Find the Best रोमांस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरोशनी और सिद्धार्थ का रोमांस, वेलेंटाइन डे का रोमांस, 'रोमांस शायरी हिंदी', शायरी वीडियो रोमांस, रोमांस शायरी,
बोल_बेतौल by Atull Pandey
हर वक्त तुम रहते हो सामने मेरे, इस कुहासे ने सारे जहां को छुपा रखा है, रास्ते कितने भी अंधेरे हो, सांवरिया नाम का दीप आंखों में सजा रखा है, यूं तो हवाएं बर्फीली हैं मौसम की, दिल में अपने अलाव प्यार का सुलगा रखा है, बहुत शदीद* सा लगता है अंदाज तेरी चाहत का, इसी अंदाज ने मेरी मोहब्बत को जिंदा रखा है, *शदीद - दृढ़/प्रबल ©बोल_बेतौल by Atull Pandey #sadak #love #रोमांस #इश्क #चाहत #मोहब्बत #bol_betaul #कोहरा #कुहासा #fog
Dileep Bhope
....... तु, मी आणि थोडीशी शांतता ही पांढऱ्या केसातील फुलं काही बोलायला थोडंच हवं? बघ चेहऱ्यावर सुरकुत्या उठावदार! रोमान्स इतका तरतरीत तर अजून काय हवं ? ©Dileep Bhope #रोमांस
मुझे अपनी ही जिंदगी से इतनी नफरत हो गई
मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता हैं दिल जुदा होने से रोता हैं चैन से सोती सारी दुनिया हैं मगर इश्क कहां सोता हैं ©मुझे अपनी ही जिंदगी से इतनी नफरत हो गई #tereliye #लव #रोमांस #poem #कविता #Shayar #न्यूज #सस्पेंस #विचार #स्पोर्ट्स sonal Sharma Ritu Tyagi Riya Disha –Varsha Shukla
Dil Shayar badnaam
कभी तो मुझे रूठने का मौका भी दिया करो, हर बार हर बात यूं न मान जाया करो, इतनी समझदारी वक्त के साथ आ जाती है, पता है, तू मेरे बिना ठीक नहीं,कभी ये तो जताया करो। ©Tanu #UskeSaath #प्यार_का_एहसास #साथी #लव❤ #रोमांस #रोमांस_इश्क_वाली #प्यार😍 #लव_शायरी #तेरे_बिना
#UskeSaath #प्यार_का_एहसास #साथी लव❤ #रोमांस #रोमांस_इश्क_वाली प्यार😍 #लव_शायरी #तेरे_बिना
read moreAtul Gupta
जरूरी नहीं की हर वो इंसान अपना हो जो हमेशा साथ रहता है ©Atul Gupta #maaPapa #वायरल #ट्रेंडिंग #लव #रोमांस #Funny #Love #शायरी #Dil
Tarkeshav Sharma
मन भी अजीब है ना । एक बार किसी से हट जाए, तो दोबारा लगता ही नहीं ।। ©Tarkeshav Sharma #लव #रोमांस #दोस्त
Middle Singh
true love 💕😘 💌💌💯💕 मेरी love story सबसे अलग है सारा दिन बात करने के लिए तरसते हैं।।🤒😪 और जब बात होती है तो लड़ाई🤜🤛 हो जाती है।।😭😭😭 ©Middle Singh #Gulab जिंदगी के किस#heart# motivatinal #tradingvideo #रोमांस #ब्रेकअप
#gulab जिंदगी के किसheart# motivatinal #tradingvideo #रोमांस #ब्रेकअप
read moreHARSHIT369
ये कटती क्यूं नही रात तन्हाई भरी, कब तक ताकता रहूं अपनी उम्र.. बिती जा रही है जवानी मेरी दिन बीते,कब तक रखू मै इस पर सब्र, जानना चाहता हू क्यूं दिया मुझे वनवास अबतक पुछता रहुंगा आपसे ये सवाल, जान है जबतक अब बसर करवा दो मेरा, दे दो जिन्दगानी.. तालाब बहुत है पर पीने को नही सुद्ध पानी..! कटती नही रात..मेरी...!! ©Shreehari Adhikari369 #कटती नही बात #रोमांस और प्यार
Alok Ranjan
यात्रा-वृतांत... ग्वालियर-बरौनी ट्रेन के 3rd AC में चारबाग, लखनऊ से पटना का सफर करते हुए मदन जी को साइड अपर की बर्थ मिली थी। रात के 11:30 बजे मदन जी को ठंढ़ लगने लगी। चारों तरफ नजर दौड़ाई तो देखा कि सभी अपने-अपने बर्थ पर गहरी नींद में सो रहे हैं... सामने लोअर बर्थ एक खूबसूरत लड़की कान में इयरफोन लगाये गाना सुन रही थी और उसी बर्थ पर कंबल का पैकेट भी पर पड़ा हुआ है। उन्होंने झट से सामने वाले बर्थ पर बैठी उस लड़की को आवाज लगाई... आवाज सुनने के बाद वह लड़की मदन जी की ओर देखी... मदन जी ने कहा -- “हेलो, मुझे बहुत ठंढ़ लग रही है, पैर और कमर में दर्द भी है... चढ़ने उतरने में तकलीफ है... आप अपने कोमल और नाजुक हाथों से, वो कंबल का पैकेट मुझे दे दो... प्लीज ?” लड़की दूसरे कान से भी ईयरफोन हटाकर मुस्कुराते हुए बोली -- “अकेले सफर कर रहे हैं क्या?" मदन जी बोले, - "सही पकड़े हैं... वो पैकेट... दे दो प्लीज!" लड़की मुस्कुराते हुए बोली, -- "ठंढ़ तो मुझे भी लग रही है लेकिन, मेरे पास ठंढ़ से बचने के लिए जबरदस्त आइडिया है... आपका भी ठंढ़, कमर दर्द और पैदर्द छूमंतर हो जायेगा।" मदन जी खुश होकर बोले, -- "Wow... Great Idea, बताओ, क्या करना है ?" लड़की मुस्कान बिखेरती हुई बोली -- "क्यों न हम और आप एक दूसरे से बातें करते हुए इस सफर और रात को यादगार बना दें…! फिर जल्दी से उठिए और नीचे आइए!" मदन जी बड़ी खुशी से एक ही झटके में ऊपर की बर्थ से नीचे कूद पड़े... और लड़की से बोले, -- "मैं भी बर्थ पर लेटे-लेटे बोर हो रहा था... मंजिल अभी दूर है और रातें लंबी... अब रातें आराम से कट जायेगी... बातें करते-करते...! अगले स्टेशन पर ट्रेन रूकती है तो आपके लिए मस्त कड़क चाय मंगवाता हूँ!" मदन जी उस लड़की की बर्थ पर बैठने ही वाले थे कि तभी लड़की बोली -- "सुनिए...! अभी रात के 11:45 बज रहे हैं... इस कंपार्टमेंट में सिर्फ हम और आप ही जगे हैं... लेकिन, मुझे चाय नहीं पीना है... कल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं... इसलिए, मैं सोने जा रही हूँ... और आप नीचे आ गये हैं तो, आपका कमर और पैर दर्द भी ठीक ही हो गया होगा... अपना कंबल उठाइए और जाकर सो जाइए !" 😝🙈😂😁🤣🤭 ©Alok Ranjan #लड़की #स्टेशन #कंबल #ठंढ़ #चाय #रोमांस #प्यार #मुहब्बत