Nojoto: Largest Storytelling Platform

New sdt in gis Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about sdt in gis from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sdt in gis.

    LatestPopularVideo

Shamas Din Tanwari

SDt #Quote

read more
Agar pana hai manzil ko,
to Apna rehnuma khud bano.

Kyun ki..

Wo aksar bhatak jaya karte hai,
Jinhe sahare mil jaate hai. SDt

Durgesh Tiwari..9451125950

sdt #citylight #Life

read more
ये तो अटल सत्य हैं कि सत्य को काटा और छाँटा नही जा सकता हैं लेकिन कुछ सत्य ऐसे भी होते हैं जो सामान्य इंसान(स्त्री एवमं पुरुष दोनों संयुक्त रूप से)अपने सम्पूर्ण जीवन मे कभी भी स्वीकार नही कर सकते हैं,इसलिए नही की उनमें सत्य को जांचने और परखने की कसौटी का स्प्ष्ट मानक नही हैं अपितु इसलिए कि उनमें सत्य को स्वीकार करने का साहस नही होता है। शायद इसे ही समाज कटुसत्य कहता है।
ये सत्य प्रायः किसी उम्मीद,आशा,विश्वास और रिश्ते के अंत या फिर किसी परम स्नेही के श्वास के अंत के केन्द्रक होते हैं।
इस सत्य का विरोधी मैं भी हूं इसलिए नही की यह सत्य झूठ हैं बल्कि इसलिए कि मैं इस सत्य को स्वीकार करने का साहस नही रखता हूँ।
यह कटु सत्य कुछ भी हो सकता हैं जैसे कि एक बांझ स्त्री अपने सम्पूर्ण जीवन में यह कभी भी नही स्वीकार कर सकती हैं कि वह माँ नही बन सकती,प्रसव के दौरान एक स्त्री यह कभी नही स्वीकार कर सकती कि उसका बच्चा मर चुका है,इसी भांति प्रसव पीड़ा के दौरान एक पति भी अपनी पत्नी के परलोक जाने की सत्यता से डरता है,एक सैनिक के बलिदान पर उसके परिवार वाले भी सत्य को स्वीकार नही करना चाहते हैं।
एक बेरोजगार यह कभी नही स्वीकार कर सकता हैं कि उसे नौकरी नही मिलेगी क्योंकि नौकरी न मिलने का सत्य उसके लिए अत्यंत भयावह हैं।
एक प्रेमी/प्रेमिका कल्पना में भी किसी अन्य के साथ अपने प्रियतम/प्रियतमा को एक सूत्र में बंधते नही स्वीकर कर सकते है।
किसी अपने ह्रदय प्रिय के महापरिनिर्वाण को स्वीकार कर लेना कोई सामान्य क्रिया नही हैं।मैं बहुत बड़ा जिगरा रखने वाला होकर भी इस सत्य से बहुत डरता हूँ।क्योंकि ऐसे सत्य आत्मा को कचोटते हैं। कलेजे को छलनी कर देते है।
मैं खुद चाहता हूँ कि ऐसी परिस्थितियों में सत्य को गूंगा बना दिया जाए,अगर सत्य गूंगा नही हो सकता हैं तो मुझे ही बहरा बना दिया जाए।
सादर प्रणाम।
🙏🙏🙏🙏🙏

©Durgesh Tiwari..9451125950 sdt

#citylight

Durgesh Tiwari..9451125950

sdt 185 #Quotes

read more
सुनो पण्डिताइन....
आपकी यादों के अगर सिक्के भी चलने लगे तो....
हम अमीरों की फ़ेहरिस्त में पहले पायदान पर होंगे।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 sdt 185

RJ Gumnam

GIS Awaeded #कविता

read more

Nasir Khan Khan

hlo gis

read more
 hlo gis

Durgesh Tiwari..9451125950

sdt 67 #Quotes

read more
मेरे जीवन मे तुम्हारी महत्ता इसलिए नही है कि तुम मुझे बहुत प्रेम करती हो अथवा बहुत सुंदर दिखती हो तुम....
बल्कि मेरें जीवन मे तुम्हारी महत्ता इसलिए हैं कि तुमने एक क्रूर और पाषाण ह्रदय में भी प्रेम के बीज का सृजन बहुत सहजता और सौम्यता से किया हैं।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 sdt 67

Durgesh Tiwari..9451125950

sdt 2 #ramleela

read more
जैसें मेरे गज़ल पर आज भी उसका अमीन हो।
या खुदा मेरें पैरों के नीचे मेरे हिस्से की जमीन हो।
तुम्हारे हुस्न-ए-अख़लाक़ की तासीर बता रही हैं जानां,
इस सादगी की चादर में कुड़ी तुम भी बहुत हसीन हो।
हां ये वही दुनिया है जहाँ हमारी हंसी गूँजती थी कभी,
आज किसको खोकर सनम तुम भी हुए गमगीन हो।
बस एक दाढ़ी और मूछ रखने की आदत को छोड़कर,
दुर्गेश तुम भी अब आदमी तो बहुत बेहतरीन हो।
सादर प्रणाम।
🙏🙏🙏🙏🙏

©Durgesh Tiwari..9451125950 sdt 2

#ramleela

Durgesh Tiwari..9451125950

#silhouette sdt 142

read more
मैं हर किसी के बारे में सोचता भी नही।
जाने वालो को तो कभी रोकता भी नही।
तुमको अपना समझकर पूछा हैं हालचाल,
वरना ये सवाल मैं हर किसी से पूछता भी नही।
तुमसे उम्मीदें तेरे अपनेपन से थी वरना,
हर किसी से इस क़दर मैं रूठता भी नही।
निगाहें ठहरी थी तेरे होंठों पर इत्तेफाक से,
बहरहाल ध्यान से तो मैं हूरो को देखता भी नही।
तुमको हमदर्द समझकर सुनाया हैं दर्द अपना,
ऐरे-गैरे से तो मैं अपना राज खोलता भी नही।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #silhouette sdt 142

Durgesh Tiwari..9451125950

#Hindidiwas sdt..whd ...

read more
विश्व हिंदी दिवस की मंगलकामनाओं के साथ...

ये हिंदी भाग्य विधाता है।
इन 52 वर्णो की माता है।
वही तो आनंदमय है बस,
जो इसे ओढ़ता बिछाता है।
इसकी महिमा ऐसी है कि,
अंधे को कृष्ण सुहाता है।
घनानन्द के बिछड़े साथी से,
52 वर्ण ही मेल कराता है।
देखो इसके वर्ण विन्यास को,
ये दुनिया का सैर कराता है।
बैठ जाऊं मै जो मित्रो में तो,
मेरी हिंदी मां ही मेरी त्राता है,
जो शिव का मात्र पुजारी है मां,
वो भी नतमस्तक हो जाता है।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 #Hindidiwas sdt..whd ...

Durgesh Tiwari..9451125950

#Ambedkar sdt 23

read more
I want our India...  बंदूक से ज़्यादा विचार घातक होते हैं.....
बंदूक देना आसान है किन्तु बुद्धि देना कठिन।

~ डॉ. भीमराव अम्बेडकर

©Durgesh Tiwari..9451125950 #Ambedkar sdt 23
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile