Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुदाया खैर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुदाया खैर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुदाया खैर.

    LatestPopularVideo

Dev Rishi

वो यदि काजल लगाती तो और खुबसूरत लगती 
वो इश्क़ मुहब्बत फरियाद ए खुदाया लगतीं ❣️💯💯

©Dev Rishi #खुदाया

Devesh Dixit

#मेरा_अनुभव #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry मेरा अनुभव (दोहे) मेरा अनुभव कह रहा, बनों नहीं अनजान। जीवन यह संकट भरा, मत होना हैरान।। #Poetry #sandiprohila

read more

Lamha

अजीब दुनिया खैर हम भी कौनसा धर्मराज हैं 🤣 #Comedy

read more
ये आजकल का बच्चा बड़ा बड़का बड़का पैदा हो रहा हैं!
दूध पीने की उम्र में इसे रम का चस्का लगा है....
अभी मम्मी के पल्लू से निकला नहीं की इसे किसी और के पल्लू की चाह होने लग गई।
होमवर्क भले करना भूल जाए थाना थाया नहीं भूलता।
जितना बुढ़ापा आता है उतना तुतलाता है!
पिछली होली में नाली में गिरे हुए नाक निकाले रो रहा था अब किसी और की बेहेनिया और भाई के आंसू पर दुनिया पलटने का दम रखता है।

बेटा बात सुन पहले डायपर चेंज करके आ हर बात पर मम्मी मम्मी नहीं करते फिर तेरे सुखी व्यवाहित घर घर वाले जीवन पर बात करेंगे।

अब जा मुन्ना जा सोजा वरना चुड़ैल आंटी ले जाएगी!

©Lamha अजीब दुनिया
खैर हम भी कौनसा धर्मराज हैं
🤣

Sarfaraj idrishi

खैर अच्छा तो कुछ नहीं है, लेकिन जो भी है सही है !Khushboo Gola Puneet Arora Sunny KRISHNA KUMAR KUSHVAHA बाबा ब्राऊनबियर्ड Zara Sogra #Life

read more
Good Morning messages in Hindi सुनो खैर अच्छा तो कुछ नहीं है, 
लेकिन जो भी है बेहतर है !
😊

©Sarfaraj idrishi खैर अच्छा तो कुछ नहीं है, लेकिन जो भी है सही है !Khushboo Gola Puneet Arora Sunny KRISHNA KUMAR KUSHVAHA बाबा ब्राऊनबियर्ड Zara Sogra

BIKASH SINGH

#मिलने की खुशी बिछड़ने के गम में तब्दील हो गया.... मिलने की खुशी बिछड़ने के गम में तब्दील हो गया, जब उसने कहा कि अब हमारे बीच सब कुछ खत

read more
मिलने की खुशी 
बिछड़ने के गम में तब्दील हो गया,
जब उसने कहा 
कि अब हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया....

कुछ समझ ही ना पाया 
कि एक पल में क्या से क्या हो गया,
देखते ही देखते 
मैं उसके लिए अजनबी हो गया,

उस पाल तो बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला मैंने 
पर अफसोस की उस रिश्ते को ना संभाल सका,

तमाम कोशिशों के बावजूद भी,
ना उसे पा सका,
ना ही उसे भुला सका......

खैर,उस दिन जो वो कतरा आंखों से बहते बहते बह ना सका,
मैं खामोश खड़ा सुनता रहा उसकी बातें कुछ कह ना सका,

आज वही कतरा समंदर हो चुका है,
नमी होते हुए भी यह दिल बंजर हो चुका है,

एहसासों में सिवा उसके अभी कोई उभरता नहीं.....

मैं लाख कहीं दिल लगा लूं
पर यह दिल कहीं लगता नहीं.....

वह मंजर आज भी मेरी निगाहों में कैद है,
वह आज भी मेरी निगाहों से हटता नहीं..... 

मैं सोचता था,
कि वक्त के हिसाब से हर जख्म भर जाते हैं
पर जाने क्यों यह जख्म भरता नहीं....

लगता है मैं ही गलत था ,
जो सोचता था की जीते जी कोई मरता नहीं.....

©BIKASH SINGH #मिलने की खुशी 
बिछड़ने के गम में तब्दील हो गया....


मिलने की खुशी 
बिछड़ने के गम में तब्दील हो गया,
जब उसने कहा 
कि अब हमारे बीच सब कुछ खत

i_m_charlie...

#emotional_sad_shayari खैर छोड़ो जो मिला है ठीक है बाकी उसकी मर्जी। #wishes

read more

Manish Raaj

#खैर मनायें #शायरी

read more

Sarfaraj idrishi

#SAD जिन्हें हासिल न हुये, उन्होंने बहुआ बहोत दी, खैर जिन्हें मुफ़्त में मिले बख़्शा उन्होंने भी नहीं हैGulshan_Dwivedi h m alam s narendra

read more
White जिन्हें हासिल न हुये, उन्होंने बहुआ बहोत दी,
खैर जिन्हें मुफ़्त में मिले
 बख़्शा उन्होंने भी नहीं है

©Sarfaraj idrishi #SAD जिन्हें हासिल न हुये, उन्होंने बहुआ बहोत दी,

खैर जिन्हें मुफ़्त में मिले बख़्शा उन्होंने भी नहीं हैGulshan_Dwivedi h m alam s narendra

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा:- बोलो सीता राम सब , बोलो राधेश्याम । यही जगत में सत्य है , भज ले प्यारे नाम ।। बाला जी महराज की , कृपा रहे दिन रात । अब तो उनके भक्त क #कविता

read more
Life Like दोहा:-
बोलो सीता राम सब , बोलो राधेश्याम ।
यही जगत में सत्य है , भज ले प्यारे नाम ।।
बाला जी महराज की , कृपा रहे दिन रात ।
अब तो उनके भक्त की , बढ़ जाये तादात ।।
क्यों लड़ते हो आप अब , लव नगरी लाहौर ।
लेने दो हमको शरण , वो भी अपना ठौर ।।
धाम अयोध्या पास में , बसा लखन पुर देख ।
जन-जन जपकर राम जी , बदले अपनी रेख ।।
चलिये खाटूश्याम जी , जपिये राधे नाम ।
वही मिलेंगे आपको , अपने राधेश्याम ।।
बागेश्वर के धाम में , हो प्रभु की जयकार ।
सत्य सनातन धर्म के , शास्त्री जी अवतार ।।
काया से मत मोह कर , समझ इसे गोदाम ।
इसके अन्दर ही छिपे , है तेरे श्री राम  ।।
प्रेमा जी महराज का , सुनता नित सत्संग ।
जिनसे जीवन में खिला , मेरे भगवत रंग ।।
तुझमें मुझमें राम हैं , मत कर ऐसे बैर ।
चल भगवन से माँगतें , इक दूजे की खैर ।।
त्रिकुटा पर्वत पे वहाँ , माता बैठी देख ।
दर्शन करके हम चलो , बदले अपनी रेख ।।
जय कारे महादेव के  , करते रहिये आप
मिट जायेंगे एक दिन ,जीवन के संताप ।।
२१/०३/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR दोहा:-
बोलो सीता राम सब , बोलो राधेश्याम ।
यही जगत में सत्य है , भज ले प्यारे नाम ।।
बाला जी महराज की , कृपा रहे दिन रात ।
अब तो उनके भक्त क

Anjuu

#DhakeHuye खैर! नहीं हैं कोई शिकवे_गिले तुमसे ये तो दस्तूर_ए_मुहब्बत है जाना..🖤

read more
मेरे लफ्जों से इश्क की खुशबू क्यूं नहीं आती!! 
मूझसे अक्सर अब पूछते हैं लोग,,
किस_किस से कहें, वस्ल की एक रात के बाद
 फिर सदियों का हिज्र मिला हमको।

©Anjuu #DhakeHuye 
खैर! नहीं हैं कोई शिकवे_गिले तुमसे
ये तो दस्तूर_ए_मुहब्बत है जाना..🖤
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile