Find the Latest Status about zindagi ke faisle quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zindagi ke faisle quotes.
Manisha Singh Raghuvanshi
sabak ki kitab ke panne bhi bhar chuke..kab tak sikhayegi ai zindagi.. ©Manisha Singh Raghuvanshi #Sabak zindagi ke
#sabak zindagi ke
read moreSh@kila Niy@z
White हम कहते हैं ना कि,जो भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है लेकिन एक हक़ीक़त तो ये भी है कि, कभी-कभी जो नहीं होता वो ना होना भी हमारे अच्छे के लिए ही होता है, बस हम इंसान इस बात को नहीं समझ पाते क्यूॅंकि हम उन ना होने वाली बातों को उस नज़रिए से देखते ही नहीं। उन न होने वाली बातों पर हम बस इसलिए ग़मज़दा रहते हैं क्यूॅंकि हम ये चाहते थे कि ये हो जाए लेकिन हुआ नहीं। लेकिन हम ये नहीं सोचते कि अगर कुछ हुआ नहीं तो इस में भी हमारी ही कोई बेहतरी होगी, जो आगे चल कर हमें किसी बड़े नुकसान से बचा रही होगी । इसलिए हमारा रब भी हमारी हर चाहत पूरी नहीं करता क्यूॅंकि हम से भी ज़्यादा हमारा रब हमारी बेहतरी चाहता है और जो हमारे लिए बेहतर है बस वही हमें अता करता है । हम अपनी ज़िंदगी की तस्वीर का बस उतना ही हिस्सा देख पाते हैं जितना हमारी नज़र और अक़्ल को नज़र आता है लेकिन जिसने हमारी ज़िंदगी की पूरी तस्वीर बनाई है उस रब को उस तस्वीर का हर हिस्सा,हर बारीकी और हर रंग नज़र आता है। वक़्त-ब-वक़्त वो इस तस्वीर में ज़रूरत के हिसाब से रंग भी भरता है। जो हम नहीं जानते और नहीं समझ सकते वो सब कुछ हमारा रब जानता है और हम से भी बेहतर समझता है। इसलिए जो हो चुका उस पर भी और जो नहीं हुआ उस पर भी अफ़सोस ना करें, हाॅं कोई ग़लती या गुनाह हुआ हो अगर तो अपने रब के आगे तौबा ज़रूर करें और करते रहें। और जो नहीं हुआ उस पर अफ़सोस करने के बजाय बस अपने सही रास्ते पर चलते रहें और सही दिशा में कोशिशें जारी रखें और सब से ज़रूरी बात ये कि, रब की रज़ा में राज़ी रहना और हर हाल में शुक्र करना सीखें। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #optimism #nojotohindi #Quotes #25dec #flowers
KUTE CHORA
banne ke liye theek follow karo wsilence quotes wa love quotes winspirational quotes
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
अपनों के बीच, अपने आप को, पहचान देना भी, अलग संघर्ष है! ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) Upcoming Book #nojoto #Life #Zindagi #SunSet life quotes
Sh@kila Niy@z
White कुछ फ़ैसले ख़ुद ख़ुदा करता है जिन पर हमारा इख़्तियार नहीं होता । ख़ुदा के फ़ैसलों को बस सर झुका कर मानना पड़ता है, जो हो चुका उस हर बात को बदला नहीं जाता । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #ikhtiyaar #nojotohindi #Quotes #1Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #ikhtiyaar #nojotohindi #Quotes #1Dec
read moreSh@kila Niy@z
White ये ज़रूरी नहीं कि ज़िंदगी में मौजूद हर रिश्ते को कोई नाम दिया जाए, लेकिन ये ज़रूर ज़रूरी हैं कि रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ है अगर तो इक-दूसरे को कम से कम इक दोस्त की तरह तो हक़ दिया जाए #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #rishte #haq #nojotohindi #Quotes #30Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #rishte #haq #nojotohindi #Quotes #30Nov
read moreSh@kila Niy@z
White मैंने देखें हैं अपनी ज़िंदगी में कई टूटते-बिखरते रिश्ते, कभी बस इक बोझ की तरह तो कभी बस मजबूरी के नाम पर निभाए जा रहे रिश्ते , किसी का साथ होते हुए भी कभी मंज़िल को तरसते, तो कभी सुकून की तलाश में भटकते रिश्ते । और शायद इसीलिए, ज़िंदगी में रिश्तों की और रिश्तों में सच्चाई, ख़ुलूस, क़दर, इज़्ज़त और मोहब्बत की क्या और कितनी अहमियत होती है इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझती हूँ मैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #rishte #ahmiyat #nojotohindi #Quotes #27nov
Jawed Ali
खुद से खुद की जब से पहचान हो गयी.... तब से ये ज़िन्दगी बहुत आसान हो गयी.... ©Jawed Ali zindagi ki Safar..... #zindgi #jawed_ali quotes on life motivational quotes in hindi
zindagi ki Safar..... #zindgi #jawed_ali quotes on life motivational quotes in hindi
read moreSh@kila Niy@z
कितनी सही बात कही है खरगोश ने कि, फ़ितरत में नर्मी होना भी एक ताक़त ही होती है। जिस तरह घास की फ़ितरत में नर्मी और लचक होती है, तभी तो वो बड़े से बड़े तूफ़ान में भी झुक जाती है और अपने वजूद को तूफ़ान के बाद भी बचा कर रखती है। बिलकुल उसी तरह हम इंसानों में भी नर्मी और लचक होनी चाहिए, ताकि हम भी ज़रूरत पड़ने पर ज़िंदगी के बड़े बड़े तूफ़ानों के आगे झुक सके से अपने वजूद को बचा सके। हर वक़्त ही हम अकड़ कर और तन कर खड़े रहेंगे अगर तो जैसे बड़े बड़े पेड़ भी उखड़ जाते हैं तूफ़ान में और अपना वजूद खो देते हैं, बिलकुल उसी तरह हम भी टूट कर बिखर सकते हैं और हमारी अकड़ हमारे वजूद को ख़त्म कर सकती है । इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने अंदर नर्मी बनाए रखें, सिर्फ़ ख़ुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #narmi #Zindagi #nojotohindi #Quotes #17November
Sh@kila Niy@z
White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं । फ़िर यही खूबसूरत सी बातें बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है । जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #Zindagi #mohabbat #nojotohindi #Quotes #9nov