Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कब सुधरेगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कब सुधरेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कब सुधरेगी.

    LatestPopularVideo

Babita Singh

कभी सोचते हैं हम सब भूल के आगे बढ़ते हैं हम कही फिर ना जाने क्या गम सताती है हमें परेशानियां खत्म नहीं होती कभी हालते कब सुधरेगी अपनी इन्तज #Poetry

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations कैसे करे दूर तनाव को जब  दूर तक कोई रास्ता ना मिले इसे
 इसे समझने के लिए कोई सच्चा हमसफ़र ना मिले  , 
 कौन जाने भला क्या है इस दिल में , इस अकेलेपन में भी मुझे अधूरापन ना लगे कई ✍️🫂💝

©Babita Singh कभी सोचते हैं हम सब भूल के आगे बढ़ते हैं हम कही फिर ना जाने क्या गम सताती है हमें परेशानियां खत्म नहीं होती कभी 
हालते कब सुधरेगी अपनी इन्तज

...

--------- आदत --------- पता नहीं कब सुधरेगी मेरी ये आदत पता नहीं कब बदलाव आएगा मुझमें पता नहीं कब सुधरूँगा मैं पता नहीं कब इंसानियत जागेगी

read more
आदत

Read full story in caption😍

👇👇 --------- आदत ---------

पता नहीं कब सुधरेगी मेरी ये आदत
पता नहीं कब बदलाव आएगा मुझमें

पता नहीं कब सुधरूँगा मैं
पता नहीं कब इंसानियत जागेगी

अशेष_शून्य

क्या हुआ .... सब ठीक तो है ....कुछ अशांत सी हो पूछते ही स्पर्श किया माथे को दाहिने हथेली उलट कर .... तुम्हें ज्वर है क्या अंतर्मन इतना क्य #hindiquotes #yqquotes #yqdidihindi #yqsahitya #travaling_soul #अशेष_शून्य

read more
"जीवन को नकारने 
वाली लाखों वजहों 
में से
 गर जीवन को "चुनने"
 की सिर्फ़ एक वजह हो
 मेरे लिए 
"तो वो तुम हो" : 
सिर्फ़ तुम ......!!"
       - Anjali Rai

( शेष अनुशीर्षक में ...) क्या हुआ ....
सब ठीक तो है ....कुछ अशांत सी हो 
पूछते ही स्पर्श किया माथे को दाहिने हथेली उलट कर .... तुम्हें ज्वर है क्या 
अंतर्मन इतना क्य

CpA.the.silent.feeling

वो क्या सुधरेगी मुझे #Chandar_Agrawal_Writer

read more
माना के उसके काबिल नहीं हूं मैं
क्यों की 
अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीता हूं मैं
वो क्या सुधरेगी मुझे 
मैं वो हूं जो दूसरों को सुधार दिया करता हूं

(#Chandar_Agrawal_Writer.) वो क्या सुधरेगी मुझे

Ek villain

#विषयों के संगम से सुधरेगी शिक्षा #Ride #Society

read more
ढाई वर्ष पूर्व जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति चर्चा में आई है उसमें भी विश्वविद्यालय स्तर की उच्च शिक्षा पर बहू विश्वविद्या अर्जित करने की वकालत की गई है इस लेख में भी उल्लेखनीय है कि सीपीएम वाणिज्य की तुलना में कला और मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक शास्त्रों के स्नातकों के लिए व्यवसाय और रोजगार के अवसर अपेक्षाकृत कम होते हैं वह भी आलेख किया गया है कि कोविड-19 के उपरांत हुए कॉल और मानविकी संकाय के संसाधनों में भारी कटौती होने से इन विषयों से जुड़े कार्यक्रम पाठ्यक्रम को और चुनौती झेलनी पड़ सकती है महामारी के दौरान किसानों ने पर्याप्त खाद्यान्न फल साग सब्जी और दूध आदि उपलब्ध कराएं और डॉक्टर ने जीवन रक्षा समुचित चिकित्सा और कोविड-19 दीदी के उपलब्ध कराए जो जीवन के लिए वरदान साबित हुए आश्चर्य की बात यह है कि इस आलेख में कृषि विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा पर कोई जिक्र नहीं है

©Ek villain #विषयों के संगम से सुधरेगी शिक्षा

#Ride

Raj Jaiswal

कब लिखेगे कब लिखेगे

read more
 कब लिखेगे कब लिखेगे

Saudagar Mastud

#Holi होली कब है, कब है होली, कब... #Poetry

read more

Priyanshu Mishra

कब कब देश को लूटोगे।।

read more
अब मैं बैठ नही सकता।
खुद को सीसे में देख नही सकता।
समाज यही हैं अपना,
जहां बेटियों को आज़ादी नही,
क्या ये देश की बर्बादी नही।
बैचैन कब तक रहू,
मैं अपनी गुहार किससे कहु,
माँ है, बेटी है, बेहेन है
वो अपनी
मैं इन दरिंदों को देख अब देख नही सकता।
फाँसी की बात, कम हैं अब
यहां सजाएं मौत कम हैं अब
इनका हस्सल ये कर जाओ
कि कोई देख न सके।
फिर इन जैसा कोई अपनी माँ बेटी बहनो 
पट बुरी क्या
अच्छी नज़रो भी फेक न सके।
बस हो गया अब 
तुम संकल्प लो
तुम प्रण लो
तुम अपने देश की इज़्ज़त बचाओ।। कब कब देश को लूटोगे।।

tasleem ansari meaning psychology expert

कब

read more
दीपावली हर साल आती है
लेकिन दिलवाली पता नहीं
कब आयगी 
real fact
writer tasleem कब

गौरव गोरखपुरी

अपनी नाकामयाबियों को छुपा कर
खुद से कहां तक - कब तक छिपोगे
कभी तो आइने से नजर मिल ही जाएगी
कितने कांच तोड़ोगे , कितने आइने लिपोगे

नकाब - मुखौटे सब घिस जाते है , सच्चाई चीज है ऐसी
फट कर जाल हो गई है उम्मीदें तुम्हारी
अब नए ख्वाब बुनो, 
अरे ! पुरानी यादें कितना सीलोगे

पुरानी यादें को दफन करो अब
नए ख्वाब जिंदा करो
अरे पत्थर तो पत्थर है
हीरा समझ कर कब तक घिसोगे

आखिर सच कड़वी क्यों लग रही है
कितने जबानो पर ताला लगाओगे
कितनो के मुंह सिलोगे
कितने मुंह की बात छिनोगे
#Poetic_Pandey #कब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile