Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best bestnojoto Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best bestnojoto Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with you is the best thing, quotes about falling in love with your best guy friend, falling in love with your best friend quotes, my best friend is the love of my life, best heart touching status for whatsapp sad love & life,

  • 28 Followers
  • 34 Stories

poet ziya ansari

Vishwas L

poet ziya ansari

#Poet #Ziya #Ansari #bestnojoto viral♥️♥️♥️ #Reels Lajawab😍😍😍😍😍😍😍😍 #Shayari #HeartfeltMessage

read more

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

ख़्वाब सब बेमतलब के सजाएं थे।
इक अजनबी से रिश्ता निभाएं थे।

मिलकर उनसे दिल को अच्छा लगा।
याद है वो दिन जब हम मुस्कुराएं थे।

मेरा बस इक यही सवाल है उनसे।
क्या सोच कर  वो  मिलने आए थे।

सुनोंं आप ज़रा भी ज़हमत न लेना।
हम ही थे जो इश्क़ में बौखलाए थे ।

हम उन्हें अपना सब कुछ समझे थे।
ये भूल गया था कि जय तो पराए थे।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" हाल ए दिल #gazal #bestnojoto #mjaivishwa #bestgazals #bestshayari 

#candle

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मेरी दी हुई पायल जब वो देखती होगी।
छुपा के चेहरा  आंचल में वो रोती होगी।

शाम को उसे मेरी याद जब आती होगी।
बड़ी मुस्किल से रात फिर वो सोती होगी।

पहले गुल फ़िर तितली बाद मुझे, मगर।
सोचता हूं की अब क्या वो सोचती होगी।

आहट सी कोई अगर कहीं से आती होगी।
तन्हा अकेली राह दूर तक वो देखती होगी।

तेरे अल्फाज़ भी मुस्कुरा उठते होंगे जय।
जब कभी तेरी ग़ज़लों को वो पढ़ती होगी।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #bestgazal #bestnojoto #bestshayari #mjaivishwa 

#Love

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

ग़ज़ल - सफ़र #bestgazals #BestSher #bestnojoto #mjaivishwa

read more
जैसा चाहा वैसा कोई मंज़र न मिला।
मैं उम्र भर सफ़र में रहा घर न मिला।

मैं ज़ख़्म सीने पर खाने को तैयार हूं।
मगर चाहत भरा कोई खंज़र न मिला।

रंज-ओ-ग़म, बेज़ार-ओ-बे'नूर हाय तौबा।
दिलों के जहां में एक भी दिलबर न मिला

ये तेरी गली ये मेरी गली उफ्फ ये तेरी-मेरी।
इश्क़ से हरा भरा एक भी सज़र न मिला।

शहर दर शहर बस गर्द और ख़ाक ही मिला।
खुशियों भरा कहीं कोई भी शहर न मिला।

हसीं और भी है दुनियां में मैं जानता हूं जय।
मगर हमसफ़र मुझे कोई आपसे बेहतर न मिला।

मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" ग़ज़ल - सफ़र #bestgazals #BestSher #bestnojoto #mjaivishwa

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

कहिए  आपके  दिल  का  मिजाज़  कैसा है
कल  तक  तो ठीक  था मगर  आज कैसा है

हाल  ए  दिल  मिरा अच्छे से जानते हो आप
बारहां क्यूं  पूछते हो , आंखों में राज़ कैसा है

मेरी  खुद्दारी से वाकिफ बखूबी होगें आप भी
तो  कहिए हुजूर  मेरा बेबाक अंदाज़ कैसा है

दिल  दुखा  कर यूं खैरियत  पूछने का सबब
क्या  कहूं अज़ीज़ मेरे ये दर्द ए ताज कैसा है

दगा कर गया वो मेरी मोहब्बत से मगर ए खुदा
सोचता हूं मुझसे दूर होकर वो दगाबाज कैसा है

रुसवा  करके  मोहब्बत  मेरी कहो  खुश हो ना
चलिए छोड़िए भी मियां अब ये लिहाज कैसा है

आख़िर टूट गया दिल तुम्हारा भी इश्क में जय
अब कहो इस इश्क़ और आपका नाज़ कैसा है
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #ग़ज़ल #bestgazals #lovesheyri #bestnojoto #best_lines #mjaivishwa 

#Rose

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

कविता अंतर मन की गाथा। #mjaivishwa #bestgazals #bestcomposition #bestonnojoto #bestnojoto

read more
रचना कवि अंतर मन की गाथा,
परंतु लिखना हैं मेरी जिज्ञासा।

जिस दिन कलम नहीं मैं चलाता,
उस दिन तिक्ष्ण सा लगता हूं प्यासा।

लिखता हूं, मैं लिखता ही रहूंगा,
चाहे खुशी आए या आए निराशा।

सफल हो जाऊं जीवन के पथ पर
है प्रभु जन - मन की ये अभिलाषा।

कुछ शब्दों को तौले कुछ छोड़ दें,
मैंने रचना नहीं ये हीरा है तराशा।

हाय ये बिदेशी बोली और उनका रंग,
लगता है मुझे ये तो अंधों में तमाशा।

अरबी, ऊर्दू और फ़ारसी अच्छे है,
पर मुझे पसंद है अपनी मातृ भाषा।

अभी नहीं लेकिन एक दिन जरूर
बदलेंगी मेरी जीवन की भी पासा।

खाया तो होगा तुमने भी बचपन में
पवित्र, गोल गोल मिश्री और बताशा।
  मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" कविता अंतर मन की गाथा।
#mjaivishwa #bestgazals #bestcomposition #bestonnojoto #bestnojoto

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मुझे मत रोको #bestgazals #bestshayari #bestnojoto #mjaivishwa #safar

read more
मैं मस्जिद जाऊं या मंदिर मुझे मत रोको
सुना है ऊपर  वाला एक है  मुझे मत रोको

सुन  लेगा वहां  से जहां  उसे अच्छा  लगेगा
उसी के सूरज है उसी के चांद मुझे मत रोको

उड़ जाऊं परिंदो की तरह ये ख्वाहिश है मेरी
कैसी बंदिशे कहां की सरहदे मुझे मत रोको

मुझे जाना कहाँ है मेरी मंजिल कहाँ मत पुछो
मेरा हौसला मेरा परवाज़ देखो मुझे मत रोको

ठोकरे  लगती  है  हज़ार  नेकी  के  राह में
पर मैं चलता रहूंगा लथपथ मुझे मत रोको

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" मुझे मत रोको #bestgazals #bestshayari #bestnojoto #mjaivishwa 

#safar

सम्यक शिवादी

"जब ईश्वर के प्रति आपकी असीम भक्ति अपनें चरम पर होगी, तब वास्तव में आपकी भावनाएं एक नया रूप ले लेंगी, आपकी आँखों से प्रेम की अश्रु धारा बह निकलेगी,और आप अपने जीवन को पूर्ण एवं आनंदित महसूस करेंगे।।"
Spiritual thought_@mishraadityar

_Aditya R Mishra #spirituality #thoughtoftheday 
#bestnojoto #postivequotes 
#writersofinstagram #igwriters
#lovetowrite #thinker #reader 
#indianwriters
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile