देखने के बाद पता चले.. कितना म

read more
एक कथा..
जिस कथा में हो एक ऐसा अर्थ 
सबके सोच के परे हो...
कुछ लघुकथा ऐसे दिल चुरा लेते है..
कोई सोच भी नहीं सकता..
अंत में एक सुकून के एहसास को..
दिल और दिमाग़ में छा जाते है.. बहुत पहले से ही मैं शॉर्टफ़िल्म के शौकीन हूँ..
कुछ कुछ शॉर्टफिल्म्स ऐसे होते है..
जिसे title कुछ अलग होता है..
देखने के बाद पता चले..
कितना म

Kumar Naresh

मनमौजी था मै पहले, हसी मज़ाक किया करता था, फिकर न थी किसी बात की, चाय और दोस्ती संग बकवास किया करता था । न चिंता, न थी फिकर किसी की, न किस #Life #Hindi #nojotohindi #nojotostory

read more
मनमौजी था मै पहले,
हसी मज़ाक किया करता था,
फिकर न थी किसी बात की,
चाय और दोस्ती संग बकवास किया करता था ।

न चिंता, न थी फिकर किसी की, 
न किसी की यादें परेशान किया करती थी,
बस सेमेस्टर एग्जाम्स का बोझ था,
उसे भी दोस्तो संग ग्रुप स्टडीज में उड़ा दिया करता था ।

आज कॉलेज की दुनियां से निकला हूं,
नीचे ज़मीन और ऊपर खुला आकाश है,
मन में कुछ कर गुजरने की आस है,
ये सब तो ठीक है पर,
पहले एक जॉब की तलाश है।

ज़िन्दगी की भाग दौड़ में सब बावले है,
एक दूसरे से आगे निकलने के लिए उतावले है,
भागते दौड़ते वो चाय की टपरी कहीं पीछे छूट गई,
अब सिर्फ यादें बची है,
वो हसी मज़ाक बेआवज सी हो गई है। मनमौजी था मै पहले,
हसी मज़ाक किया करता था,
फिकर न थी किसी बात की,
चाय और दोस्ती संग बकवास किया करता था ।

न चिंता, न थी फिकर किसी की, 
न किस

JALAJ KUMAR RATHOUR

अपने सपनों को किनारे रख हम इस इंजीनियरिंग के सागर में डुबकी लगाने कूद जाते हैं। बैक ,रेमेडियल,सेमेस्टर बैक जैसे कई गोते लगने के बाद ,इस महास #जलज_कुमार_राठौर

read more
अपने सपनों को किनारे रख हम इस इंजीनियरिंग के सागर में डुबकी लगाने कूद जाते हैं। बैक ,रेमेडियल,सेमेस्टर बैक जैसे कई गोते लगने के बाद ,इस महासागर से निकलता है। एक इंजिनियर रूपी गोताखोर जो भविष्य में आने वाली  जिंदगी की हर लहर को आसानी से पार कर जाता है। कुछ वक्त बीतने के बाद फिर हमें याद आता है। किनारे पर रखे, हमारे सपने,अपने ,वो शहर ,घर जहां से हमने अपने मंजिल का प्रारम्भ किया था। वो शख्स जिसके इंतजार में हमने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा गुज़ार दिया था। वो हॉस्टल जहां की रातों को हमने जागना सिखाया था।वो चाय की दुकान का कुल्हड़ जिसको हमने लिप किसिंग करना सिखाया था। वो क्लासेस जिनको हमने बंक करना सिखाया था और वो दोस्त जिन्हें हम हमेशा ताना देते कि "यार तू इंजिनियर में ना होता तो आज बहुत बड़ा सिंगर ,शायर , लेखक या फिर कुछ अच्छा होता मगर दोस्तो इंजीनियरिंग हमको इंजिनियर ही नहीं बल्कि एक ऐसा इंसान बना देती है। जो हार कर भी जीत की उम्मीद रखता है। जिसके सपनों की लिए नीदे भी कम पड़ जाती है। तो दोस्तो घबराइए नहीं आप वो है। जो आज भी कई लोग बनने का ख्वाब देखते है और शुक्रिया आपका इंजीनियरिंग की राहो में आने के लिए
आपकी यात्रा मंगलमय रहे
* भारतरत्न इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को जन्मदिवस की बधाई
......#जलज_कुमार_राठौर
अभियंता दिवस की शुकामनाएं
Happy Engineers Day अपने सपनों को किनारे रख हम इस इंजीनियरिंग के सागर में डुबकी लगाने कूद जाते हैं। बैक ,रेमेडियल,सेमेस्टर बैक जैसे कई गोते लगने के बाद ,इस महास

JALAJ KUMAR RATHOUR

#DawnSun सुनो कॉमरेड, मुझे नही पता कि क्यूँ जब तुम्हारा मन करता है तब तुम मुझे याद करती हो। क्या तुम मतलबी हो? या फिर तुम आज भी डरती हो कि #जलज

read more
सुनो कॉमरेड, 
मुझे नही पता कि क्यूँ जब तुम्हारा मन करता है तब तुम मुझे याद करती हो। क्या तुम मतलबी हो? या फिर तुम आज भी डरती हो कि कहीं ये जमाने के चार लोग हमारे बेनाम रिश्ते को बदनामी से भरा कोई नाम ना दे दे। तुम्हारा डरना जायज है क्युकी, हम उस समाज में है । जहाँ स्त्री की पवित्रता की जाँच अग्नि परीक्षा से होती है।परंतु मेरे हँसते खेलते सेमेस्टर जैसे जीवन में तुम्हारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा सा आना मेरे सुखमय जीवन में उथल पुथल ला देता है। 
वैसे तो मैं नही जानता तुम्हारा मुझे वक़्त बेवक्त याद करने का कारण क्या है। परंतु तुम्हारे इन कारणों की वजह से मेरे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से संस्मरण मात्र बनकर रह जाते है। मुझे पता है। तुम व्यस्त हो किसी और के जीवन कि वो स्त्री बनने में जिस स्त्री को उस व्यक्ति की " सफलता के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है। वाली स्त्री बताया जाता है। परंतु मेरा विचार था कि तुम खुद एक सफल स्त्री बनो और तुम्हारी इस सफलता का श्रेय तुम मुझे दो, श्रेय व्यक्ति को श्रेष्ठ बनने की और अग्रसर करते है।  अधिक श्रेय देना किसी व्यक्ति को अभिमानी बना देता है। मैं सिर्फ इतना चाहता हूँ। कि तुम मुझे बात करो जब तुम्हें जरूरत हो परंतु मेरी भी बात सुनो जब मुझे तुम्हारी जरूरत हो।क्युकी सिर्फ तुम ही नही, मैं भी मतलबी हूँ। 
.... #जलज कुमार #DawnSun सुनो कॉमरेड, 
मुझे नही पता कि क्यूँ जब तुम्हारा मन करता है तब तुम मुझे याद करती हो। क्या तुम मतलबी हो? या फिर तुम आज भी डरती हो कि

KP EDUCATION HD

🌹🌹🌹🌹👉आवेदन करने के लिए आपको यह सब जानने की आवश्यकता है! 👇👇👇👇👇👇 अवलोकन 👇👇👇👇👇👇 संगठन: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 पद का नाम: वरि #जानकारी

read more
mute video

Suchita Pandey

OPEN FOR COLLAB 😁 #ATफिरसबबदलगया • A Challenge by Aesthetic Thoughts! 💚 एक प्यारी सी कहानी या कविता लिखें जिसकी अंतिम पंक्ति हो: "और #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #suchitapandey

read more
बात उन दिनों की है जब मै अपनी MBA की पढ़ाई कर रही थी. पहली बार घर से बाहर निकली थीं, बाहर की दुनिया कैसी होंगी ऐसे बहोत से सवाल मन मे थे,  थोड़ी घबराहट भी थीं. पढ़ाई तो करनी ही है ये ठान कर बस निकल गए. वहा pg के रूम मे हम 3 गर्ल्स रहा करती थी. रूचि, सावी और मै. दोनों बड़ी चंचल और शरारती थीं. हम बात बात पे कभी हँसा करते थे कभी लड़ा तो कभी मस्ती. पढ़ाई का स्ट्रेस तो था ही साथ मे मज़ा भी बहोत आता था.रूममैट्स बड़े प्यारे जो थे. देखते देखते 2 साल बीत गए सेमेस्टर exams  स्टार्ट होने वाले थे, उसी बीच मेरी शादी fix हो गयी. और exams के बीच ही मेरी शादी हो गयी. Pg छोड़ते वक़्त काफ़ी दुःख हुआ काफ़ी लगाव हो चूका था उन सबसे, उस जगह से, उस माहौल से. उन दो सालो मे काफ़ी कुछ देखा मैंने, सीखा, परखा। ज़िन्दगी का एक खूबसूरत पड़ाव एक वो भी था, या यूँ कहिये ज़िन्दगी के असल मायने तो हमने वही से जाने.. 
आज भी वो बीते वक़्त याद आते है और चेहरे पे एक मुस्कान छा जाती है.. वक़्त निकलता गया हम भी आगे निकल गए  OPEN FOR COLLAB 😁 #ATफिरसबबदलगया   • A Challenge by Aesthetic Thoughts! 💚  

एक प्यारी सी कहानी या कविता लिखें जिसकी अंतिम पंक्ति हो:  
"और
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile