Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोहरा हुआ नाच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोहरा हुआ नाच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोहरा हुआ नाच.

    LatestPopularVideo

Anil Tuli

इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे #शायरी

read more
कोहरा इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे 
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं। इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे

Sharad

चलो अच्छा हुआ कि अब कोहरा #lovebeat #शायरी

read more

JitanKumar

नाच नाच बाजीगर #कविता

read more

पूर्वार्थ

कोहरे की,चादर में लिपटी
सुबह,अठखेलियां सी
करती,हमारे हिस्से का
सूरज भी,ज़ब्त कर
खुश होती है,पगली है,नादान है
हमें तो,चेहरों पर,गिरती
धुंध भी,भा जाती है
खुशी से,सराबोर कर जाती है…

©पूर्वार्थ #कोहरा

Rajnish Mishra

कोहरा #कविता

read more

Kumar Dewes

आंखे सपना कैसे देखे, सपनो पर तो पहरे हैं,
झूठो की मंडी मे फिर से वही पुराने चेहरे हैं।

उनके मेरे भारत मे, अब अंतर तो बस इतना है,
उनके हिस्से ए बी सी डी,अपने वही ककहरे हैं।

यू ही हाथ मिलाते रहना,अब तो सबकी आदत है,
मन मे मैल लिए फिरते हैं,चेहरे सभी सुनहरे हैं।

नाप रहे हैं सही गलत को,आंखे बंद किये देखो,
पैमाने सब झूठे हैं इनके,मापदंड भी दोहरे हैं।

सुबहा  रात से डरी हुई है, रात भी  दिन से सहमी है,
कैसे भला दिनमान को समझें,कोहरे हैं बस कोहरे हैं।

●●●●●●कुमार देवेश। #कोहरा

Kumar Dewes

आंखे सपना कैसे देखे, सपनो पर तो पहरे हैं,
झूठो की मंडी मे फिर से वही पुराने चेहरे हैं।

उनके मेरे भारत मे, अब अंतर तो बस इतना है,
उनके हिस्से ए बी सी डी,अपने वही ककहरे हैं।

यू ही हाथ मिलाते रहना,अब तो सबकी आदत है,
मन मे मैल लिए फिरते हैं,चेहरे सभी सुनहरे हैं।

नाप रहे हैं सही गलत को,आंखे बंद किये देखो,
पैमाने सब झूठे हैं इनके,मापदंड भी दोहरे हैं।

सुबहा  रात से डरी हुई है, रात भी  दिन से सहमी है,
कैसे भला दिनमान को समझें,कोहरे हैं बस कोहरे हैं।

●●●●●●कुमार देवेश। #कोहरा

आपका अरविंद

कोहरा #शायरी

read more
इश्क़ न हुआ,
कोहरा हो जैसे

तुम्हारे सिवा कुछ
दिखता ही नही..।। कोहरा

Ram Dewasi

कोहरा कोहरे से एक अच्छी बात सिखने को मिलती है की जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो रास्ता अपने आप खुलता जाएगा। #कोहरा

ankit saraswat

कोहरा देखो ये कोहरा घना छा रहा,
सब ही कुछ तो जमा जा रहा,
जज्बात भी जम गये हैं अब के शायद,
तभी तो किसी को मैं याद नहीं आ रहा।। 

#अंकित सारस्वत# #कोहरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile