Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आधुनिक हिंदी कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आधुनिक हिंदी कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आधुनिक हिंदी कविता.

Stories related to आधुनिक हिंदी कविता

    LatestPopularVideo

nix_levll

#आधुनिक हिंदी कविता, कवि - नागार्जुन #Poetry

read more
'अरे भगाओ इस बालक को, होगा यह भारी उत्पाती
जुलुम मिटाएंगे धरती से
इसके साथी और संघाती यह उन सबका लीडर होगा नाम छपेगा अखबारों में
बड़े-बड़े मिलने आएंगे
लद-लदकर मोटर-कारों में' 

व्याख्या - कवि कहता है कि एक निम्नवर्गीय परिवार में जिस बच्चे ने जन्म लिया है वह बड़ा होकर निम्नवर्गीयो वर्गों का नेता होगा और अपने साथियों से मिलकर व्यवस्था परिवर्तन कर देगा। ये पंक्तियाँ कवि की मार्क्सवाद के प्रति आस्था को व्यक्त करती हैं। वह इस मार्क्सवादी विचार में विश्वास रखता है कि क्रांति होगी और निम्नवर्ग में क्रांति करने की शक्ति है। मात्र उसे सही नेतृत्व की जरूरत है।

©Nikhat #आधुनिक हिंदी कविता, कवि - नागार्जुन

HintsOfHeart.

#त्रिलोचन_शास्त्री #यूँ_ही_कुछ_मुस्काकर_तुमने 1.वह आधुनिक हिंदी कविता की प्रगतिशील त्रयी के तीन स्तंभों में से एक थे। इस त्रयी के अन्य

read more

S. Bhaskar

विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #लालटेनजलाना

read more
बस बंद कर अब मन्द जन को स्वाभिमान सीखाना,
बंद कर अब अंधेरे रास्तों में लालटेन जलाना।

यहां लोगों में दासता का ही राग विद्यमान है,
यहां दिखता चाटुकारिता का ही प्रमाण है,
जो मिट्टी को सोना व राख को भी बनाते महान है,
ये तो बिना तरकश के बिकते हुए कमान है,
छोड़ दे अब इनकी तू अस्मत को बचाना,
बस बंद कर अंधेरे को लालटेन जलाना।

इन जड़ बुद्धि ने खुद को गुलामी में जकड़ रखा है,
यहां बस मूक मुखड़ा और लंबी जबान कर रखा है,
ये ना सुधरेंगे हमने इनको करीब से परखा है,
गुलामी की जंजीरें इनके प्रिय मित्र और सखा है,
बस छोड़ दे ये नहीं चाहते सही रास्ते पर आना,
बंद कर अंधेरे रास्तों में लालटेन जलाना।

तू खुद अपनी नजरों में गिरता चला जाएगा,
पर इनमें कोई खास अंतर ना ला पाएगा,
चंद पल तो सुधरेंगे फिर वही कहानी तू दोहराएगा,
तेरे अकेले से कभी बदलाव सामने नहीं आएगा,
तू बस बंद कर इन मूक लोगों को अमूक बनाना,
बस बंद कर लोगों के खातिर अंधेरे में लालटेन जलाना। विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा।

Vibha Katare

विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #कल्पना #हवेली #लालटेनजलाना #रातकासफ़र

read more
काली अंधेरी रात का सफर,
शहर से दूर वियाबान
जंगल के बीच से जाती सड़क,
तेज आंधी और तूफान,
अचानक बिगड़ गई मेरी कार,
अब, मैं , मेरी कार, तेज बारिश , घना जंगल
और ऊदबिलावों की आवाज़..
कुछ कदम जब मैं चली,
आगे एक पुरानी हवेली दिखी..
हवेली से किसी के कदमों की आवाज़ आना,
कम्बल में खुद को लपेटे 
उस परछाईं का मेरी तरफ आना,
फिर अपने काँपते बूढ़े हाथों से
लालटेन जलाना..

उफ़ !! ये ख़ौफ़नाक कल्पनाएँ..
अब मेरे कमरे की खिड़की से सटी
अधबनी इमारत में 
भूत दिखना ही बाकी है मुझे। विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा।

_Ankahe_Alfaaz__

विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #लालटेनजलाना

read more
दुनिया में उजाला फेहलाना , 
क्या इतना आसान है ऐ दोस्त , 
तो अक्सर उस गरीब के झोपड़े 
में अँधेरा और उस अमीर के 
बंगले में रोशनी क्यों होती है 
जो अपनी तनख्वा दारु में
उड़ा देता है , 
उन लोगो तक ये रोशनी क्यों नहीं 
पहुँच पाती जो उस रोशनी से अपने 
जीवन को रोशन करना चाहते है । विष्णु खरे हिंदी के महत्वपूर्ण कवि, आलोचक और अनुवादक थे। 9 फरवरी 1940 को जन्मे विष्णु खरे का जीवन पत्रकारिता और साहित्य सृजन को समर्पित रहा।

Parasram Arora

आधुनिक कविता

read more
आधुनिक कविता

©Parasram Arora आधुनिक कविता

Parasram Arora

आधुनिक कविता की खुदकशी

read more
मेरी प्राचीन कविताओं का  काव्यसंग्रह .जंगलगी  संदूक  की छत तोड़  अपने  अस्तित्व की की सुरक्षा  हेतु  मुझसे  गुफ्तगू  करना चाहता है .....परन्तु मैं तो व्यस्त रहा  निरन्तर  नए संदर्भो  और छंदो की तलाश में .....नतीजतन  पुरानी  पड चुकी  कविताये  उपेक्षित. होकर चलन से  बाहर  हो गई .....अबजबकि  सब कुछ  बदल चूका आधुनिकता के परिवेश में ..और  नई  कविताये  गर्भ से  आनेके लिए  छटपटा  रही   है ...लेकिन  अमर्यादित  भाषा  की आवारगी .देख  खुदकशी  के लिए मन बना रही है ........वे नवजात   आधुनिक  कविताये ...... आधुनिक कविता  की खुदकशी

हिंदी कहानियां

हिंदी कविता... हिंदी कविता

read more
हरी-भरी ये धरती प्यारी, फूलों से सजी बगिया न्यारी। नीला अम्बर, सूरज की किरण, पंछियों की मीठी छवि न्यारी।नदी की बहती निर्मल धारा, पर्वत की ऊँची चोटी प्यारा। सांझ का सुंदर सजीव दृश्य, चाँदनी रात की शीतल छाया।वृक्षों की छाया, हवा की सरगम, बारिश की बूँदें, झरनों का संगम। प्रकृति का हर एक रूप निराला, इसमें बसी है सृष्टि की माया।धरती माँ का ये अनुपम उपहार, हम सबको इसे सहेजना है प्यार। प्रकृति के रंग में रंग जाना, इसका सौंदर्य हमें बचाना।

©Gobind Kumar हिंदी कविता... हिंदी कविता

vineet kumar sharma

#HeartfeltMessage प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कोश कविता

read more

शर्मा निखिल

#foryoupapa हिंदी कविता हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश #पापा

read more
#पापा 

उंगली पकड़कर चलना सिखाया,
कंधे पर बैठा कर शहर है घुमाया, 
आप को पाकर लगता है ऐसा, 
आपके रूप में प्रभु को है पाया|

आप ही तो मेरी जिंदगी हो,
ओ मेरे पापा, 
पापा पापा मेरे पापा,
Mere Papa.
Papa mere papa..

धूप में मेरी छाया बने हो, 
मुसीबत में बने मेरा सहारा, 
आपका जो मिला मुझे साथ, 
निखिल फिर कभी नहीं हारा 

आप ही तो मेरी जिंदगी हो,
ओ मेरे पापा,
पापा पापा मेरे पापा,
Mere Papa. 
Papa mere papa.. 

हर सपनों को मेरे पूरा है किया,
जो चाहिए था बिन मांगे हैं दिया,
आई जो मुझ पर कभी कोई आंच,
उसको आप ने अपने सर है लिया|

आप ही तो मेरी जिंदगी हो,
ओ मेरे पापा,
पापा पापा मेरे पापा,
Mere Papa. 
Papa mere papa..

©शर्मा निखिल #foryoupapa  हिंदी कविता हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile