Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनपढ़ नारी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनपढ़ नारी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनपढ़ नारी.

    LatestPopularVideo

koko_ki_shayri

नारी- नारी तुम नारी हो...😊 #शायरी

read more
नारी - नारी -नारी     
                     नारी तुम धन्य हों ।

सोचते है लोग नारियाँ कमज़ोर होती है -2
                            उनेह क्या पता, जिस नारियों से हम हुए,
वो उन्ही से डरती है!

                         ख़ौफ़ खाओ ये इंसान नारियों से ।

जिस दिन ये रुठ गयीं,
                     जनजा भी नही निकलने देंगी रास्ते से ।
         
               ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

©Komal Singh "Koko नारी- नारी तुम नारी हो...😊

Rakesh Kumar Das

vishal raghuvanshi

अनपढ़

read more
ਦਰਦ ਦੀ ਦਵਾ ਕਰੋ माना कि बहुत किताबें
पढ़ी होगी तुमने
पर अगर किसी का दर्द नहीं
पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम

~ Vishal अनपढ़

Shahab

अनपढ़ आंखें पूछती है 

पढ़े-लिखे बेटों से,

किन किताबों में लिखा है कि

 मां को तन्हा छोड़ दो... #अनपढ़

Dipin Tarbundiya

अनपढ़... #Quote

read more
होगी जमानें भर की डिग्रीयाँ तुम्हारें पास
अगर मेरी आंखों को पढ़ ना सके तो
अनपढ़ हो तुम.... अनपढ़...

kinshu mahour

कागज मे दब कर मर गये कीड़े किताब के
ओर दीवाने अनपढ़ मशहूर हो गए

-kinshu mahour #अनपढ़

Vivek

राग

# अनपढ़.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # अनपढ़..

Shahab

माता-पिता भले ही अनपढ़ क्यों ना हो 

लेकिन शिक्षा और संस्कार देने की जो क्षमता उनमें है 

वो दुनिया के किसी स्कूल में नहीं

©Shahab #अनपढ़

Santosh Verma

नारी तो है नारी...

read more
हो बखान खूबसूरती की तो,

जुबां फिसल कह जाती है नारी ।

मन में नाम खुदा का,

पर मगन में आ जाती है नारी ।।

वार हो ,दरबार हो या कोई घर बार हो,

हर चर्चे में आ जाती है नारी।।

कर्म ,धर्म ,युद्ध सब में शामिल नारी,

स्वर्ग की अप्सरा भी नारी,

धरती की वैश्या भी नारी,,

तीनों लोकों की स्वामिनी है नारी।।

सह दुख दर्द घर स्वर्ग कर जाती नारी,

आदि शक्ति लक्ष्मी स्वरूपा है नारी,,

खड्ग उठा प्रचंड दुर्गा की मूर्ति है नारी।

तेज़ के आगे इसके ढह जाए हर दुर्ग,ऐसी है नारी ।।

हे!सृष्टि के रचयिता ..,

क्या अदभुत तेरी लीला है,

रूप हो,स्वरूप हो या तपती धूप हो,

बाहें पकड़ अपने आराध्य की,

खड़ी हो जाती है नारी ।।।।

written by(संतोष वर्मा..)
आजमगढ़ वाले ..खुद की ज़ुबानी नारी तो है नारी...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile