Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मर्दे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मर्दे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मर्दे.

    LatestPopularVideo

Shivam Sharma

ऊ बेवफा ना रहे मर्दे साला हमीं गरीब रहनी #शायरी

read more

आशुतोष "गोरखपुरी"

का हो सूरज देव केहू से मिले भी न देबा का हो मर्दे 😢🤣 #कॉमेडी

read more

Akhtar Raza

फूल की पती से कट सकता है हीरे का जिगर मर्दे नादाँ पर कलाम-ऐ-नरम-ऐ-नाज़ुक बेअसर #nojotovideo

read more

Mohammad Arif (WordsOfArif)

अपनी किस्मत पर क्यूं ना इतराऊ मैं या रसूल अल्लाह आप पर कुर्बान हो जाऊं मैं इतना बुलंद मर्तबा है आपका नबियों में सारी दुनिया से मर्दे मुजाहि #Love #Quote #Hindi #बात #Shayari #urdu #Arif

read more
अपनी किस्मत पर क्यूं ना इतराऊ मैं
या रसूल अल्लाह आप पर कुर्बान हो जाऊं मैं

इतना बुलंद मर्तबा है आपका नबियों में
सारी दुनिया से मर्दे मुजाहिद बनकर लड़ जाऊं मैं

©Mohammad Arif (WordsOfArif) अपनी किस्मत पर क्यूं ना इतराऊ मैं
या रसूल अल्लाह आप पर कुर्बान हो जाऊं मैं

इतना बुलंद मर्तबा है आपका नबियों में
सारी दुनिया से मर्दे मुजाहि

Nematullah Paighamberpuri

#nematullahshaikhpaighamberpuri #bestnojoto भरोसे के क़ाबिल ये इंसाँ कहाँ है بھروسے کے قابل یہ انساں کہاں ہے सहाबा के जैसा

read more
भरोसे    के    क़ाबिल  ये  इंसाँ कहाँ है 
بھروسے  کے  قابل یہ انساں کہاں ہے
सहाबा    के     जैसा   वो  ईमाँ कहाँ है 
صحابہ  کے  جیسا وہ ایماں کہاں ہے
न बाक़ी रहा दिल में ख़ौफ़-ए-ख़ुदा अब 
نہ  باقی  رہا دل میں خوفِ خُدا اب
वो    मर्दे   मुजाहिद  का  सीना कहाँ है 
وہ   مردِ   مُجاہِد   کا  سینہ کہاں ہے
( नेमतुल्लाह शैख़ पैग़म्बरपुरी )
( نعمت اللہ شیخ پیغمبر پوری )

©Nematullah Shaikh Paighamberpuri #nematullahshaikhpaighamberpuri 
#bestnojoto
भरोसे    के    क़ाबिल  ये  इंसाँ कहाँ है 
بھروسے  کے  قابل یہ انساں کہاں ہے
सहाबा    के     जैसा

Akanksha Srivastava

निराली है काशी अद्भुत है काशी जहाँ हर रंग की लीला है आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी जहां हर रश्म की अनोखी लीला है हल्दी मेहंदी हर रस्म न #Holi #कविता

read more
निराली है काशी अद्भुत है काशी
जहाँ हर रंग की लीला है 
आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी
जहां हर रश्म की अनोखी लीला है
हल्दी मेहंदी हर रस्म निभाती काशी
धूम धाम से ढोल-ढाक से
शंखनाद और पुष्पवर्षा से गौना कर 
महादेव संग लौटी गौरा है काशी 

फाग की फुहार चली
काशी की कुंज गलिन में
उड़े गुलाल-अबीर भभूत
रंगभरी एकादशी रंगोत्सव से 
बाबा संग होली खेलने को तैयार है काशी
आओ देखे ये निराली होली
जहाँ भूत -प्रेत अवघड़ संग चले है बाबा
मणिकर्णिका खेलन
चिता-भस्म की मसाने होली
भस्म गुलाल मे रंगे झूम रहे है जहां काशीवासी 
अरे मर्दे ई- त बड़ा ही निराली हव काशी!!

©Akanksha Srivastava निराली है काशी अद्भुत है काशी
जहाँ हर रंग की लीला है 
आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी
जहां हर रश्म की अनोखी लीला है
हल्दी मेहंदी हर रस्म न

JALAJ KUMAR RATHOUR

जब भी दर्द की हैसियत बड़ जाती है, सपनो के लिए फुर्सत कम पड़ जाती है, याद जब होस्टल वाले लम्हो की विकट सताती है, तब तब एक कॉंफ़्रेंस कॉल #जलज

read more
जब भी दर्द  की हैसियत बड़ जाती है, 
सपनो के लिए फुर्सत कम पड़ जाती है, 
याद जब होस्टल वाले लम्हो की विकट सताती है, 
तब तब एक कॉंफ़्रेंस कॉल पर, 
हॉस्टल की वो महफ़िल फिर से सज जाती है, 
"का मर्दे, अरे पापा से ऐसे नही बोलते, 
बेटा है तू मेरा, जैसे शब्दो की आवाजे जब कानो में आती है, 
उन जन्नत वाले दिनों की यादे तब ताजा हो जाती है,
 शादी कब कर रहा है, तेरी वाली का नम्बर दे दियो, 
जैसी गुजारिश इन हरामियो से आती है,
फिर से मिलने की उम्मीदे धूमिल हो जाती हैं, 
चल भाई रखता हूँ की आवाजो से काल कट जाती है,
'जा मर जाके' वाली आवाजे, जब ख्याल रखना पर टिक जाती है,
तब दोस्ती सिर्फ लफ्ज बन जाती है 
....... #जलज राठौर जब भी दर्द  की हैसियत बड़ जाती है, 
सपनो के लिए फुर्सत कम पड़ जाती है, 
याद जब होस्टल वाले लम्हो की विकट सताती है, 
तब तब एक कॉंफ़्रेंस कॉल

Harshita Dawar

#lifequotes #equality #Zindagi life #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat बहुत ख़ुशी के साथ आंखे कुछ नम भी हुई, गर्व का एहसास

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
बहुत ख़ुशी के साथ आंखे कुछ नम भी हुई, गर्व का एहसास भी हुआ, 
आज मेरी लेखनी की दौरान रूबरू होने का मोका मिला।
@Saroj g
मुस्लिम होने के बावजूद उसके पिता में अपनी 
आंखे एक हिन्दू को Donate कर दी , 
अब वो इस दुनियां में नहीं है
इनका बेटा सरहद पर शीहिद हो चुके।
हिम्मत उस मां के ज़िगर की को रखती हैं, 
हिम्मते मर्दा मर्दे ख़ुदा, बस ये कहकर ख़ुद बुलंद खड़ी रहना, 
See Caption
 #lifequotes #equality #zindagi #life #yqbaba #yqdidi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
बहुत ख़ुशी के साथ आंखे कुछ नम भी हुई, गर्व का एहसास

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड🙏 दोहा – 18 हनुमानजी अक्षय कुमार का संहार करते है कछु मारेसि कछु मर्देसि कछु मिलएसि धरि धूरि। कछु पुनि जाइ पुकारे प्रभु मर्कट बल #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 18
हनुमानजी अक्षय कुमार का संहार करते है
कछु मारेसि कछु मर्देसि कछु मिलएसि धरि धूरि।
कछु पुनि जाइ पुकारे प्रभु मर्कट बल भूरि॥18॥
हनुमानजी ने कुछ राक्षसों को मारा और कुछ को कुचल डाला और कुछ को धूल में मिला दिया और जो बच गए थे वे जाकर रावण के आगे पुकारे कि
हे नाथ! वानर बड़ा बलवान है।उसने अक्षय कुमार को मार कर सारे राक्षसों का संहार कर डाला ॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

मेघनाद और ब्रह्मास्त्र का प्रसंग
रावण मेघनाद को भेजता है
सुनि सुत बध लंकेस रिसाना।
पठएसि मेघनाद बलवाना॥
मारसि जनि सुत बाँधेसु ताही।
देखिअ कपिहि कहाँ कर आही॥
रावण राक्षसों के मुख से अपने पुत्र का वध सुन कर बड़ा गुस्सा हुआ और महाबली मेघनादको भेजा॥और मेघनाद से कहा कि हे पुत्र!उसे मारना मत किंतु बांध कर पकड़ लें आना,
क्योंकि मैं भी उसे देखूं तो सही वह वानर कहाँ का है॥

मेघनाद हनुमानजी को बंदी बनाने के लिए आता है
चला इंद्रजित अतुलित जोधा।
बंधु निधन सुनि उपजा क्रोधा॥
कपि देखा दारुन भट आवा।
कटकटाइ गर्जा अरु धावा॥
इन्द्रजीत (इंद्र को जीतनेवाला) योद्धा मेघनाद
असंख्य योद्धाओ को संग लेकर चला।
भाई के वध का समाचार सुनकर उसे बड़ा गुस्सा आया॥हनुमान जी ने उसे देख कर यह कोई दारुण भट (भयानक योद्धा) आता है
ऐसे जानकार कटकटा के महाघोर गर्जना की और दौड़े॥

हनुमानजी ने मेघनाद के रथ को नष्ट किया
अति बिसाल तरु एक उपारा।
बिरथ कीन्ह लंकेस कुमारा॥
रहे महाभट ताके संगा।
गहि गहि कपि मर्दई निज अंगा॥
एक बड़ा भारी वृक्ष उखाड़ कर
उससे लंकेश्र्वर रावण के पुत्र मेघनाद को विरथ अर्थात रथहीन, बिना रथ का कर दिया॥उसके साथ जो बड़े बड़े महाबली योद्धा थे,उन सबको पकड़ पकड़ कर हनुमान जी ने अपने शरीर से मसल डाला॥

हनुमानजी ने मेघनाद को घूंसा मारा
तिन्हहि निपाति ताहि सन बाजा।
भिरे जुगल मानहुँ गजराजा॥
मुठिका मारि चढ़ा तरु जाई।
ताहि एक छन मुरुछा आई॥

ऐसे उन राक्षसों को मारकर हनुमानजी मेघनाद के पास पहुँचे।फिर वे दोनों ऐसे भिड़े कि मानो दो गजराज आपस में भीड़ रहे है॥हनुमानजी मेघनाद को एक घूँसा मारकर वृक्ष पर जा चढ़े और
मेघनाद को उस प्रहार से एक क्षण भर के लिए मूर्च्छा आ गयी।

मेघनाद हनुमानजी से जीत नहीं पाया
उठि बहोरि कीन्हिसि बहु माया।
जीति न जाइ प्रभंजन जाया॥
फिर मेघनाद ने सचेत होकर बहुत माया रची, अनेक माया ये फैलायी
पर वह हनुमानजी से किसी प्रकार जीत नहीं पाया॥

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम)आज 718 से 729 नाम 
718 महामूर्तिः जिनकी मूर्ति बहुत बड़ी है
719 दीप्तमूर्तिः जिनकी मूर्ति दीप्तमति है
720 अमूर्तिमान् जिनकी कोई कर्मजन्य मूर्ति नहीं है
721 अनेकमूर्तिः अवतारों में लोकों का उपकार करने वाली अनेकों मूर्तियां धारण करते हैं
722 अव्यक्तः जो व्यक्त नहीं होते
723 शतमूर्तिः जिनकी विकल्पजन्य अनेक मूर्तियां हैं
724 शताननः जो सैंकड़ों मुख वाले है
725 एकः जो सजातीय, विजातीय और बाकी भेदों से शून्य हैं
726 नैकः जिनके माया से अनेक रूप हैं
727 सवः वो यज्ञ हैं जिससे सोम निकाला जाता है
728 कः सुखस्वरूप
729 किम् जो विचार करने योग्य है

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 18
हनुमानजी अक्षय कुमार का संहार करते है
कछु मारेसि कछु मर्देसि कछु मिलएसि धरि धूरि।
कछु पुनि जाइ पुकारे प्रभु मर्कट बल

Ghumnam Gautam

घपोचन जी कहिन― ६ """""'''''''''"'""""""" बगदादी चचा सिधार गए। 'अंकल सैम' ने मार डाला। कह रहे हैं 'कायला' ऑपरेशन हुआ। अब काहे ला (किस लिए) ऑप #सियासत #व्यंग्य #विचार #शरारत #ghumnamgautam

read more
मेरा नाम  कैसे  अमीरों में आया
शरारत नहीं, ये सियासत हुई है घपोचन जी कहिन― ६
"""""'''''''''"'"""""""
बगदादी चचा सिधार गए। 'अंकल सैम' ने मार डाला। कह रहे हैं 'कायला' ऑपरेशन हुआ। अब काहे ला (किस लिए) ऑप
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile