Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अगस्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अगस्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अगस्त.

Stories related to अगस्त

    LatestPopularVideo

Akshit Ojha


संस्कृति, सभ्यता की पहचान है ये भारत 
हमारी आन बान और शान है ये भारत 
हर देशों से महान है ये भारत 
हम करोडो़ का दिल और जान है ये भारत 

कफन बाँधा था लाखों ने, और लाखों ने तन जलाया था 
लाखों ने कोडे़ सहे थे तब, भारत आजाद पाया था
लिये लाठी और डंडो से, उन्हें घर से भगाया था 
विचारधारायें थी अलग अलग, मगर राष्ट्रगान एक साथ गाया था


हिंसा से लड़े हैं हम ,अहिंसा को भी ना छोड़ा 
कैद की बेड़ियां पड़ी थी जो, सब ने मिलकर उसे तोड़ा 

तब अपना देश भी ना था आज हम परदेश जाते हैं ,जिन्होंने छीनी हम से आजादी उन्हें हम अच्छा बताते हैं

फ़ितरत मालूम है हमको कि कितना अच्छा पडो़सी है 
 मगर यहाँ हर शख्स के सर पर वतन की सरफरोशी है

यह मिट्टी प्राण ही समझो और ये शरीर है आजादी
हमारी जान है जज्बात है और जमीर है आजादी

जोश जजबा और जुनून की तस्वीर है आजादी 
भारत माँ के सपूतों की तक़दीर है आजादी

 


 #आजादी 
#अगस्तक्रांति

BEENA TANTI

करम कर दो!!
हे ईश्वर की मै भी,
कब से आस लगाए बैठी हूं।
***बीना***
(07/08/2021)
***************

©BEENA TANTI #अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

कफ़न डाल देते उनकी यादों पे साकी,
पर क्या करे इस बेबफा दिल का,
जो  अब भी नाकाम मोहब्बत का,
जशन पूरे जोश से मना रहा है।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(12/08/2021)
****************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourlinePoetry कुछ खुशियां जो ढ़ह चुकी हैं रेत की ढेर पर,
बस उन्हें सुलग कर फिसलते देख रही हूं,
 टूटे हुए दिल के कुछ अरमानों को जल कर,
बस अब धधकते लौ में पिघलते देख रही हूं।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(09/08/2021)
****************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourlinePoetry    
हर दर्द को छिपा कर सीने में,
मुस्कुरा कर ये पैगाम भेज रही हूं,
पढ़ जरूर लेना क्योंकि ये सिंदूरी शाम भी,
मै सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे नाम कर रही हूं।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(06/08/2021)
*****************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourLinePoetry न मालूम राहे बफा में हमसे,
ऐसा क्या गुनाह हो गया, कि वे,
 आज हमारी हर यादों पे कफ़न डाल,
 मोहब्बत के जनाजे पे आंसू बहा रहे हैं।
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(11/08/2021)
**************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourLinePoetry   ना चांदनी रातें भानी लगे है हमें,
ना अमावस में डर लगने लगा है,
जाने जिंदगी के किस दौर से गुजर रहे हैं हम,
कि बस हर तरफ मायूसी और बेबसी छाने लगा है।
" कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(09/08/2021)
****************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourLinePoetry  हमें तोअकेलेपन की आदत ना थी,
पर उनके खयालों ने हमें तन्हा कर दिया,
वैसे तो मिलने वालों से मिला करते है मगर,
उनकी कमी ने हमें हर बज़्म से जुदा कर दिया।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(08/08/2021)
***************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

#FourLinePoetry    गुलाब जामुन की सी महक आती है,
बस एक तुम्हारे मुलाकात से ही हमें,
वरना तो हर दिन इतना कड़वा होता है,
मानो जीवन में नीम का काढ़ा घुला हो।
' कसम से '
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(05/08/2021)
***************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021

BEENA TANTI

चल निकले थे अकेले ही कर के रोशन चिराग,
ना तो मंज़िल मिली और न ही साहिल का पता,
कश्ती यूं ही डोलती रही बीच भंवर मझदार में,
बस दे गई एक और दर्द भरे इंतज़ार का एहसास।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(17/08/2020)
***************

©BEENA TANTI #fourlinepoetry 
#अगस्त05_19_08_2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile