Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुमारपाल प्रबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुमारपाल प्रबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुमारपाल प्रबंध.

    PopularLatestVideo

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#lovelight तेरे*एहतराम के*एवज तेरे चहेते लोगो का भी एहतराम किया मैने//१ *आदर*बदल में तुझे चाहूं और तेरे चाहने वालों को न चाहूं,ऐ सनम कभी ऐस #Live #Trending #shamawritesBebaak #shmawritesBebaak #wrotersofondia

read more
mute video

Shashi Bhushan Mishra

#ख़ुशी का प्रबंध कर ले# #कविता

read more
उजाले  से  हृदय  का अनुबंध कर ले,
अपनी ख़ातिर ख़ुशी का प्रबंध कर ले,

बीत  जाए  भटकने  में  ही  न ये पल,
तोड़  मन  की  बेड़ियाँ  स्वछंद कर ले,

बाहरी   परिदृश्य   छलते   हैं   हमेशा,
देख  ले  दर्पण  नयन  को बंद कर ले,

अंधेरा  है  हर   जगह  अज्ञानता  का,
जला  दीपक  ज्ञान का आनंद कर ले,

विकल्पों  से  हो  तुम्हारा  सामना  तो,
सत्यपथ  को  ही  प्रथम पसंद कर ले,

अगर  ख़तरा  हो कभी सैलाब का तो, 
पास  घर  के  ही  कोई तटबंध कर ले, 

सीख ले चलना समय के साथ 'गुंजन',
फूल  से  दामन  भरो  गुलकंद कर ले,
   ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ख़ुशी का प्रबंध कर ले#

poonam atrey

#विवाह #बन्धनजन्मोंका प्यार से सब उसे डॉली कहते थे पर थी सृष्टि की अद्भुत रचना बहुत प्यारी सी बिल्कुल डॉल जैसी ,जितनी चंचल और नटखट उतनी #प्रेरक

read more
mute video

N S Yadav GoldMine

#TechnologyDay इस मंदिर के पास का वातावरण बेहद ताजा और आकर्षक है जानिए इस मंदिर के इतिहास के बारे में !! 🔱🔱 {Bolo Ji Radhey Radhey} सुंधा #पौराणिककथा

read more
mute video

Vedantika

जीवन की शुरुआत से ही लेखन मनुष्य का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। एक लेखक सदा से अपनी भावनाओं को शब्दों में ढाल कर उसे एक पद्य, गद्य, कहानी, उपन्

read more
(कोरा काग़ज़ जो कोरा नहीं)

जीवन की शुरुआत से ही लेखन मनुष्य का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। एक लेखक सदा से अपनी भावनाओं को शब्दों में ढाल कर उसे एक पद्य, गद्य, कहानी, उपन्यास, यात्रा वृत्तांत और अन्य विधाओं का रूप दे देता है।

समय के साथ लेखन में काफी हद तक बदलाव आया है। आज की व्यस्तता भरे जीवन में लोगों के मन की भावनाएँ मन के अंदर रहकर कुंठा का रूप धारण कर लेती है। मानव मन को इस कुंठित मन की पीड़ा से बचाने के लिए एक सर्वोत्तम प्रयास है- ‘योरकोट।’

योरकोट पर विभिन्न प्रकार के मंच है जो हमें अनेक सुंदर-सुंदर चित्रों एवं शब्दों के माध्यम से हमारे विचारों को विस्तार देने का कार्य करते हैं जैसे रेस्ट ज़ोन, ऑथेंटिक थॉट्स आदि लेकिन योरकोट पर ‘कोरा काग़ज़’ नाम का एक ऐसा मंच है जो अपने प्रतिभागियों को और अपने लेखकों को एक अलग ही ऊँचाई पर ले जाता हैं। बात चाहे मुख्य प्रतियोगिता की हो या उर्दू की पाठशाला की, कोरा काग़ज़ अपने लेखकों को सदैव कुछ नया देने का प्रयास करता रहता है।

(शेष अनुशीर्षक में…) जीवन की शुरुआत से ही लेखन मनुष्य का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। एक लेखक सदा से अपनी भावनाओं को शब्दों में ढाल कर उसे एक पद्य, गद्य, कहानी, उपन्

Kamaal Husain

_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "निज़ाम" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना ज

read more
निज़ाम ए इश्क़ से हांसिल फक्त तन्हाई होती है
जहाँ पे  इश्क़   होता  है  वहीं रुसवाई होती  है

कयामत  ढाते  है  ये  हुश्न  वाले  जान  लेते  हैं 
बड़ी ही कातिलाना हुश्न की अंगडाई  होती  है 

बना के मंजनू लोगों को ये अपनी राह लेती है 
यकीं मानों ए यारों दिल्लगी  हरजाईं  होती है 

तजुर्बा है मोहब्बत की यहीं  सच्चाई हैं यारों 
ख़सारा  है मोहब्बत में नहीं  भरपाई होती है 

किसी के बेवफ़ाई से अगर दिल टूट जाए तो
न देती साथ ये दुनियाँ न ही परछाई होती है  _Word_Collab_Challenge_
Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry
आज का लफ्ज़ है "निज़ाम"
अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना ज

Kajori Parial

तेरे साथ नाता जुड़ा मेरा जब मैं चौथी कक्षा में पढ़ती थी। आसानी से मीटनेवाली पेंसिल के लकीरों को पीछे छोड़ तुझसे जैसे पत्थर की लकीरें खींचने

read more
तेरे साथ नाता जुड़ा मेरा 
जब मैं चौथी कक्षा में पढ़ती थी। 
आसानी से मीटनेवाली पेंसिल के लकीरों को 
पीछे छोड़ तुझसे जैसे पत्थर 
की लकीरें खींचने लगे हम।
तब कहां पता चला के 
एक दिन तेरे ही सहारे न जाने 
कितने अनकही बातों को 
सफेद पन्नो में दफनाना होगा, ...

पूरी पत्र अनुशीर्षक में पढ़े। तेरे साथ नाता जुड़ा मेरा जब मैं चौथी कक्षा में पढ़ती थी। आसानी से मीटनेवाली पेंसिल के लकीरों को पीछे छोड़ तुझसे जैसे पत्थर की लकीरें खींचने

Kulbhushan Arora

💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫 Thoibi🍀:- कोविड की वजह से कई लोगों की जान चली गई...मौजूदा हालात से लोगों में दहशत है...आप क्या कहना चाहेंगे? Kulbhushan Ar #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #blessings #yqwriters #chitchatsession

read more
Be selfish
In your selfishness include
Goodness for everyone 💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
Thoibi🍀:-
कोविड की वजह से कई लोगों की जान चली गई...मौजूदा हालात से लोगों में दहशत है...आप क्या कहना चाहेंगे?

Kulbhushan Ar

तुषार "बिहारी"

पैसों से तोला जाए ऐसा ये संबंध नहीं, "दोस्ती" हृदय का संबंध है बुद्धि का प्रबंध नहीं । : तुषार "बिहारी" #friends #frinedsforever Friendshi #Friendship #शायरी

read more
mute video

Anindya Dey

..🌱 खुशामदीद..💞 एहतमाम माने, प्रबंध, व्यवस्था, बं दो बस्तर, अंग्रेज़ी में कहें system or managed.

read more
.. मजबूरियां छुटतीं नहीं थी जनकी,
अब शर्तों सी वो इस्तमाल में हैं..

.. दिक्कत यूं के फ़ायदे का हिसाब था,
हुई वजह यूं के हर चूक नुकसान है..

.. सूझबूझ सारा आला अव्वल उनका,
हल्के फुल्के नुस्ख़े छूटे परेशान हैं..

.. परख लें तसल्ली को हर एहतमाम,
अम्मा अब्बा घर भी इंतज़ाम हैं.. ..🌱 खुशामदीद..💞

एहतमाम माने, प्रबंध, व्यवस्था, बं दो बस्तर, अंग्रेज़ी में कहें system or managed.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile